इस तरह की रेट्रो ब्लाउज सिलवाए लगेगी गजब की फैशनेबुल

Retro Blouse Designs

Retro Blouse Designs

फैशन अपने आपको दोहराता रहता है। एक फैशन जाता है तो दूसरा आता है। थोड़ा बहुत स्टाइल में फर्क आता है और कुछ नहीं। अगर बीते दिनों की बात करे तो साड़ी फैशन बहुत ही जोरो से था। औरते साड़ी के साथ तरह- तरह की ब्लाउज पहनना पसंद करती थी। वे बॉलीवुड और टॉलीवूड की एक्ट्रेस को देखकर खुद को उनके जैसा बदलना चाहती थी।

अगर आप अपने मम्मी की पुरानी फोटो देखेंगे तो लगेगा की 80s की कोई हेरोइन हो। इस तरह फैशन आते और जाते रहते है। इसको ध्यान में रखते हुए कुछ तस्वीरें लेकर आये है जो आपको पुराने दिन में ले चलेगा।

रेट्रो ब्लाउज का जमाना फिर से आ चूका है अगर आपके पास एक भी रेट्रो ब्लाउज डिज़ाइन सेट नहीं है तो आप ट्रेंड से पीछे चल रही है। छवि फैशन ये तो होने ही नहीं देगा आपके साथ। इसलिए हमलोगो का प्रयास रहता है की आपको ट्रेंड के साथ लेकर चले।

फ्रिल साड़ी और फ्रिल्ल बांह वाली ब्लाउज

ये फैशन 80s में बहुत ट्रेंड कर रहा था। फिर से इसका ट्रेंड वापस आ गया है। अगर आपकी लम्बाई 5 फ़ीट से ज्यादा है तब ही फ्रिल्ल वाली साड़ी पहने। इससे आपका लुक निखार के आएगा। चॉइस आपकी है। लम्बी लड़कियों पे ही फ्रिल्ल साड़ी अच्छी लगती है।

Retro Blouse Designs

फ्लोरल हाल्टर नेक ब्लाउज

फ्लोरल हाल्टर ब्लाउज को जब 80s की पॉपुलर हेरोइन ने पहना तो सबने उनके इस लुक की तारीफ़ की। 2022 में भी ये फैशन जोरो से है। हाल्टर नेक ब्लाउज साड़ी के साथ मॉडर्न लुक देती है आप साड़ी में इस तरह का ब्लाउज पहने। देखने वाले की नजर एक बार आपकी तारीफ जरूर करेगी।

Retro Blouse Designs

स्लीवलेस ओरगामी ब्लाउज

इस ब्लाउज डिज़ाइन को ओरगामी डिज़ाइन से बनाया गया है। इसको बनाने में पहले पेपर का उपयोग हुआ है पहले पेपर कटिंग करके उसे कपड़े में ट्रेस किया गया है। अगर आप ऐसा ब्लाउज डिज़ाइन चाहते है तो बुटीक से ही बनाये। इस तरह की ब्लाउज बहुत फैंसी दीखती है।

Retro Blouse Designs

पीटर पैन कालर वाली ब्लाउज

पीटर पैन कलर ब्लाउज सच में बहुत ही आकर्षक होती है। अगर आपको रेट्रो लुक पाना है वो भी आसानी से। नीचे का पीटर पैन कालर ब्लाउज देखे। ब्लाउज सिंपल है पीटर पेन कालर की ये नेकलेस है जिसे ऊपर से पहना गया है। आप भी कुछ ऐसा डिज़ाइन सिलवा सकते है।

Retro Blouse Designs

Retro Blouse Designs

Retro Blouse Designs

 

ट्रांसपेरेंट फुल स्लीव ब्लाउज

80s की एक्ट्रेस जब भी साड़ी पहनते थे तो देखने वाले की नजर वही थम जाती थी। उनेक स्टाइल की तारीफ़ होती थी। लड़किया उनके स्टाइल को अपनाना चाहती थी। इस ब्लाउज डिज़ाइन को देखे। नेट स्लीव का फैशन आज भी है। इस तरह की ब्लाउज लोग आज भी पसंद करते है।

retro blouse design

वि कट ब्लाउज

मधुबाला बॉलीवुड की सबसे सुन्दर एक्ट्रेस थी। उनका स्टाइल और सुंदरता सबको पसंद था। इस ब्लाउज को देखे ये v-neck बॉटनेक ब्लाउज है बहुत सिंपल है पर एक मॉडर्न लुक दे रहा है। ऐसा कुछ आप अपने लिये भी बनवा सकते है।

retro blouse design

चलिए जानते है किस किस तरह की रेट्रो ब्लाउज डिज़ाइन आजकल खूब चलन में है। इन ब्लाउज की खासियत यह है की ये आपके पुरे लुक को चेंज कर देगी और आप किसी हेरोइन से कम नहीं दिखेंगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *