साड़ी के साथ किस तरह का ब्लाउज स्टाइल कर रही है महिलाएँ 2022 में

how to style blouse with saree

How to style blouse with saree

साड़ी आजकल एक सबसे स्टाइलिश इंडियन वियर बन गया है। साड़ी को स्टाइलिश बनाने में ब्लाउज का बहुत बड़ा हाथ है। कुछ ब्लाउज डिज़ाइन पुराने स्टाइल के है तो कुछ बिलकुल नए अंदाज़ के। तो देर किस बात की देखते है कैसा स्टाइल आप अपना सकती है।

ब्लाउज का ट्रेंड आता है और जाता है इसलिए आप अपने वार्डरॉब में ब्लाउज के लिये एक अलग से कार्नर बनाये जहाँ आप ब्लाउज को ही रखे। हेंगर में सजा के रखे ताकि वो सालो साल चले।

स्लीवलेस  रेट्रो बॉलीवुड स्टाइल ब्लाउज

इस तरह की स्लीवलेस ब्लाउज को शिफॉन या नेट की साड़ी के साथ पहने एक क्लासी लुक आएगा। पुराने जवान की बॉलीवुड अभिनेत्रीओ को आपने देखा होगा वो छोटे साइज की स्लीवलेस ब्लाउज पहनती थी। वो फैशन फिर से वापस आया है।

how to style blouse with saree

फुल स्लीव टर्टल नेक क्रॉप टॉप

आजकल लोग क्रॉप टॉप को भी ब्लाउज के तौर पे पहन रहे है इस तरह की टर्टल नेक फुल स्लीव ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश लुक देती है साड़ी के साथ । इस तरह के क्रॉप टॉप को आप DIY कर सकती है इससे ये आपके साड़ी के साथ पहनने लायक हो जाएगा ।

stylish blouse design

पतली स्लीव क्लोज नेक क्रॉप टॉप

ये भी लॉन्ग क्रॉप टॉप ब्लाउज है जो आप जीन्स और साड़ी दोनों के साथ पहन सकती है। इस तरह की लॉन्ग क्रॉप टॉप को पिन से टक कर छोटा कर ले और फिर ब्लाउज के साथ पहने या फिर क्रॉप टॉप DIY कर ले। सच में ये आप पर खूब अच्छी लगेगी। स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करे।

how to style blouse with saree

सिंपल क्लोज नेक 3/4th स्लीव ब्लाउज

इस तरह की ब्लाउज सिल्क साड़ी के साथ गजब का खूबसूरत लुक दे रही है इसके साथ डेंगल झुमका पहने। ब्लाउज के साथ हैरबंद का कॉम्बिनेशन फिर से आया है तो एक बार खूबसूरत हैडबैंड के साथ अपने साड़ी को टीम करे।

how to style blouse with saree

ऑफ शोल्डर नेक ब्लाउज

क्या क्लासी लुक देती है साड़ी इस तरह की स्टाइलिश हाल्टर ब्लाउज सिल्क साड़ी के साथ। सिल्क साड़ी में सबसे अलग और फैशनेबुल लुक चाहिए तो इस तरह की ऑफ शोल्डर ब्लाउज आपके लिये ही है। आपके बाल अगर छोटे है तो ये पैटर्न खूब सजेगा।

how to style blouse with saree

नूडल स्ट्रिप ब्लाउज

अगर घर में कोई पाबन्दी नहीं और आपको चाहिए एक बोल्ड लुक तो इस स्टाइल को एक बार जरूर आजमाए। नूडल स्ट्रिप ब्लाउज को पहनने के लिये हाथो का वैक्स करना न भूले मॉइस्चर से मॉइस्ट करे ताकि आप ऊपर से लेकर निचे तक खूबसूरत दिखे।

how to style blouse with saree

हाल्टर ब्लाउज

इस तरह की स्टाइलिश हाल्टर ब्लाउज तो हर कोई पहन ही सकता है। हाल्टर ब्लाउज कई तरह की होती है अगर ज्यादा बोल्ड स्टाइल नहीं पसंद तो इस तरह का हाल्टर पैटर्न आप अपने लिये बना सकती है ये देखने में बहुत ही ट्रेंडी लगता है। तो सोचना कैसा एक ऐसा पैटर्न जरूर रखे।

how to style blouse with saree

स्टाइलिश बेल्ल स्लीव ब्लाउज

एक जबर्दश्त कॉम्बिनेशन बनता है साड़ी अगर प्लेन हो तो फ्लोरल ब्लाउज कॉम्बिनेशन एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन दे सकता है इस तरह की पैटर्न आजकल खूब ट्रेंड कर रही है। आप अपने लिये ब्लाउज में किसी भी ट्रेंड को आजमा सकते है। ब्लाउज को ट्रेंडी बनाये।

how to style blouse with saree

जानिये किस तरह की ब्लाउज का ट्रेंड चल रहा है 2022 में जिसमे आप लग सकती है एक स्टाइलिश बेब। तो सोच क्या रही है एक बार जरूर देखे। ब्लाउज डिज़ाइन की ढेरो वैरायटी है आप कौन सा डिज़ाइन पसंद करती है वो आपके शरीर और चॉइस पे निर्भर करता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *