रेड साड़ी के साथ किस तरह की ब्लाउज स्टाइल करे की रेड हॉट दिखे

How to Style Blouses in Red Saree

How to Style Blouses with Red Saree

रेड साड़ी में अगर रेड हॉट दिखना है तो ब्लाउज को थोड़ा स्टाइलिश रखना ही पड़ेगा। रेड साड़ी सबको बहुत पसंद है खास कर प्लेन रेड। तो चलो जानते है कैसे स्टाइल करे रेड साड़ी को ब्लाउज के साथ।

रेड साड़ी के साथ आप रेड ब्लाउज, ब्लैक ब्लाउज, ग्रीन ब्लाउज और अभी कई तरह के कलर की ब्लाउज पहन सकते है स्टाइल को एक्सपेरिमेंट करना सीखे आप जितना एक्सपेरिमेंट करेंगी स्टाइल उतना एनहान्स होगा। आपके स्टाइल को लोग कॉपी करना चाहेंगे।

पारदर्शी रेड ब्लाउज रेड साड़ी के साथ

काफी मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक के लिये जिसमे आप लेंगागी अप्सरा! सच में अगर रेड साड़ी नेट की है तो इस तरह का ब्लाउज ही सिलवाए उसके साथ ये स्टाइल यूनिक और काफी दिलकश है

How to Style Blouses in Red Saree

 

नेट साड़ी ही नहीं बल्कि शिफॉन और जारजट साड़ी के साथ भी इस तरह का ही ब्लाउज सिलवाए। कुछ नेट स्टाइल वाली फीलिंग सच में ब्लाउज को स्पेशल बना देती है और आपको और भी ज्यादा अट्रैक्टिव। एक बार ये स्टाइल अपना के तो देखे।

How to Style Blouses in Red Saree

ब्लैक ब्लाउज रेड साड़ी

क्या गजब का कॉम्बिनेशन है। अगर पार्टी के लिये लुक चाहिए तो ब्लैक सीक्वेंस ब्लाउज और डे पार्टी के लिये ब्लैक सिल्क। ब्लैक सीक्वेंस फैब्रिक ज्यादा महंगी नहीं आती रेडी मेड ब्लैक क्रॉप टॉप भी आप चुन सकते है रेड साड़ी के साथ पहनने के लिये। अपने स्टाइल को बेहतरीन बनाये।

How to Style Blouses in Red Saree

 

अगर थोड़ा देशी लुक चाहिए या साउथ वाला टच तो इस तरह का मैचिंग बॉर्डर आप अपने ब्लैक ब्लाउज के साथ पहन सकती है गजब की सुन्दर दिखेंगी आप।

How to Style Blouses in Red Saree

फुल स्लीव ब्लाउज रेड साड़ी

ये कॉम्बिनेशन रॉयल लुक देता है। एक बार जरूर आजमाए। कई बार अपने टॉलीवूड और बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को देखा होगा फुल स्लीव ब्लाउज में वे इस तरह का पैटर्न किसी रॉयल इवेंट पे पहनती है डिज़ाइनर जानते है कि ऐसा पैटर्न बहुत ही खूबसूरत होता है खास मौके पर।

How to Style Blouses in Red Saree

बेल्ट वाली ब्लाउज और रेड साड़ी

अगर आपकी कमर है पतली तो ये कॉम्बिनेशन जरूर आजमाए। पतली कमर में सिल्वर या गोल्डन या फिर ब्लैक कलर की बेल्ट खूब जचती है इस तरह का कॉम्बिनेशन शादी और त्योहारों में पहना जा सकता है। आप लगेगी स्टाइलिश तो देर किस बात की।

How to Style Blouses in Red Saree

वर्क वाली क्लोज नेक ब्लाउज रेड साड़ी

थोड़ा साउथ टच डालना है अपने लुक में तो ये कॉम्बिनेशन सही रहेगा। क्लोज नेक पैटर्न जिसमे थोड़ा वर्क हो और बाजु में भी थोड़ा वर्क हो तो ये एक सही चॉइस है खास मौको में पहनने के लिये। तो सोचना कैसा। एक बार ये फैशन अपने लिये भी आजमाए।

How to Style Blouses in Red Saree

पफ वाली ब्लाउज रेड साड़ी

ये रेट्रो फैशन फिर से वापस आ रहा है तो इसे जरूर आजमाए। रेट्रो ब्लाउज में पफ स्लीव काफी पुराना ट्रेंड है ये ट्रेंड कभी जा ही नहीं सकता तो फिर क्या है एक बार इस ट्रेंड को अपने लिये जरूर अपनाये। क्या पता आप पर खूब सजे ये स्टाइल।

How to Style Blouses in Red Saree

 

रेड साड़ी के साथ दिखना चाहती है बेहतरीन तो इन ब्लाउज डिज़ाइन को एक बार जरूर आजमाए। आपके स्टाइल को ये दोगुना कर देगी। रेड साड़ी में लगे अप्सरा से कम नहीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *