खूबसूरत महीन एम्ब्रायडरी साउथ इंडियन ब्लाउज बाजु डिज़ाइन

South Indian Sleeve Design for Blouses

South Indian Sleeve Design for Blouses

अगर आप साउथ हैवी एम्ब्रायडरी वर्क ब्लाउज की सौखीन है तो ये पोस्ट आपके लिये है। इन ब्लाउज की एम्ब्रायडरी को आरी वर्क कहते है। इसे आप सुई धागे से भी बना सकते है। फैब्रिक ग्लू का उपयोग तक़रीबन हर समय होता है। देखने में ये बहुत ही ज्यादा महीन वर्क लगती है पर बनाने में बहुत ही आसान है।

आरी वर्क की खासियत यह होती है की डिज़ाइन बहुत भरी भरकम लगता है पर इस बनाना बहुत ही आसान है। डिज़ाइन बनाने के लिये आपको स्पेशल सुई वाली तकनीक जानने की जरूरत नहीं। नार्मल सुई धागे से भी बनाया जा सकता है ये डिज़ाइन।

ये झुमका स्टाइल वाली बाजु वर्क 2022 में काफी ट्रेंड कर रही है। आप अपने लिये इस तरह का खूबसूरत वर्क बाजु में या ब्लाउज के बैक में भी दिलवा सकते है। क्रिएटिव होना आपके हाथ में है। तो पीछे क्यों रहे स्टाइल में।

South Indian Sleeve Design for Blouses

South Indian Sleeve Design for Blouses

 

मोती और शुगर बीड्स से बने ये बाजु लग रहे है न ख़ास। ये हर दुल्हन को बनाते है खास। आपको स्टाइल कैसे रेडी करना है वो सोचना नहीं है क्योकि छवि फैशन है आपकी मदद के लिये हमेशा रेडी।

South Indian Sleeve Design for Blouses

 

इस तरह की पफ स्लीव का पैटर्न कभी पुराना नहीं हो सकता। साउथ में ये फैशन शदियों से चला आ रहा है पफ ब्लाउज में थोड़ा बदलाव लाना है तो स्लीव की बॉर्डर में थोड़ी कारीगरी करवा दे। इस तरह ब्लाउज की शोभा दोगुनी हो जाएगी। आप रेडीमेड बॉर्डर लगा सकते है जो मैच करे या फिर गोल्डन बॉर्डर लगा दे जो सबके साथ अच्छा लगता है।

South Indian Sleeve Design for Blouses

 

इस पैटर्न में ब्लाउज पफ को थोड़ा और भी ज्यादा सजाया गया है कॉइन वाली बॉर्डर मिलती है बाजार में हाफ मीटर में दोनों बाजु में लग जायेगी और ब्लाउज बन जायेगा पार्टी रेडी। तो सोचना कैसा।

South Indian Sleeve Design for Blouses

 

दुल्हन की साड़ी से लेकर ब्लाउज भी खास होनी चाहिए। इस ब्लाउज पैटर्न को देखे कितना महीन आरी वर्क किया गया है गले के पैटर्न को भी आरी वर्क से सजाया गया है जो इस ब्लाउज को सबसे हट कर लुक दे रहा है।

South Indian Sleeve Design for Blouses

 

शुगर बीड्स से कुछ इस तरह अपने ब्लाउज के बाजू को सजाये। देखने में बाजु बहुत सिंपल है पर लग रही है ख़ास। शादियों में इस तरह की ब्लाउज को आप पहन सकते है।

South Indian Sleeve Design for Blouses

महिन आरी वर्क ब्यूटीफुल साउथ इंडियन ब्लाउज बाजु डिज़ाइन जो आप अपने लिये भी बनवा सकती है तो देर किस बात की एक नजर इन स्लीव डिज़ाइन पर डाले।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *