The Chhavi
Latest Sleeve Designs

खूबसूरत स्लीव डिज़ाइन एम्ब्रायडरी वर्क जो बनाना है बेहद आसान

Beautiful Blouse Sleeve Designs

Beautiful Blouse Sleeve Designs

ब्लाउज की स्लीव की बात करे तो आप तरह तरह के पैटर्न बना सकते है जैसे की पफ पैटर्न, कोल्ड शोल्डर, लेग मटन स्लीव, बेल्ल स्लीव और भी बहुत सारे। अगर स्लीव का डिज़ाइन सिंपल रखना है तो आप उसमे एम्ब्रायडरी कर सकते है। आरी वर्क का नाम आज कौन नहीं जानता। आरी वर्क साउथ एशिया का सबसे प्रसिद्ध एम्ब्रायडरी वर्क पैटर्न है।

आरी वर्क की खासियत है की ये कैसे भी बनायी जा सकती है। मतलब आप आरी वर्क सुई और धागे से बना सकते है और आरी वर्क नीडल से भी। इस एम्ब्रायडरी में शुगर बीड्स, कुंदन, और तरह के एम्ब्रायडरी मटेरियल का प्रयोग होता है। इसकी खासियत यह है की देखने में ये पैटर्न लगता है बहुत ही ज्यादा कठिन पर बनाना उतना ही आसान है इसे।

आरी वर्क साउथ की ब्लाउज की शान है। कोई भी सिल्क प्लेन साड़ी को सुन्दर बनाने के लिये उसके ब्लाउज में आरी वर्क का प्रयोग आम है। दुल्हन की आरी वर्क डिज़ाइन में एक महीने से भी ज्यादा वक्त लग सकता है क्योकि डिज़ाइन को जितना हैवी बनाते है साड़ी उतनी ही खूबसूरत लगती है। ज्यादा हैवी वर्क ब्लाउज का मतलब है की ये पैटर्न दुल्हन के लिये ही बनाया गया है।

आरी वर्क डिज़ाइन अगर हल्का है तो ये ब्लाउज गेस्ट के लिये बने है जो शादी में शामिल होने के लिये आये है। ज्यादातर डिज़ाइन गले में, बैक में और बाजु में दी जाती है। बाजू को खूबसूरत बनाने में महिलाये ज्यादा जोर देती है क्योकि यही डिज़ाइन ज्यादा नजर आता है।

Beautiful Blouse Sleeve Designs

 

Beautiful Blouse Sleeve Designs

 

Beautiful Blouse Sleeve Designs

आरी वर्क की ब्लाउज को हमेशा लॉड्री वाश में देना चाहिए। ताकि इसकी सुंदरता बरकार रहे। हमेशा अच्छी क्वालिटी का बीड्स और एम्ब्रायडरी मटेरियल चुने जिससे की डिज़ाइन भी अच्छा दिखे और इसका कलर फेड न हो। इस तरह की ब्लाउज को आपको पॉलीथीन में रखे ताकि बीड्स में ज्यादा हवा और मॉइस्चर न लगे और वो सालो साल चमचमाती रहे।

Beautiful Blouse Sleeve Designs

Beautiful Blouse Sleeve Designs

 

Beautiful Blouse Sleeve Designs

 

beautiful blouse sleeve designबेहद ही मनमोहक ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन जो आप कम दामों में बनवा सकती है या फिर खुद ही बना सकती है। अपने ब्लाउज को बनाये खुबशुरत इन डिज़ाइन के साथ।

Related posts

10 से भी ज्यादा स्टाइलिश कोल्ड शोल्डर स्लीव डिज़ाइन आपके ब्लाउज के लिये

Editor

छोटे बाजु के बेहतरीन ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन अभी देखे

Editor

इस बार 7 जबर्दश्त ब्लाउज बाजू डिज़ाइन जो लगे सबसे अलग

Editor