The Chhavi
Latest Blouse Design

9- स्टाइलिश फ्रंट ब्लाउज गला डिज़ाइन जिसमे मॉडर्न दिखे साड़ी में

stylish front blouse gla

Blouse Front Neck Design 2022

ब्लाउज फ्रंट नेक डिज़ाइन ऐसा होना चाहिए की आप साड़ी में भी सब पर इम्प्रैशन जमा सके। तो आखिर किस किस तरह से आप अपने ब्लाउज के फ्रंट गला को डिज़ाइन करवा सकती है चलिए जानते है।

ब्लाउज बैक नेक डिज़ाइन जितना जरूरी है उतना ही फ्रंट नेक डिज़ाइन। ब्लाउज फ्रंट नेक डिज़ाइन बहुत प्रकार के होते है। जैसे की चोली ब्लाउज, प्रिंसेस कट ब्लाउज, थ्री कट ब्लाउज, वन डार्ट ब्लाउज और भी बहुत सारे वैरायटी है जो हमलोग जानते है।

ब्लाउज फ्रंट नेक डिज़ाइन को काटने का तरीका सबको नहीं आता है क्योकि इसमें फिटिंग का बहुत बड़ा खेल है। अगर फिटिंग अच्छी नहीं आएगी तो ब्लाउज अच्छा नहीं लगेगा। ब्लाउज में अगर फिटिंग नहीं आती है तो फ्रंट लुक बिगड़ जाता है। चलिए जानते है की आप कितने तरीके से ब्लाउज को सिलवा सकते है जिससे की फ्रंट ब्लाउज डिज़ाइन बने खूबसूरत।

चोली कट ब्लाउज फ्रंट डिज़ाइन

चोली स्टाइल वाली ब्लाउज का ट्रेंड बहुत जमाने से है ये ब्लाउज में फिटिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए। अगर चोली का साइज छोटा हो गया तो पूरा ब्लाउज ही बिगड़ सकता है। इसके बाद आप सोच ही नहीं सकते है की वो ठीक होगा। इसलिए साइज का ध्यान रखे। एक्सपर्ट टेलर से ही इस ब्लाउज को बनवाये।

Stylish front neck blouse designs

कालर वाली स्टाइलिश ब्लाउज

ये कालर वाली ब्लाउज आजकल ट्रेंड में है। इस तरह की ब्लाउज में आप साड़ी का पल्ला पूरा ढाका हुआ न लेकर थोड़ा लूज रखे इससे ब्लाउज का डिज़ाइन दिखेगा और लुक भी अच्छा लगेगा। अपने ब्लाउज डिज़ाइन में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करे इससे आपका फैशन खूब निखार के आएगा।

Stylish front neck blouse designs

हाल्टर नेक फ्रंट नेक ( एक बेहद आकर्षक लुक के लिये )

हाल्टर नेक ब्लाउज की बात ही कुछ अलग है इस तरह की ब्लाउज में आपका पीछे का गला डिज़ाइन पूरा ओपन हो सकता है। इस तरह का ब्लाउज तभी सिलाये जब आप पतली हो। मतलब ये पतली महिला पे ही अच्छा लगता है। इस तरह की स्टाइल को कैर्री करने के लिये आपके पास कॉंफिडेंट होना चाहिए।

Stylish front neck blouse designs

ट्रांसपेरेंट बैन्ड नेक डिज़ाइन

बैंड नेक गला डिज़ाइन साड़ी के साथ बहुत ही सुन्दर लगती है। आप में से कुछ ही महिलाओ ने इस स्टाइलिश ब्लाउज को पहना होगा। अगर आप बैंड नेक ब्लाउज सिला रहे है तो शीर पैटर्न बनाये। इस तरह की ब्लाउज नेक डिज़ाइन बहुत ज्यादा ही फैशनेबुल दीखती है।

Stylish front neck blouse designs

फ्रंट टाई वाली ब्लाउज

इस तरह की फ्रंट टाई वाली ब्लाउज आपने अभी तक नहीं पहनी तो एक बार जरूर पहने। इस तरह की ब्लाउज किसी पार्टी फंक्शन में पहनने के लिये बिलकुल सही है। इसमें आप बाकि से सबसे अलग दिखेंगे। इस ब्लाउज को बुटीक में ही बनवाये क्योकि फिटिंग अच्छी आनी चाहिए।

Stylish front neck blouse designs

आकर्षक फ्रंट ब्लाउज कट

क्या आप दो तरह की मॉडर्न स्टाइलिश नेक डिज़ाइन अपने ब्लाउज में बनवाना चाहते है तो इस डिज़ाइन को अपने मोबाइल में सेव कर ले। देखने में ये डिज़ाइन बहुत ही सिंपल लग रहा होगा। हां ये सिंपल डिज़ाइन ही है। इसकी कटिंग के लिये पेपर का उपयोग हुआ है। फिर पेपर से ट्रेसिंग कर इतना खूबसूरत ब्लाउज बनाया गया है।

Stylish front neck blouse designs

ब्लाउज फ्रंट गला डिज़ाइन जिसमे आप साड़ी में लगे बेहद स्टाइलिश और लोग एक बार तारीफ तो जरूर करे आपकी। अभी देखे 2022 ब्लाउज फ्रंट नेक डिज़ाइन।

Related posts

स्टैंड कालर की 10 स्टाइलिश ब्लाउज नेक डिज़ाइन मिस न करे

Editor

25+ Latest Back Side Potli Button Blouse Design

Pushpa Nayak

45+ Latest Saree Blouse Designs 2023

Pushpa Nayak