नेट की ब्लाउज डिज़ाइन जो आपको बनाये फैशनेबुल

Fashionable Net Blouse Design

Fashionable Net Blouse Design

अगर साड़ी के साथ स्टाइल को ऐड करना है तो नेट ब्लाउज के साथ साड़ी को पहने। इतने छोटे से बदलाव से ही आप स्टाइलिश नजर आने लगेगी। नेट ब्लाउज आजकल का सबसे हॉटेस्ट ट्रेंड है।

नेट ब्लाउज में बहुत सी वैरायटी है आप बहुत सी डिज़ाइन को अपना सकते है। नेट ब्लाउज के साथ आपने बालो को खुला रखे। वन साइड में बालो को रखे इस तरह से आपने स्टाइल को आप एनहान्स का सकते है। नेट ब्लाउज वैरायटी को ध्यान में रखते हुए छवि फैशन आपके लिये कुछ चुनिंदा डिज़ाइन लेकर आया है जिसे आप अपना सकते है।

नेट ब्लाउज का मतलब नेट का ही कपड़ा नहीं होता है ये वो फैब्रिक है जिसमे नेट, शिफॉन, जारजट, और कोई भी पारदर्शी कपड़ा आ सकता है जैसे की तसर सिल्क और ऑर्गेंजा। नेट फैब्रिक को किसी भी तरह से ऐड कर सकते है ब्लाउज में। या तो पूरा बैक में दे सकते है या फिर केवल फ्रंट में। डिज़ाइन इंस्पिरेशन लेने के लिये छवि फैशन आते रहे।

फ्रंट और बैक नेट ब्लाउज पैटर्न 

इस नेट ब्लाउज पैटर्न को देखे। इसमें आगे के साइड और पीछे के साइड, दोनों ही जगह नेट का इस्तमाल बड़े ही खूबसूरती के साथ हुआ है। भले ही नेट का पैटर्न बहुत आम हो पर ये ब्लाउज को स्टाइलिश बना रही है। आप भी इस तरह का मॉडर्न ब्लाउज पैटर्न बना सकते है।

Fashionable Net Blouse Designकंट्रास्ट नेट फ्रंट एंड बैक पैटर्न

इस ब्लाउज के पैटर्न को देखे। इसमें कंट्रास्ट कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है आप भी ऐसा तब कर सकते है अगर आपकी साड़ी दो कलर की हो। इस तरह से नई पैटर्न ब्लाउज डिज़ाइन बनवाये और फैशनेबुल दिखे बिना ज्यादा मेहनत के।

Fashionable Net Blouse Designस्वीटहार्ट नेक पैटर्न

डिज़ाइनर ब्लाउज की बात करे तो इस तरह का ब्लाउज पैटर्न आप अपने लिये बना सकते है। ये ऑफ शोल्डर डिज़ाइन आपको मिनटों में मॉडर्न लुक देगा। साड़ी जिस कलर की हो उसी कलर का शिफॉन फैब्रिक ले। ध्यान रहे शिफॉन फैब्रिक अच्छे क्वालिटी का हो।

Fashionable Net Blouse Designलेहंगा ऑफ शोल्डर पैटर्न ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज पैटर्न लहंगे के साथ बहुत ही खूसूरत कॉम्बिनेशन बनता है। इसमें आपको सही नाप की जरूरत है इसलिए रेडीमेड ब्लाउज न ले। दरजी से सिलवाए एक खूबसूरत ब्लाउज पैटर्न।

Fashionable Net Blouse Designफ्रंट नेट ब्लाउज पैटर्न

अगर ब्लाउज डिज़ाइन का फ्रंट गहरा हो तो इस तरह का खूबसूरत पैटर्न दिया जा सकता है। इससे आप लगेंगे बेहद ही खूबसूरत। इस तरह के पैटर्न में नेट थोड़ा अलग और डिज़ाइन दार वाला ही रखे। इससे एक कवरेज मिलेगा और क्लीवेज नहीं दिखेगा।

Fashionable Net Blouse Design

Fashionable Net Blouse Designनेट कपड़े की फैशनेबुल ब्लाउज डिज़ाइन जो आजकल खूब ट्रेंड में है अगर अभी तक सिलवाया नहीं तो फैशन ट्रेंड में आप कही पीछे न रह जाये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *