ट्रेडिशनल ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो बनाना है आसान और दीखते है आकर्षक

Traditional Blouse Back Design
ट्रेडिशनल ब्लाउज बैक डिज़ाइन की बात करे तो पैठनी ब्लाउज डिज़ाइन बहुत ही फेमस है तो देर किस बात की है इनमे से कोई एक ब्लाउज बैक डिज़ाइन अपने लिये भी पसंद करे। पैठनी ब्लाउज सिंपल होती है पर देखने में बहुत आकर्षक अक्सर महिलाएं पैठनी सिल्क साड़ी शादियों में पहनती है ये साड़ी बहुत ही महंगी होती है जिसमे कारीगरी का खूबसूरत नमूना देखने को मिलता है।
तो अगर आपको भी पैठनी ब्लाउज बहुत पसंद है तो ये ब्लाउज बैक डिज़ाइन आईडिया शायद आपको बहुत पसंद आये।
बॉर्डर वाली पैठनी ब्लाउज बैक
ये बॉर्डर वाली पैठनी ब्लाउज बैक कोई भी दरजी भैया बना सकते है इस ब्लाउज की खासियत यह है की इसमें ज्यादा हाथ वर्क नहीं है तो बनाना भी बहुत आसान है। बॉर्डर का क्या खूबसूरती से इस्तमाल हुआ है।
इस ब्लाउज में भी बॉर्डर को बड़ी खूबसूरत ढंग से बर्फी के शेप में लगाया गया है इस डिज़ाइन को अपने टेलर भैया को दिखाए वो जरूर ही कॉपी कर लेंगे इस आईडिया को और आपका मनपसंद ब्लाउज बैक डिज़ाइन बनकर रेडी हो जायेगा।
आजकल कड़ी स्टाइल वाली ब्लाउज बहुत ट्रेंड कर रही है मॉडर्न दुलहनियो को भी ये स्टाइल खूब भा रही है। अगर अपने अभी तक इस डिज़ाइन को नहीं बनवाया तो कब बनाएंगे। एक तो ऐसा मनमहोक ब्लाउज बैक होना ही चाहिए आपके पास।

इस ब्लाउज के बैक की खासियत ये खूबसूरत फूल डिज़ाइन है जिसे खूबसूरत लेस से सजाया गया है। बाजार में तरह- तरह की लेस उपलब्ध है आप कोई सा भी स्टाइलिश लेस लगा सकते है जो आपके ब्लाउज बैक की शोभा को बढ़ा सकता है।
नग वाली ये ब्लाउज स्लीव और बैक को देखे इसके बैक को बनाने के लिये वेल्डिंग वाली हॉट रोड का उपयोग हुआ है देखने में ये काफी आसान लग रहा होगा पर इतना भी आसान नहीं है इसे बनाना।
इस ब्लाउज में बड़ी खूबसूरती से पोम पोम का उपयोग हुआ है जो आपके ब्लाउज डिज़ाइन को बेहतरीन बना सकता है। इसमें हुक लगी हुई है जो आप पहनने के समय हटा सकती है। लग रही है न स्टाइलिश। क्या कहती है आप?

ट्रेडिशनल ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो बनाने के बाद बहुत ही खूबसूरत लगते है। तो इन ब्लाउज डिज़ाइन को एक बार जरूर अपनाये अपने लिये। ट्रेडिशनल ब्लाउज में कलाकारी की कोई सिमा नहीं है आप किस तरह अपने ब्लाउज को सजाते है उसके लिये आईडिया की कमी न हो ये हमारा प्रयास रहता है। तो इस तरह की ट्रेडिशनल ब्लाउज से अपने ब्लाउज डिज़ाइन को निखरे।