10 से भी ज्यादा स्टाइलिश कोल्ड शोल्डर स्लीव डिज़ाइन आपके ब्लाउज के लिये

Cold Shoulder Sleeve Design 2022

Cold Shoulder Sleeve Design 2022

किसको किसको कोल्ड शोल्डर स्लीव ब्लाउज डिज़ाइन पसंद है। ये बहुत ही फैशनेबुल स्लीव डिज़ाइन है। अगर आप बेसिक कोल्ड शोल्डर स्लीव बनाना जानते है तो कोई भी स्टाइलिश कोल्ड स्लीव आसानी से बना सकते है। या फिर आपका टेलर इसे आपके लिये रेडी कर सकता है।

कोल्ड शोल्डर स्लीव ब्लाउज उनके लिये एक अच्छा विकल्प है जो स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहते है। ये उनके लिये भी एक अच्छा ऑप्शन है जो स्लीवलेस तो पहनना चाहते है पर कम्फर्टेबले फील नहीं करते। कोल्ड स्लीव की कई वैरायटी होती है इसमें भी आपार सम्भावनाये है स्लीव डिज़ाइन को स्टाइलिश और अलग बनाने के। अगर आपको आईडिया नहीं है तो छवि फैशन आपकी मदद करने के लिये हमेशा रेडी है।

मोतियों से सजी कोल्ड स्लीव डिज़ाइन 

इस कोल्ड स्लीव डिज़ाइन को देखे ब्लाउज बहुत सिंपल है पर स्लीव का डिज़ाइन जबर्दश्त है जिसके कारण पूरा लुक ही स्टाइलिश लग रहा है। आप ये बात तो जरूर मानती होंगी अब की स्लीव जीतना अट्रैक्टिव दिखेगा आप उतने ही अट्रैक्टिव दिखेंगे। इस तरह से ब्लाउज के स्लीव को आप बना सकते है।

Cold Shoulder Sleeve Design 2022

लेस से सजी कोल्ड स्लीव डिज़ाइन

अपने ब्लाउज स्लीव को कुछ इस तरह से लेस से सजाये। इस तरह से दो फायदे है एक तो सिलाई नहीं दिखेगी और डिज़ाइन भी सुन्दर लगेगा। बाजार में तरह-  तरह की स्टाइलिश पतली बॉर्डर मिलती है अगर आप गोल्डन लेते है तो सबके साथ मैच करेगा। तो सोचना कैसा।

Cold Shoulder Sleeve Design 2022

नॉट वाली कोल्ड स्लीव

थोड़ा अलग स्टाइल का कोल्ड स्लीव बनाना है तो इस तरह का कुछ शानदार स्लीव डिज़ाइन बना सकते है इसमें नॉट लगाकर इसकी खूबसूरती को निखारा गया है। आप इस तरह का पैटर्न अपने कुर्ती या फिर ड्रेस के स्लीव में दे सकती है।

Cold Shoulder Sleeve Design 2022

नूडल स्ट्रिप वाली कोल्ड स्लीव

अगर नूडल स्ट्रिप ब्लाउज की बात करे तो सब महिलाये इसे पहनने में कम्फर्टेबले महसूस नहीं करती। उन्हें ये पैटर्न अच्छा तो लगता है पर पहनना नहीं चाहती। उन महिलाओ की लिये इस तरह का कोल्ड स्लीव डिज़ाइन नूडल स्ट्रिप ब्लाउज के साथ बहुत ही अच्छा विकल्प है।

Cold Shoulder Sleeve Design 2022

हाल्टर नेक स्टाइल वाली कोल्ड स्लीव

अगर हाल्टर नेक की बात करे तो सबके बस की बात नहीं कि सब इस स्टाइल को आसानी से पहन सके। अब वे आसानी से पहन सकती है अगर उन्होंने ऐसा कोल्ड स्लीव अपने हॉटर नेक ब्लाउज में दिलवाया है तो। अगर आपको भी ये स्टाइल बहुत पसंद है तो आप भी कॉपी कर सकते है।

Cold Shoulder Sleeve Design 2022

कोल्ड शोल्डर स्लीव डिज़ाइन के दीवानो के लिये स्टाइलिश कोल्ड स्लीव डिज़ाइन की वैरायटी देखे अभी। आपको कौन वाला सिलवाना है वो जरूर बताये। कोल्ड स्लीव ब्लाउज कि बहुत ही वैरायटी है छवि फैशन और भी अच्छे – अच्छे पैटर्न आपके लिये लेकर आते रहेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *