The Chhavi
Latest Saree Designs

वाइट साड़ी स्टाइलिंग टिप्स जिसमे आप हूर से कम नहीं लगेंगी

white saree styling tips

व्हाट साड़ी किसे नहीं पसंद। पर वाइट साड़ी पहनने से कुछ महिलाये कतराती है कहती है वाइट उनपर जचता नहीं।

क्या ये सच है नहीं बिलकुल नहीं। बस स्टाइलिंग को जानने की जरूरत है जिसमे आप वाइट में भी आप खूबसूरत बला दिखेंगी।

वाइट साड़ी के बारे में लोगो का कहना है की ये गोरी लड़कियों पर ज्यादा अच्छा लगती है। पर ये बात शराशर गलत है। वाइट साड़ी गोरी हो या सवाली सब पर अच्छी लगेगी अगर हमें स्टाइलिंग करना आये। इसको ध्यान में रखते हुए छवि फैशन कुछ वाइट साड़ी कॉम्बिनेशन आईडिया आपके पास लेकर आया है जिसे आप आजमा सकते है।

  वाइट साड़ी से कुछ जुर्डे हुए बेहतरीन आईडिया छवि फैशन आपके लिये लेकर आया है जिसे आप आजमा सकते है अगर कोई आईडिया आपको अच्छा लगे या कोई आईडिया अच्छा न लगे, आप दोनों के बारे में हमें कमेंट बॉक्स में बात सकते है। तो बिना देर किये पेश है कुछ सफ़ेद साड़ी से जुड़ी बाते। 

वाइट साड़ी पार्टी लुक

( विंक्ड ऑय लाइनर लगाए, पर्ल का सेट पहने, डार्क रेड लिपस्टिक , और साइड रोज लगाए खुले बालो में) क्या बात है इस लुक में। आपका भी मन कर रहा होगा कुछ इस तरह से स्टाइल करने को। ये गोथिक स्टाइल है मतलब ये 80s की हेरोइन करती थी जो फिर से ट्रेंड कर रही है। आप भी ऐसा स्टाइल अपना सकते है। 

white saree styling tips

वाइट साड़ी डे आउटिंग लुक

( येलो या वाइट साइड रोज, पिंक लिपिस्टिक, लाइट पिंक ब्लश, खुले बाल या साइड लुक हेयर स्टाइल, और विंक्ड ऑय लाइनर) इस तरह की येलो रोज और विंक स्टाइल ऑय लाइनर बहुत ही ट्रेंड कर रही है 2022 में। आप आपने लिये इस तरह का कॉम्बिनेशन बना सकती है जिससे की लोग आपके दीवाने हो जाए।

white saree styling tips

महारानी गायत्री देवी लुक ( डे आउटिंग लुक)

(वाइट फ्लोरल साड़ी, बिग साइज गॉगल्स, पर्ल नेकलेस, और घड़ी) अगर मोती वाले हार की बात करे तो ये सब पर खूब अच्छी लगती है। साड़ी में कैसे अच्छा दिखना है ये महारिनियो से अच्छा कौन जान सकता है। महारानी गायत्री देवी का ये साड़ी लुक आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

white saree styling tips

वाइट साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी

( वाइट साड़ी के साथ एक बेमिशाल कॉम्बिनेशन बनाती है आपको पार्टी के लिये रेडी कर दे ) वाइट साड़ी को गोल्डन कलर के ज्वेल्लेरी के साथ मैच करे। इस तरह का कॉम्बिनेशन आप सोच भी नहीं सकते कितना अच्छा लगता है। अगर गोल्ड कलर के बड़े झुमके है तो उसे पहने इस तरह की वाइट साड़ी में।

white saree styling tips

वाइट साड़ी और डार्क कंट्रास्ट ब्लाउज  ( आपके लुक में जान डाल दे)

वाइट साड़ी को बोरिंग नहीं इंटरेस्टिंग बनाना है तो इस साड़ी कॉम्बिनेशन को किसी कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ मैच करे जैसे की रेड और ब्लैक। ग्रीन कलर भी एक अच्छा कॉम्बिनेशन बनाता है। इस तरह आप वाइट साड़ी में भी खूबसूरत लग सकती है।

white saree styling tips

वाइट सारी के साथ कैसे स्टाइल करे की लोग कहे क्या लग रही है। वाइट साड़ी पहनने के कुछ नायब तरीके मिस न करे।

 

Related posts

फेस्टिवल स्पेशल लेटेस्ट साड़ी ट्रेंड जो खूब धूम मचा रहा है आजकल

Editor

55+ Latest Pre Draped Saree Designs 2023

Pushpa Nayak

26+ Latest Bridal Pattu Sarees 2023

Pushpa Nayak