The Chhavi
Blouse Back Designs

नयी स्टाइल की ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो आजकल खूब ट्रेंड कर रही है

New Style Blouse Back Design

New Style Blouse Back Design

ब्लाउज बैक डिज़ाइन कई प्रकार की हो सकती है। बैक प्लेन होता है जो तरह- तरह के स्टाइल को बनाने की प्रेरणा देता है मतलब यह है की आप डिज़ाइन से खेल सकते है ब्लाउज बैक आप सजा सकते है लेस से, हैंड पेंट से, और एम्ब्रायडरी से। नई ब्लाउज बैक डिज़ाइन आईडिया के लिये छवि फैशन आना न भूले। अगर कोई डिज़ाइन पसंद आ रहा हो तो कमेंट बॉक्स में बताये।

अगर स्टाइल के साथ चलना है तो इन ब्लाउज बैक डिज़ाइन को अपने स्टाइल में जरूर जगह दे। ब्लाउज का बैक अगर अलग होगा और फैंसी होगा तो साड़ी में आप स्टाइलिश दिखेंगी। तो सोचना कैसा इन ब्लाउज बैक डिज़ाइन पे एक नजर डाले।

हाल्टर बैक और हैंड पैन्टिन्ग डिज़ाइन

किसे हाल्टर बैक डिज़ाइन पसंद है अगर आप हाल्टर ब्लाउज पहनती है तो इस तरह का हैंड पेंट डिज़ाइन अपने ब्लाउज बैक में बनवा सकते है। ध्यान रहे की वो हैंड पेंट डिज़ाइन आपके साड़ी को कॉम्प्लीमेंट करे। इस तरह की ब्लाउज आपको मॉडर्न लुक देती है।

New Style Blouse Back Design

अंगरखा पैटर्न वाली बैक

अंगरखा पैटर्न किसे  नहीं पसंद है अगर आपने अब तक अंगरखा पैटर्न को आगे साइड ही बनाया है तो एक पीछे का भी बना सकते है इस ब्लाउज बैक को देख लग रही है न ट्रेंडी। इस डिज़ाइन में मॉडर्न टच है जो आप चाहती होंगी। इस तरह की बैक यूनिक लगती है शायद ही किसी ने बनवाया होगा।

New Style Blouse Back Design

डीप बैक और बेल्ट के साथ

अगर डीप नेक के बात करे तो थोड़ा सा और स्टाइल आप ऐड कर सकते है जैसा की ये डिज़ाइन में आप देख रहे है ब्लाउज में पीछे हुक है और फीता स्टाइल भी है मतलब दो डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन। तो आप सोच क्या रही है इस डिज़ाइन को एक बार जरूर अपनाये।

New Style Blouse Back Design

स्क्वायर नेक बैक

स्क्वायर नेक तो आपने बहुत देखा होगा पर स्क्वायर नेक में फ्रिल्ल डिज़ाइन ऐड करके इसकी सुंदरता को और सुन्दर कर सकते है। लग रही है न ये डिज़ाइन सबसे अलग। इस तरह की हुक वाली ब्लाउज बहुत ही फैंसी दीखती है आप कोई फंक्शन में इसे पहन सकते है।

New Style Blouse Back Design

पान पत्ता बैक डिज़ाइन

पहली नजर में ये बैक डिज़ाइन सबको बहुत आकर्षक लगेगा और लगे क्यों न है ये बहुत ही आकर्षक। इस ब्लाउज डिज़ाइन को बनाने के लिये पहले पेपर में ड्राफ्ट करना होगा फिर पेपर से कपड़े में ताकि फिटिंग अच्छा आये। पान पत्ता शेप बहुत ही अट्रैक्टिव लुक दे रहा है।

New Style Blouse Back Design

बो वाली बैक

इस ब्लाउज बैक में पीछे से हुक नहीं है बल्कि आगे से हुक है आप धोखा खा सकती है। इस तरह का बो स्टाइल बनाना बहुत ही सिंपल है ज्यादा कपड़े नहीं लगेंगे और एक फैंसी ब्लाउज रेडी हो जायेगा जो आप पहन कर कोई भी फंक्शन अटेंड कर सकते है

New Style Blouse Back Design

ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो है आज के जमाने का ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन। तो देर किस बात की इन बैक डिज़ाइन को जरूर बनाये अपने लिये।

Related posts

30+ Dori Blouse Designs In 2023 You Must Try

Pushpa Nayak

सिंपल साड़ी ब्लाउज बैक डिज़ाइन कलेक्शन

Editor

21+ Latest Net Blouse Back Designs For Saree 2023

Pushpa Nayak