The Chhavi
Blouse Back Designs

8 खूबसूरत साड़ी के बॉर्डर से बने ब्लाउज बैक डिज़ाइन

Creative Blouse Back Design

Creative Blouse Back Design

आप अगर ये सोचती है की साड़ी बॉर्डर सिर्फ बाजु में ही लगा सकते है तो इन ब्लाउज साग्रह को देखे। इन्हे देखते ही आप जरूर अपने लिये एक तो अवश्य ही बनाना चाहेंगी। ब्लाउज बैक डिज़ाइन में क्रिएटिविटी आप खुल कर दिखा सकते है पर तब दिखा सकते है जब आपके पास आईडिया हो।

इन ब्लाउज में साड़ी के बॉर्डर का उपयोग बड़ी ही खूबसूरती के साथ किया गया है। ये डिज़ाइन काफी हट कर और मनमोहक है।

 

वर्टीकल बॉर्डर वाली ब्लाउज बैक

इस खूबसूरत बॉर्डर वाली ब्लाउज को आप कई त्योहारों में पहन सकते है साड़ी का बॉर्डर अगर एक्स्ट्रा बच गया है तो इस तरह लगा दे खूबसूरत लगेगी।

Creative Blouse Back Design

यू कट वाली ब्लाउज बॉर्डर बैक डिज़ाइन

वाह क्या दिमाग लगाया है। सिंपल है डिज़ाइन पर काफी खूबसूरत। यू कट देने के लिये बॉर्डर को थोड़े क्रिएटिव ढंग से कट करना पड़ेगा। अपने दर्जी को ये डिज़ाइन दिखाए और उनकी राय ले।

Creative Blouse Back Design

 

बॉर्डर वाली स्लीवलेस ब्लाउज बैक

अगर ब्लाउज स्लीवलेस बना रही है तो इस तरह का मॉडर्न टच दे सकते है अपने ब्लाउज बैक बॉर्डर में है न ये डिज़ाइन थोड़ा हट कर। स्लीवलेस बाजु में ही अच्छा लगेगा।

Creative Blouse Back Design

 

दो साइड बॉर्डर वाली ब्लाउज बैक डिज़ाइन

अगर साड़ी का बड़ा हिस्सा में बॉर्डर बच जाये जो ब्लाउज के लिये हो तो इस तरह से खुश बिलकुल अलग डिज़ाइन बन सकता है लग रहा है न सबसे अलग और क्रिएटिव। अपने ब्लाउज बैक डिज़ाइन को इस तरह का क्रिएटिव टच दे।

Creative Blouse Back Design

 

स्वीटहार्ट नेक स्टाइल ब्लाउज बैक

अगर रहना है फैशनेबुल तो ब्लाउज को थोड़ा अलग टच तो देना ही होगा। मेरा दावा है की ये डिज़ाइन बहुतो को पसंद आ रहा होगा। लग रही है न सबसे शानदार।

Creative Blouse Back Design

 

स्क्वायर कट में ब्लाउज बैक

अगर साड़ी का बॉर्डर चौड़ा है तो इस तरह का खूबसूरत पैटर्न बन सकता है बस ख्याल ये रखना है की ब्लाउज फ्रंट बैक सिंपल और हुक वाली होगी। इसे स्लीवलेस स्टाइल में बनाना अच्छा रहेगा।

Creative Blouse Back Design

डायगोनल बॉर्डर वाली ब्लाउज बैक डिज़ाइन

ब्लाउज में हैंड पेंट करवा सकते है जो बॉर्डर से मैच करे। इस तरह की क्रिएटिव ब्लाउज आपके बैक की शोभा को बढ़ा देगी सब आपके स्टाइल को कॉपी करना चाहेंगे। तो सोच क्या रहे है।

Creative Blouse Back Design

डबल बॉर्डर वाली वर्टीकल पैटर्न में ब्लाउज बैक

इस ब्लाउज में दो तरह की पैटर्न वाली बॉर्डर है अगर साड़ी में दो स्टाइल की चौड़ी बॉर्डर है तो इस तरह का ब्लाउज बैक डिज़ाइन काफी अच्छा दिखेगा। अपने ब्लाउज डिज़ाइनर को बोले इस तरह की स्टाइलिश ब्लाउज बनाने को।

Creative Blouse Back Design

साड़ी के बॉर्डर से बनी कुछ क्रिएटिव ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो आप अपने लिये भी बनवा सकती है तो देर किस बात की एक नजर डिज़ाइन पर डाले।

इमेज क्रेडिट – समवस्त्र बाई कमला

Related posts

सिंपल ब्लाउज बैक डिज़ाइन पर बेहद ही बेहतरीन

Editor

नेट ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो बनाना है आसान लगेगी स्टाइलिश आप

Editor

नए ज़माने के 10 से भी ज्यादा मॉडर्न ब्लाउज बैक डिज़ाइन

Editor