सबसे बेस्ट पर्पल साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज कॉम्बिनेशन

Purple Saree Contrast Blouse Combination
क्या आपको भी पर्पल साड़ी पहनना बहुत पसंद है क्या आप अपने बैगनी साड़ी के साथ कुछ हट कर ब्लाउज कलर कॉम्बिनेशन को इस्तमाल करना चाहती है तो दिए गए कलर कॉम्बिनेशन में अपना फेवरेट चुन कर कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
साड़ी हम सब पहनना पसंद करते है। अक्सर ये देखा जाता है की जिस कलर की साड़ी उसी कलर का ब्लाउज हम कॉम्बिनेशन बनाते है। बाद में जब वो साड़ी बहुत बार पहन लेते है तो उसे किसी को दे देते है या फिर आलमीरे के किसी कोने में पड़े रहने देते है।
क्या ये सही आईडिया है? अगर एक ही साड़ी पहनकर बोर हो गए है और अपने स्टाइल को थोड़ा एनहान्स करना चाहते है तो वही साड़ी को किसी दूसरे कलर के साथ मिक्स मैच कर पहने। इसी आईडिया को ये पोस्ट आपके सामने शेयर कर रहे है।
अगर आप पर्पल साड़ी पहन रही है तो उसके साथ कौन सा सही कंट्रास्ट ब्लाउज कॉम्बिनेशन होगा। ये पोस्ट यही बता रहा है।
पर्पल साड़ी लइटेस्ट पिंक ब्लाउज ( एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन)
पर्पल साड़ी के साथ लाइट पिंक ब्लाउज थोड़ा अटपटा लग रहा हो आपको पर ये कॉम्बिनेशन है बहुत यूनिक। एक बार लाइट बेबी पिंक को पर्पल साड़ी से मैच करके देखे एक खूबसूरत कॉम्बिनेशन बनेगा। आप ये कॉम्बिनेशन पहनकर खुस हो जायेंगे। आपका स्टाइल शायद आपकी सहेलिया कॉपी करना चाहे।
पर्पल साड़ी ब्राइटेस्ट पिंक ब्लाउज ( एक पार्टी रेडी कॉम्बिनेशन )
अगर पिंक कलर की बात करे तो ये कलर पर्पल के नजदीक है मतलब पिंक पर्पल से ही निकला है। इसलिए आप लाइट और ब्राइट पिंक, दोनों से ही पर्पल कलर को मिक्स मैच करके पहन सकते है। ये एक जबर्दश्त कॉम्बिनेशन बनेगा। एक बार इस कॉम्बिनेशन को आजमा के तो देखे शायद आपको बहुत पसंद आ जाये।
पर्पल साड़ी येलो ब्लाउज ( शादी रेडी कॉम्बिनेशन)
पर्पल एक डार्क कलर है इस डार्क कलर के साथ अगर कोई ब्राइट कलर मैच करे तो कॉम्बिनेशन जबर्दश्त बन सकता है। येलो कलर को आप पर्पल से मैच कर सकते है। इस तरह का कॉम्बिनेशन आपको पार्टी के लिये रेडी कर देगा। मेकअप को थोड़ा लाइट रखे क्योकि कपड़े का कॉम्बिनेशन खुद ही वाइब्रेंट है।
पर्पल साड़ी लेमन येलो ब्लाउज ( एक खूबसूरत यूनिक कॉम्बिनेशन)
ये भी एक वाइब्रेंट कलर कॉम्बिनेशन है। इस कलर कॉम्बिनेशन को आप पार्टी में पहन सकती है। इस तरह का कॉम्बिनेशन आम लोग कम ही अपनाते है पर फैशन डिज़ाइनर इस कॉम्बिनेशन को अपनाने से हिचकिचाते नहीं क्योकि उनका काम है तरह- तरह के कॉम्बिनेशन बनाना।
पर्पल साड़ी डार्क ग्रीन ब्लाउज ( शादी रेडी कॉम्बिनेशन)
पर्पल साड़ी को ग्रीन ब्लाउज के साथ कॉम्बिनेशन करने का आईडिया हमें नेचर से मिलता है। जब बैगनी कलर के फूल हरे डालियो में खिलते है तो ये मनमोहक लगते है। उसी तरह आप अपने स्टाइल को ग्रीन और बैगनी से मैच कर सकती है। ये स्टाइल गोरी लड़किया ही करे। क्योकि ग्रीन कालर सवाली लड़कियों पर सही नहीं लगता।
पर्पल साड़ी सिल्वर ब्लाउज ( एक डे पार्टी लुक के लिये)
पर्पल साड़ी को सिल्वर के साथ मैच करना है तो आप कर सकते है क्योकि सिल्क की बैगनी साड़ी में हम सिल्वर वर्क आराम से देख सकते है। ये आपका डे पार्टी लुक बनेगा जिसमे आप बेहद ही हसीन और खूबसूरत नजर आएँगी। मेकअप को थोड़ा लाइट रखे। मैरून कलर की लिपस्टिक लगाए।
पर्पल साड़ी ब्लैक ब्लाउज ( पार्टी कॉम्बिनेशन)
अगर कोई एक ऐसा कलर है जो सब कलर के साथ अच्छा लग सकता है तो वो है ब्लैक। आप पर्पल साड़ी को ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ मैच कर सकती है। इस तरह का कॉम्बिनेशन डे पार्टी के लिये बना है जिसमे आप ऊपर से लेकर नीचे तक पार्टी रेडी दिखेंगे। आपके इस स्टाइल को लोग कॉपी करना चाहेंगे।
पर्पल साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज कॉम्बिनेशन आईडिया जो जबर्दश्त है और आपके स्टाइल को कभी फेल न होने दे। तो सोचना क्या अभी देखे कौन सा कबिनशन खूब जच रहा है।