फैंसी इजी एम्ब्रायडरी डिज़ाइन आपके ब्लाउज बाजु को खूबसूरत बनाने के लिये

Fancy embroidery design for blouse sleeve
ब्लाउज के बाजू को खूबसूरत बनाना है तो आप थोड़े बहुत एम्ब्रायडरी करके बना सकती है हैवी एम्ब्रायडरी बहुत महँगी पड़ती है कुछ सिंपल एम्ब्रायडरी वर्क पॉकेट पर महंगी नहीं पड़ती। तो कुछ सिंपल पर आकर्षक बाजु एम्ब्रायडरी वर्क से अपने ब्लाउज के बाजू को सजाये।
साउथ इंडियन ब्लाउज नार्थ के ब्लाउज से थोड़ा हट कर होती है। साउथ ब्लाउज में कढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है अगर ब्लाउज दुल्हन की हो तो बाजु में और ब्लाउज के बैक में भी एम्ब्रायडरी वर्क दिखने को मिलता है। इस तरह की ब्लाउज आप ओणम में और खास मौके पर पहन सकते है। ये आपके सिल्क साड़ी के लुक को एक्सपेंसिव बनाएगा।
फैंसी ब्लाउज डिज़ाइन अगर बात करे तो साउथ में आरी वर्क ब्लाउज कहलाती है। इन ब्लाउज डिज़ाइन को बनाने में एक सप्ताह से एक महीने तक का वक्त लग सकता है। इसलिए ब्लाउज को पहले सिलाने के लिये दे दे। और दाम स्टिचिंग का और एम्ब्रायडरी का पूछ ले। साउथ ब्लाउज की स्टिचिंग और एम्ब्रायडरी डिज़ाइन एक हजार से लेकर दस हजार और भी महंगी हो सकती है। दुल्हन ब्लाउज एम्ब्रायडरी डिज़ाइन और भी महंगी होती है।
इस पैटर्न को देखकर क्या लगता है? लग रहा है न भरा- भरा डिज़ाइन। अगर डिज़ाइन को प्लेन रखना है और भरा – भरा भी दिखाना है तो इस एम्ब्रायडरी पैटर्न को अपने ब्लाउज में बनवाये। इस एम्ब्रायडरी का कॉस्ट भी ज्यादा नहीं पड़ेगा। मतलब ये आपके बजट में सही बैठेगा।

इस रेड सिंपल एम्ब्रोडिएरी को देखे। सिंपल और सोबर डिज़ाइन है जो आपको सस्ते दामों में रेडी हो जायेगा। प्लेन रेड, मैरून, या ब्लू कलर में इस तरह की एम्ब्रोडरी वर्क करवा सकते है। ये ब्लाउज पैटर्न 10 दिन में रेडी हो सकता है।
अगर सिंपल एम्ब्रायडरी वर्क चाहिए ज्यादा भरा नहीं तो इस तरह का स्लीव एम्ब्रायडरी डिज़ाइन सही रहेगा। इस एम्ब्रायडरी में महीन मोती और धागे का इस्तमाल हुआ है। ये ब्लाउज डिज़ाइन भी आपको सस्ता नहीं पड़ने वाला है। ये भी आपके जेब ढीला कर सकता है।
अगर साउथ ब्लाउज में सिंपल डिज़ाइन चाहती है तो इस तरह का कॉइन लटकन स्टाइल का बॉर्डर खरीदे। रेड हो या ब्लू, गोल्डन कॉइन वाली बॉर्डर हर किसी में मैच करती है। ये ब्लाउज डिज़ाइन को बनाने का खर्च में काफी कम आएगा। आप इस तरह की ब्लाउज में स्टाइलिश दिखेंगी।

ब्लाउज बाजु सिंपल पर फैंसी एम्ब्रायडरी डिज़ाइन जिसे आप घर पर आसानी से कम समय में बना सकती है या आपका टेलर कम पैसे में बना देगा। मिस न कर देखना।