बॉटनेक स्टाइलिश बैक और फ्रंट डिज़ाइन जो आपके साड़ी में दे स्टैलिस लुक

Boatneck Latest Front & Back Design

Boatneck Latest Front & Back Design

बॉटनेक सबका फेवरेट डिज़ाइन है ब्लाउज में। हो भी क्यों न दीखती है ये बहुत ही फैशनेबुल तो पेश है कुछ शानदार बॉटनेक फ्रंट और बैक पैटर्न आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के लिये।

बॉटनेक ब्लाउज में दो तरह की खासियत होती है। एक तो नेक डिज़ाइन ऊपर तक रहता है और दूसरा, गला ब्रॉड होता है। आप बॉटनेक स्टाइल के ब्लाउज को तरह- तरह से बना सकते है। बॉटनेक स्टाइल को खूबसूरत बनाने के लिये नेक में कीहोल पैटर्न दे सकते है और बाजु के डिज़ाइन को थोड़ा स्टाइलिश बना सकते है। सम्भावनाये आपार है।

छवि फैशन आपके लिये बॉटनेक डिज़ाइन ब्लाउज लेकर आता रहेगा। इसलिए हमारे पोस्ट को विजिट करते रहे। अपने ब्लाउज के स्टाइल को अपग्रेड करते रहे हमारे से आईडिया लेकर।

स्वीटहार्ट नेक और बॉटनेक कॉम्बिनेशन

अगर आप नेट ब्लाउज सीलने जा रही है तो इस तरह का नेक डिज़ाइन बनवाये। इसे फैंसी बॉटनेक डिज़ाइन कहते है। इसमें आप अपने ब्लाउज को इतना फैंसी बना सकते है की आप सोच भी नहीं सकते। इन ब्लाउज को आप कॉटन साड़ी या फिर शिफॉन साड़ी के साथ पहने। बेहद खूबसूरत कॉम्बिनेशन बनेगा।

boatneck latest blouse design

वि नेक और बॉटनेक कॉम्बिनेशन

क्या आप ज्यादा गहरे ब्लाउज नेक डिज़ाइन पहनना चाहती है पर हिचकिचाहट है। तो इस तरह का पैटर्न बनाये। इस ब्लाउज डिज़ाइन में दो तरह का नेक पैटर्न है एक तो बॉटनेक और दूसरा व्-नैक। इस तरह की ब्लाउज आप केवल बुटीक में ही सिलवाए। वे इन ब्लाउज डिज़ाइन में एक्सपर्ट होते है।

boatneck latest blouse design

फ्रंट बॉटनेक और बैक टाई वाली ब्लाउज

इस ब्लाउज डिज़ाइन को गौर से देखे। लग रही है न ब्यूटीफुल। इस ब्लाउज में आगे का पैटर्न तो सिंपल बॉटनेक है पर पीछे का पैटर्न स्टाइलिश ओपन बैक है। इस तरह की टाई वाली ब्लाउज आजकल बहुत फैशन में। आप कह सकते है ये ट्रेंडिंग ब्लाउज डिज़ाइन है।

boatneck latest blouse design

फ्रंट बॉटनेक और बैक बटन वाली ब्लाउज

अगर पूरा बंद नेक सिलाना है तो इस तरह की पैटर्न आपके लिये सही रहेगी। ये पीछे बटन वाली डिज़ाइन वेस्टर्न फैशन से ली गयी है। डिज़ाइन को अट्रैक्टिव बनाने के लिये आप एम्ब्रायडरी भी कर सकते है। आप जितना अपने ब्लाउज को स्टाइलिश बनाएंगे आप उतना खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी में दिखेंगे।

boatneck latest blouse design

फ्रंट हुक वाली बोट नेक और सेक्सी बैक गला

इस बॉटनेक ब्लाउज को देखे। डिज़ाइनर की कल्पना को समझने की कोशिश करे। ये डिज़ाइन सब डिज़ाइन से बिलकुल अलग है। इस तरह की ब्लाउज अगर आप पहनते है तो लोग एक बार आपको मुड़ कर जरूर देखेंगे। क्या कहती है आप? ये ब्लाउज डिज़ाइन आपके फैशन को और भी फैशनेबुल बनाएगा।

boatneck latest blouse design

बॉटनेक फ्रंट और फ्रंट ब्लाउज डिज़ाइन जो आपके साड़ी स्टाइल को स्टाइलिश बना दे। साड़ी स्टाइल को इन शानदार बॉटनेक डिज़ाइन से सजाये। बॉटनेक डिज़ाइन की अनगिनत वैरायटी है अगर आपको डिज़ाइन से रहना है अपडेट तो छवि फैशन पे आते रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *