6-ऐसे रेट्रो साड़ी लुक जिसमे आप लगे सबसे हसीन और मॉडर्न भी चकरा गए कैसे

retro look in saree

Get Retro Look in Saree

रेट्रो लुक इन साड़ी का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे। इसे पाना बहुत ही आसान है। और हां इस लुक में आप साड़ी में मॉडर्न दिखेंगे न की आउट डेटेड।

रेट्रो साड़ी लुक कई बॉलीवुड और टॉलीवूड की हेरोइन ने अपनाया है और आपने जब – जब इस लुक को देखा है तब – तब आपके मुँह से तारीफ ही निकली है और बस आप चाहती है की इस लुक के एक बार मैं टॉय करू।

तो देर किस बात की है रेट्रो लुक में बोल्ड और ब्यूटीफुल दिखने के छवि फैशन आपके लिये कुछ आईडिया चुरा के लेकर आया है। अगर आपको आईडिया पसंद आये तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। और कौन सा नया लुक आप चाहती है वो भी बताये। आपका सुझाव हमारे लिये बहुत जरूरी है।

रेखा हॉट बोल्ड लुक

ये लुक मॉडर्न भी है और रेट्रो भी है। रेखा जी अपने फैशन स्टाइल से सबका मन मोह लिया है। इस लुक में आँखों में काजल, डार्क ब्राउन ऑय शैडो, रेड स्लीवलेस साड़ी, फ्रंट स्लिट हेयर, और बोल्ड रेड लिपस्टिक चाहिए। तो क्या ये लुक आपको पसंद आया।

saree retro lookपोल्का डॉट साड़ी

पोल्का डॉट वेस्टर्न फैशन में भी था और इंडियन फैशन में भी। इस तरह के लुक के लिये बालो को दिए गए तस्वीर जैसा रेडी करना होगा। एक मैचिंग हेयर बैंड, ब्लैक बिंदी, लूप वाली एअर्रिंग जरूरी है और लिपस्टिक अपने चॉइस की।

saree retro look

मीणा कुमारी वाली सॉफ्ट लुक

इस स्टाइल को आप पूरा कॉपी करे फिर देखे लोग आपकी तारीफ के पूल बांधते है या नहीं। लाइट कलर साड़ी, पर्ल ज्वेल्लेरी, और बोल्ड लिपस्टिक और छोटी सी बिंदी जो ऊपर के साइड होगी।

saree retro lookसायरा बनो  सॉफ्ट मॉडर्न लुक

हां आप भी यही सोच रही है न ये फैशन फिर से आ चूका है। तो आप सही सोच रही है। कैटी ऑय, फ्लोरल साड़ी, डैंगल, बॉटनेक ब्लाउज और ऊंची स्टाइल वाली जुड़ा।

saree retro lookबनारसी साड़ी रेट्रो लुक

ये लुक को ध्यान से देखे। इसमें आपको बड़ी बिंदी का चुनाव करना है, ऑक्सीडाइज वाले झुमके, कैटी ऑय, और चैन।

saree retro lookकालर वाली ब्लाउज

तो फैशन के दीवानो अगर मुरनाल माथुर की लेटेस्ट मूवी देखेंगे तो आपको बहुत कुछ रेट्रो स्टाइलिंग के बारे में आईडिया मिल जायेगा। आसानी से अगर ये लुक पाना है तो इस तरह की रेट्रो ब्लाउज आपने लिये बनवाये। आपके इस स्टाइल को आपकी सहेलिया भी कॉपी करना चाहेंगी।

saree retro look

saree retro lookजानिए कैसे पाए साड़ी में रेट्रो लुक जो 80s की हेरोइन करती थी। इसमें ज्यादा मेहनत नहीं पर आप लगेंगी सबसे दिलकश और सुंदर। तो देर किस बात की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *