6-ऐसे रेट्रो साड़ी लुक जिसमे आप लगे सबसे हसीन और मॉडर्न भी चकरा गए कैसे

Get Retro Look in Saree
रेट्रो लुक इन साड़ी का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे। इसे पाना बहुत ही आसान है। और हां इस लुक में आप साड़ी में मॉडर्न दिखेंगे न की आउट डेटेड।
रेट्रो साड़ी लुक कई बॉलीवुड और टॉलीवूड की हेरोइन ने अपनाया है और आपने जब – जब इस लुक को देखा है तब – तब आपके मुँह से तारीफ ही निकली है और बस आप चाहती है की इस लुक के एक बार मैं टॉय करू।
तो देर किस बात की है रेट्रो लुक में बोल्ड और ब्यूटीफुल दिखने के छवि फैशन आपके लिये कुछ आईडिया चुरा के लेकर आया है। अगर आपको आईडिया पसंद आये तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। और कौन सा नया लुक आप चाहती है वो भी बताये। आपका सुझाव हमारे लिये बहुत जरूरी है।
रेखा हॉट बोल्ड लुक
ये लुक मॉडर्न भी है और रेट्रो भी है। रेखा जी अपने फैशन स्टाइल से सबका मन मोह लिया है। इस लुक में आँखों में काजल, डार्क ब्राउन ऑय शैडो, रेड स्लीवलेस साड़ी, फ्रंट स्लिट हेयर, और बोल्ड रेड लिपस्टिक चाहिए। तो क्या ये लुक आपको पसंद आया।
पोल्का डॉट साड़ी
पोल्का डॉट वेस्टर्न फैशन में भी था और इंडियन फैशन में भी। इस तरह के लुक के लिये बालो को दिए गए तस्वीर जैसा रेडी करना होगा। एक मैचिंग हेयर बैंड, ब्लैक बिंदी, लूप वाली एअर्रिंग जरूरी है और लिपस्टिक अपने चॉइस की।
मीणा कुमारी वाली सॉफ्ट लुक
इस स्टाइल को आप पूरा कॉपी करे फिर देखे लोग आपकी तारीफ के पूल बांधते है या नहीं। लाइट कलर साड़ी, पर्ल ज्वेल्लेरी, और बोल्ड लिपस्टिक और छोटी सी बिंदी जो ऊपर के साइड होगी।
सायरा बनो सॉफ्ट मॉडर्न लुक
हां आप भी यही सोच रही है न ये फैशन फिर से आ चूका है। तो आप सही सोच रही है। कैटी ऑय, फ्लोरल साड़ी, डैंगल, बॉटनेक ब्लाउज और ऊंची स्टाइल वाली जुड़ा।
बनारसी साड़ी रेट्रो लुक
ये लुक को ध्यान से देखे। इसमें आपको बड़ी बिंदी का चुनाव करना है, ऑक्सीडाइज वाले झुमके, कैटी ऑय, और चैन।
कालर वाली ब्लाउज
तो फैशन के दीवानो अगर मुरनाल माथुर की लेटेस्ट मूवी देखेंगे तो आपको बहुत कुछ रेट्रो स्टाइलिंग के बारे में आईडिया मिल जायेगा। आसानी से अगर ये लुक पाना है तो इस तरह की रेट्रो ब्लाउज आपने लिये बनवाये। आपके इस स्टाइल को आपकी सहेलिया भी कॉपी करना चाहेंगी।

जानिए कैसे पाए साड़ी में रेट्रो लुक जो 80s की हेरोइन करती थी। इसमें ज्यादा मेहनत नहीं पर आप लगेंगी सबसे दिलकश और सुंदर। तो देर किस बात की।