The Chhavi
Blouse Back Designs

साड़ी ब्लाउज की बैक डिज़ाइन मिस न करे एकदम लेटेस्ट है

Saree blouse back design

साड़ी अगर फैंसी हो तो ब्लाउज भी फैंसी होना ही चाहिए तो अपने साड़ी ब्लाउज डिज़ाइन को आप कैसे बनाएंगे ट्रेंडी। आईडिया अगर नहीं मिल पा रहा है तो छवि फैशन आपके लिये कुछ खास डिज़ाइनर ब्लाउज बैक डिज़ाइन लेकर आया है जो आप कभी मिस नहीं करना चाहेंगी।

ब्लाउज डिज़ाइन में हजारो वैरायटी है कुछ तो आसानी से  बन जाते है पर कुछ में आपको एक्सपर्ट टेलर या बुटीक को कांटेक्ट करना पड़ता है। छवि फैशन जानता है की आपको स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन की तस्वीर की तलाश हमेशा रहती है ताकि आप उन डिज़ाइन को अपने टेलर को दिखा सके।

छवि फैशन हमेशा नया डिज़ाइन कलेक्शन लेकर आता है जो आजकल खूब ट्रेंड कर रही हो। इस तरह से आप ट्रेंड में हमेशा आगे रह सकते है। नीचे दिए गए स्टाइल में आप कोई भी बना सकते है अगर कोई डिज़ाइन पसंद आये तो कमेंट बॉक्स में आप बता सकते है।

सिंपल बॉर्डर बैक डिज़ाइन

सिंपल बॉर्डर वाली इस ब्लाउज को देखे। कितने अच्छे से बॉर्डर का इसमें उपयोग हुआ एक नया ही डिज़ाइन बनकर सामने आया है जो आप सोच नहीं सकते। अगर सिंपल में कुछ अलग डिज़ाइन चाहिए तो इस तरह का पैटर्न आप भी अपने लिये बनवा सकते है।

Saree blouse back design

खुली बैक की कड़ी वाली डिज़ाइन

अगर सिल्क ब्लाउज को ट्रेंडी बनाना है तो इस तरह की कड़ी लगा सकती है। ये ब्लाउज डिज़ाइन में आप फ्रंट में हुक रखेंगे। ब्लाउज डीप बैक नेक है इसलिए डोरी दे सकते है जिससे स्लीव अपनी जगह में रहेगा। ये डिज़ाइन को बुटीक में ही सिलवाए। वही लोग आपको अच्छा फिटिंग ब्लाउज सिलकर दे सकते है।

Saree blouse back design

सिंपल खुला स्ट्राइप बैक

सिंपल खुला ब्लाउज का बैक लग रहा है न फैंसी। इस तरह का बैक डिज़ाइन बनाना बहुत ही आसान है इसमें ज्यादा क्रिएटिविटी की जरूरत नहीं तो आप इस ब्लाउज डिज़ाइन को अपने टेलर को दे सकते है। इस तरह की बैक ब्लाउज आप सिल्क और कॉटन साड़ी ब्लाउज में बना सकते है।

Saree blouse back design

नॉट वाली बैक डिज़ाइन

इस नॉट वाली बैक डिज़ाइन में खासियत यह है की ये देखने में बहुत सिंपल है पर स्टाइलिश। इस डिज़ाइन को आप अपने ब्लाउज में और सूट में भी डाल सकती है। ये ब्लाउज बैक बहुत सिंपल है बनाना। ब्लाउज के बटन को पीछे से लगाया गया है  इससे ये अलग नजर आ रही है।

Saree blouse back design

सिंपल डिज़ाइन वाली स्टाइलिश ब्लाउज

ब्लाउज की बैक सिंपल है तो कोई बात नहीं। आप इस तरह की कलाकारी कर सकते है इससे डिज़ाइन को एक नया लुक मिल जायेगा। मार्किट में तरह- तरह की लटकन स्टाइल वाली लेस मिलती है आप उसे इस तरह खूबसूरत ढंग से सजा सकते है।

Saree blouse back design साड़ी ब्लाउज बैक डिज़ाइन जिसमे आप लगे स्टैलिस। तो देर किस बात की अभी देखे और अपने लिये कुछ नया साड़ी ब्लाउज बैक डिज़ाइन सिलवाए।

Related posts

सिंपल ब्लाउज बैक डिज़ाइन पर बेहद ही बेहतरीन

Editor

19+ Latest Blouse Back Designs 2023

Pushpa Nayak

कुछ ऐसे बोल्ड ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो आपकी काया ही बदल दे

Editor