6 स्टाइलिश सलवार मोहरी डिज़ाइन ताकि आप रहे स्टाइल में आगे

Salwaar Mohri Design Idea
सलवार मोहरी डिज़ाइन के बारे में आप से कितने लोगो ने ध्यान दिया है। आजकल सलवार की मोहरी को लोग स्टाइल दे रहे है ताकि वो ऊपर से नीचे तक स्टाइलिश दिखे। अगर आप सोच रही है की ये उतना जरूरी नहीं तो आप गलती कर रही है। छोटी साइज की सलवार का फैशन चला है जिसमे अगर मोहरी डिज़ाइन अच्छा हो तो ये पुरे लुक को सुन्दर बना देती है।
सलवार की मोहरी बनाने के लिये तरह – तरह की एम्ब्रायडरी वाली मटेरियल इस्तमाल में लायी जाती है जैसे की लेस, मोती, एम्ब्रायडरी बीड्स, और भी बहुत सारे रेडीमेड मटेरियल है। आप एम्ब्रायडरी भी कर सकती है हाथ से ताकि और भी सुन्दर डिज़ाइन निकल कर सामने आये।
सलवार मोहरी डिज़ाइन फैशन को 2022 का हॉटेस्ट इंडियन फैशन माना गया है। पहले ये फैशन पाकिस्तान में खूब था और अभी भी है। इंटरनेट के इस जवान में कोई भी फैशन बहुत जल्दी ट्रेंड होता है। लोग उसे कॉपी करना चाहते है। अगर लगाना है खूबसूरत तो समझौता कैसा ।

ध्यान रहे की अगर आप बीड्स लगा रहे है तो उसे ड्राई वाश के लिये दे नहीं तो बीड्स खराब हो जायेंगे। अगर एम्ब्रायडरी कराया है तो वाशिंग मशीन में नहीं धोये नहीं तो रेशम के धागे ख़राब हो जायेंगे। ये अपनी चमक और खूबसूरती खो सकते है। अगर मशीन वाश ही करना है तो नार्मल वाले एम्ब्रायडरी धागे से कढ़ाई की गयी हो।
