The Chhavi
Latest Trends

6 स्टाइलिश सलवार मोहरी डिज़ाइन ताकि आप रहे स्टाइल में आगे

salwaar mohri design

Salwaar Mohri Design Idea

सलवार मोहरी डिज़ाइन के बारे में आप से कितने लोगो ने ध्यान दिया है। आजकल सलवार की मोहरी को लोग स्टाइल दे रहे है ताकि वो ऊपर से नीचे तक स्टाइलिश दिखे। अगर आप सोच रही है की ये उतना जरूरी नहीं तो आप गलती कर रही है। छोटी साइज की सलवार का फैशन चला है जिसमे अगर मोहरी डिज़ाइन अच्छा हो तो ये पुरे लुक को सुन्दर बना देती है।

salwaar mohari design सलवार की मोहरी बनाने के लिये तरह – तरह की एम्ब्रायडरी वाली मटेरियल इस्तमाल में लायी जाती है जैसे की लेस, मोती, एम्ब्रायडरी बीड्स, और भी बहुत सारे रेडीमेड मटेरियल है। आप एम्ब्रायडरी भी कर सकती है हाथ से ताकि और भी सुन्दर डिज़ाइन निकल कर सामने आये।

salwaar mohari design सलवार मोहरी डिज़ाइन फैशन को 2022 का हॉटेस्ट इंडियन फैशन माना गया है। पहले ये फैशन पाकिस्तान में खूब था और अभी भी है। इंटरनेट के इस जवान में कोई भी फैशन बहुत जल्दी ट्रेंड होता है। लोग उसे कॉपी करना चाहते है। अगर लगाना है खूबसूरत तो समझौता कैसा ।

salwaar mohari design तो इस लेटेस्ट ट्रेंड को आप भी गले लगा लो। सलवार का पोंचा ज्यादा बड़ा नहीं होता है इसलिए ज्यादा मेहनत नहीं लगती। ये छोटा सा चेंज करके आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकते है।

salwaar mohari design ध्यान रहे की अगर आप बीड्स लगा रहे है तो उसे ड्राई वाश के लिये दे नहीं तो बीड्स खराब हो जायेंगे। अगर एम्ब्रायडरी कराया है तो वाशिंग मशीन में नहीं धोये नहीं तो रेशम के धागे ख़राब हो जायेंगे। ये अपनी चमक और खूबसूरती खो सकते है। अगर मशीन वाश ही करना है तो नार्मल वाले एम्ब्रायडरी धागे से कढ़ाई की गयी हो।

salwaar mohari design

salwaar mohari design सलवार पोंचा डिज़ाइन या सलवार मोहरी डिज़ाइन लेटेस्ट देखना है तो देर किस बात की है एक बार ये फैशन आपने लिये जरूर आजमाए। जाने सुन्दर डिज़ाइन।

Related posts

बहुत ही नायाब कुर्ती नेक डिज़ाइन है ये सारे

Editor

30+ Latest Saree Kuchu Designs 2023

Pushpa Nayak

अपने ब्लाउज के गले के अनुसार अपने नेकलेस का चुनाव करे

Editor