The Chhavi
Latest Trends

अब चले स्टाइल से नए ज़माने का सिंपल पर आकर्षक मोहरी डिज़ाइन

Salwar Mohari Design 2022

Salwar Mohari Design 2022

सलवार की मोहरी को आकर्षक बनाये ताकि ऊपर से लेकर नीचे तक दिखे आकर्षक। अगर सूट सिलवा रहे है तो इस तरह की मोहरी अपने सलवार में बनवाये लगेगी खूब आकर्षक।

मोहरी डिज़ाइन आपको सर से लेकर पैर तक खूबसूरत बनता है। मोहरी को स्टाइलिश बनाने का ट्रेंड पाकिस्तानी सलवार सूट में बहुत दिन से चला आ रहा है और अब ये फैशन इंडिया में बहुत ट्रेंड कर रहा है अगर आपके पास कोई सूट पीस बचा हुआ है तो उसके सलवार की मोहरी को स्टाइलिश ही बनवाना। अगर टाइट सलवार है तो ध्यान रहे की वो पूरा निचे तक न हो और मोहिर डिज़ाइन अच्छे से दीख रहा हो।

मजे की बात यह है की ये सारे मोहरी डिज़ाइन साधारण है जिससे टेलर वाले भैया ज्यादा पैसे नहीं ले पाएंगे।

लेटेस्ट मोहरी डिज़ाइन

इस मोहरी डिज़ाइन को देखे अगर आपके कुर्ती का कलर और सलवार का कलर अलग हो तो कुर्ती के फैब्रिक से इस तरह की डिज़ाइन अपने मोहरी में बनवाये। इससे मैचिंग बहुत ही शानदार बनेगी। इस तरह की मैचिंग आपने शायद ही देखि होगी।

Salwar Mohari Design 2022

 

कीहोल पैटर्न सच में बहुत ही आकर्षक लगता है अगर आपके सलवार की मोहरी में कीहोल पैटर्न देना चाहते है तो बाजार से इस तरह की रेडीमेड कपड़े की फ्लावर लेकर उसे मोहरी में लगा दे। एक खूबसूरत मोहरी रेडी हो जायेगी।

Salwar Mohari Design 2022

 

अपने टेलर को बोले इस तरह की दो कलर की ज़िक जैक पैटर्न की सलवार मोहरी आपके लिये बना दे। ये डिज़ाइन वही बना सकता है जिसका हाथ मशीन में बैठा हुआ है। कितनी खूबसूरती के साथ इसकी फिनिशिंग दी गयी है।

Salwar Mohari Design 2022

 

क्रिएटिविटी अनलिमिटेड है मतलब इसकी कोई सीमा नहीं है। अगर कुछ हट कर पैटर्न चाहिए तो इस तरह का पैटर्न अपने सलवार की मोहरी के लिये बनवाये। इस मोहरी डिज़ाइन में दो तरह की पैटर्न का उपयोग हुआ है एक तो स्काल्लोप और

Salwar Mohari Design 2022

अगर सलवार की मोहरी में कुछ हट कर पर सिंपल चाहिए तो इस तरह का पैटर्न अपने दरजी को बनाने को कहे। इस पैटर्न को कपड़े की रिबन बनाकर बनाया गया है देखने में या पैटर्न काफी सुन्दर और आकर्षक लगता है इससे आपके सूट का स्टाइल और भी बढ़ जायेगा।

Salwar Mohari Design 2022

 

 

 

अगर कुछ सिंपल पर आकर्षक मोहरी डिज़ाइन चाहिए जो आपके स्टिचिंग का पैसा न बढ़ाये और आपका दरजी आसानी से तैयार कर ले तो ये पैटर्न बहुत ही ब्यूटीफुल और आसान रहेगा। इसमें बो बनाकर मोती और धागे की मदद से एक खूबसूरत लुक देने की कोशिश की गयी है।

Salwar Mohari Design 2022

 

ये पोम पोम वाली मोहरी डिज़ाइन को देखे। बेहद ही आसान है इसे बनाना। ध्यान रहे की जो पोम पोम कलर आप चुन रहे है वो आपके सूट के कलर से मैच करता हो। इस तरह एक सुन्दर सलवार कुर्ती सेट रेडी किया जा सकता है।

Salwar Mohari Design 2022

 

इस जिक जैक पैटर्न  को देखे। इसमें मोतियों की मदद से एक अलग ही पैटर्न देने की कोशिश की गयी है इस तरह का पैटर्न भले ही प्लेन हो पर बहुत ही आकर्षक दीखते है। तो क्या आप ये पैटर्न अपने लिये बनवाएंगी। कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताना।

Salwar Mohari Design 2022

 

सलवार की पोंचा डिज़ाइन जो आपको ऊपर से लेकर नीचे तक स्टाइलिश बना देगी। मजे की बात यह है की डिज़ाइन है बहुत सिंपल बनाने में।

 

Related posts

25+ Latest Kurti Neck Designs 2023

Pushpa Nayak

पिंक सूट के साथ कौन सा कंट्रास्ट कलर दुपट्टा ले चलो जानते है

Editor

बहुत ही नायाब कुर्ती नेक डिज़ाइन है ये सारे

Editor