कुर्ती के सिंपल पर बेहद आकर्षक नेक डिज़ाइन मिस न करे

Simple Kurti Neck Design
आप में से कितने लोग कुर्ती पहनना पसंद करते है। कुर्ती की बात करे तो उसमे नेक डिज़ाइन का अहम् रोल होता है। कुर्ती के नेक को आप बहुत अलग – अलग तरीके से डिज़ाइन कर सकते है। कभी – कभी हमें टेलर के कैटेलॉग से जो डिज़ाइन मिलते है वो पसंद नहीं आते।
फिर हम नयी डिज़ाइन इंटरनेट से तलाशते रहते है। उस डिज़ाइन के सर्च को खत्म करने के लिये छवि फैशन आपके लिये बेहद ही स्टाइलिश और शानदार कुर्ती नेक डिज़ाइन लेकर आया है। ये डिज़ाइन अपने टेलर को दिखाए। बुटीक जाने की जरूरत नहीं क्योकि दिए गए सारे के सारे डिज़ाइन आसानी से एक टेलर बना सकता है।
पोटली वाली कुर्ती नेक डिज़ाइन
इस पोटली वाली कुर्ती नेक डिज़ाइन को देखे। ये आपके गले में खूब सजेगी अगर डिज़ाइन को एक जैसा बनाया जाय। फोटो को सेव कर ले अगर आपको पसंद आयी है तो।
पाइपिंग से बनी कुर्ती नेक डिज़ाइन
अगर आपका टेलर या आप पाइपिंग बनाना जानते है तो इस तरह का क्रिएटिव नेक पैटर्न बना सकते है। ये नेक पैटर्न को पहले हाथो से बनाया गया है फिर मशीन से सिला गया है।
कालर वाली नेक डिज़ाइन
ये कालर वाली नेक पैटर्न वाकई काफी खूबसूरत है। अगर आपका सलवार और कुर्ती डिज़ाइन और कलर अलग – अलग है तो इस तरह का कोर्ट नेक पैटर्न दे सकते है।
गोटा पट्टी और दो अलग रंग के नेक डिज़ाइन
इस नेक डिज़ाइन में गोटा पट्टी को काफी सफाई से बैठाया गया है जिससे की एक नया डिज़ाइन बन गया है। आप भी कुछ इस तरह का पैटर्न अपने नेक में दिलवा सकती है।
मोती वाली गोल नेक
ये मोती वाली गोल नेक को सबने बहुत पसंद किया है। इस तरह की नेक प्लेन सूट में देकर आप सूट की शोभा को बढ़ा सकते है। अपने टेलर को ये डिज़ाइन दिखाए। ये डिज़ाइन मॉडर्न और क्लासिक है।
स्वीटहार्ट नेक डिज़ाइन
अगर गले का नेक पैटर्न सिंपल पर अट्रैक्टिव चाहिए तो ये पैटर्न आपके लिये ही बना है। ये देखने में भले ही साधारण हो पर गले में खूब सजेगी।
गोल क्रिएटिव नेक डिज़ाइन
इस तरह की नेक पैटर्न को प्लेन सूट में बनाये। ये नेक डिज़ाइन बहुत ही मॉडर्न है पर्ल आप गोल्ड कलर या फिर ब्लैक और वाइट ले सकते है। जिस तरह का कपड़ा कलर हो उसको देखते हुए ये पैटर्न बनाये।
सिंपल फ्रंट बटन वाली कुर्ती नेक
इस कुर्ती का नेक डिज़ाइन भले ही साधारण हो पर ये बहुत ही ज्यादा सुन्दर लुक दे रही है जब गहरे पिंक को हलके पिंक के साथ मिलाया गया है।
कुर्ती नेक डिज़ाइन अगर सिंपल पर आकर्षक चाहिए तो अभी क्लिक करे और जाने। इन डिज़ाइन को आप या आपका टेलर आसानी से बना सकता है।
इमेज क्रेडिट – Knotty-Stitches