कीहोल नेक डिज़ाइन की 13 नयी वैरायटी आपके ब्लाउज और कुर्ती के लिये

keyhole neck pattern

कीहोल नैक पैटर्न सूट में, कुर्ती में, और ब्लाउज में खूब अच्छे लगते है। ये सारे नेक डिज़ाइन का राजा है।

अगर आप कीहोल नेक डिज़ाइन पसंद करती है तो कुछ नए तरह का कीहोल बनवाये। छवि फैशन आपके लिये कुछ अलग पैटर्न का कीहोल डिज़ाइन लेकर आया है जो आपके कुर्ती की सोभा को दोगुना कर देगा। तो देर किस बात की चलिए देखते है नई पैटर्न।

कीहोल नेक पैटर्न की खासियत यह है की ये देखने में बहुत फैंसी लगता है। कीहोल कई तरह से दे सकते है ये कोई जरूरी नहीं की केवल सेंटर फ्रंट में ही देना है ये आपकी मर्जी है आप कैसे देना चाहते है ।

कीहोल नेक पैटर्न 1

कीहोल पैटर्न को बुकरम की सहयता से बनाया जाता है पेस्टिंग बुकरम क्या उपयोग होता है जिससे सिलने और शेप देने में दिक्कत नहीं आती है आप ये पैटर्न खुद बना सकती है या फिर अपने दर्जी को दे सकती है। जैसा की आप देख रहे है की ये कालर स्टाइल वाली कीहोल है। जिसको बड़ी ही खूबसूरती से बनाया गया है।

keyhole neck pattern

कीहोल नेक पैटर्न 2

अब इस पैटर्न को देखे ये भी कीहोल पैटर्न है पर हाई कालर में। इसलिए इस पैटर्न में कीहोल पर कोई बटन नहीं है इस तरह की कुर्ती स्टाइल काफी रॉयल टच देती है। आप आकर्षक दीखते है।

keyhole neck pattern

कीहोल नेक पैटर्न 3

इस कीहोल पैटर्न को गौर से देखे इसमें महीन एम्ब्रायडरी की हुई है शायद मशीन एम्ब्रायडरी है इस तरह की सुराही स्टाइल की कीहोल बहुत ही आकर्षक दीखती है जब इसके चारो और महीन एम्ब्रायडरी की जाती है।

keyhole neck pattern

कीहोल नेक पैटर्न 4

चाइनीज कालर डिज़ाइन की तो हम सब बिग फैन है अगर आपको चाइनीज़ कालर बहुत पसंद है तो उसमे भी आप इस तरह का कीहोल पैटर्न दिलवा सकती है पाइपिंग दिलाना न भूले इससे इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है।

keyhole neck pattern

कीहोल नेक पैटर्न 5

अगर कुछ अलग ही पैटर्न की तलाश है तो इस तरह का खूबसूरत पैटर्न आप बना सकते है ये दिखने में बहुत ही स्टाइलिश लगती है। इस पैटर्न को आप अपने ब्लाउज डिज़ाइन में भी डाल सकती है। क्रिएटिव होने की जरूरत है।

keyhole neck pattern

कीहोल नेक पैटर्न 6

ये बटन स्टाइल वाली कीहोल नेक पैटर्न लग रही है खास और सबसे अलग। भीड़ में से कुछ अलग पैटर्न बनाना है तो इस तरह की कीहोल पैटर्न अपने लिये जरूर बनाये। ये पैटर्न बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव है।

keyhole neck pattern कीहोल नेक पैटर्न 7

हम सब खूबसूरत दिखना चाहते है उसके लिये थोड़ा क्रिएटिव होने की जरूरत है ये कीहोल नेक पैटर्न देखे जिसमे रेड पाइपिंग वर्क है जिससे की कुर्ती रेड कलर के लेग्गिंग के साथ मैच करे।

keyhole neck pattern

कीहोल नेक पैटर्न 8

इस कीहोल नेक पैटर्न को देखे इसकी खासियत यह है की ये अंगरखा पैटर्न में है फिर भी इसमें कीहोल पैटर्न है इस तरह की तू इन वन पैटर्न लोग बहुत पसंद करते है। अगर आपको भी अंगरखा पैटर्न पसंद है तो ये पैटर्न जरूर बनाये।

keyhole neck pattern

कीहोल नेक पैटर्न 9

इस तरह का बहुत सारे कीहोल नेक पैटर्न देखने में कितने अलग और खूबसूरत लग रहे है अगर आपने एक भी नहीं बनवाया ऐसा आज तक तो अब बनाने की बारी आ गयी है। इस पैटर्न को बुकरम की सहयता से काटा गया है।

keyhole neck pattern

कीहोल नेक पैटर्न 10

ये कीहोल नेक पैटर्न बहुत ही फैंसी है इसकी खासियत आपको तब पता चलेगी जब ये बनकर रेडी हो जायेगा। इसे आप लेस से सजा सकते है इस कीहोल को अनारकली में बनवा सकते है काफी स्टाइलिश है ये डिज़ाइन।

keyhole neck pattern

कीहोल नेक पैटर्न 11

इस नए ज़माने के कीहोल पैटर्न पर नजर डाले लग रहा है न की एक तो ऐसा डिज़ाइन आपके पास होना ही चाहिए तो देर किस बात की ऐसा पैटर्न अपने पास की दरजी से सिल्वा सकते है। ये बनाना बहुत ही आसान है।

keyhole neck pattern

कीहोल नेक पैटर्न 12

कीहोल पैटर्न में इस तरह का गोल गला में पैटर्न बन सकता है ये देखने में काफी फैंसी दीखती है बनाना भी काफी आसान है। अपने दरजी को ये पैटर्न दिखाए। अगर वो नहीं बना सकता तो पास के बुटीक में दे।

keyhole neck pattern अगर नए तरह की कीहोल नेक डिज़ाइन बनवाना चाहती है तो फिर मिस न करे। आपको देखने को मिलेगा बिलकुल शानदार कीहोल नेक पैटर्न।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *