The Chhavi
Latest Trends

कुर्ती के सिंपल पर बेहद आकर्षक नेक डिज़ाइन मिस न करे

kurti neck design latest

Simple Kurti Neck Design

आप में से कितने लोग कुर्ती पहनना पसंद करते है। कुर्ती की बात करे तो उसमे नेक डिज़ाइन का अहम् रोल होता है। कुर्ती के नेक को आप बहुत अलग – अलग तरीके से डिज़ाइन कर सकते है। कभी – कभी हमें टेलर के कैटेलॉग से जो डिज़ाइन मिलते है वो पसंद नहीं आते।

फिर हम नयी डिज़ाइन इंटरनेट से तलाशते रहते है। उस डिज़ाइन के सर्च को खत्म करने के लिये छवि फैशन आपके लिये बेहद ही स्टाइलिश और शानदार कुर्ती नेक डिज़ाइन लेकर आया है। ये डिज़ाइन अपने टेलर को दिखाए। बुटीक जाने की जरूरत नहीं क्योकि दिए गए सारे के सारे डिज़ाइन आसानी से एक टेलर बना सकता है।

पोटली वाली कुर्ती नेक डिज़ाइन

इस पोटली वाली कुर्ती नेक डिज़ाइन को देखे। ये आपके गले में खूब सजेगी अगर डिज़ाइन को एक जैसा बनाया जाय। फोटो को सेव कर ले अगर आपको पसंद आयी है तो।

Simple Kurti Neck Design पाइपिंग से बनी कुर्ती नेक डिज़ाइन

अगर आपका टेलर या आप पाइपिंग बनाना जानते है तो इस तरह का क्रिएटिव नेक पैटर्न बना सकते है। ये नेक पैटर्न को पहले हाथो से बनाया गया है फिर मशीन से सिला गया है।

Simple Kurti Neck Design कालर वाली नेक डिज़ाइन

ये कालर वाली नेक पैटर्न वाकई काफी खूबसूरत है। अगर आपका सलवार और कुर्ती डिज़ाइन और कलर अलग – अलग है तो इस तरह का कोर्ट नेक पैटर्न दे सकते है।

Simple Kurti Neck Design गोटा पट्टी और दो अलग रंग के नेक डिज़ाइन

इस नेक डिज़ाइन में गोटा पट्टी को काफी सफाई से बैठाया गया है जिससे की एक नया डिज़ाइन बन गया है। आप भी कुछ इस तरह का पैटर्न अपने नेक में दिलवा सकती है।

Simple Kurti Neck Design

मोती वाली गोल नेक

ये मोती वाली गोल नेक को सबने बहुत पसंद किया है। इस तरह की नेक प्लेन सूट में देकर आप सूट की शोभा को बढ़ा सकते है। अपने टेलर को ये डिज़ाइन दिखाए। ये डिज़ाइन मॉडर्न और क्लासिक है।

Simple Kurti Neck Design स्वीटहार्ट नेक डिज़ाइन 

अगर गले का नेक पैटर्न सिंपल पर अट्रैक्टिव चाहिए तो ये पैटर्न आपके लिये ही बना है। ये देखने में भले ही साधारण हो पर गले में खूब सजेगी।

Simple Kurti Neck Design गोल क्रिएटिव नेक डिज़ाइन

इस तरह की नेक पैटर्न को प्लेन सूट में बनाये। ये नेक डिज़ाइन बहुत ही मॉडर्न है पर्ल आप गोल्ड कलर या फिर ब्लैक और वाइट ले सकते है। जिस तरह का कपड़ा कलर हो उसको देखते हुए ये पैटर्न बनाये।

Simple Kurti Neck Design

सिंपल फ्रंट बटन वाली कुर्ती नेक

इस कुर्ती का नेक डिज़ाइन भले ही साधारण हो पर ये बहुत ही ज्यादा सुन्दर लुक दे रही है जब गहरे पिंक को हलके पिंक के साथ मिलाया गया है।

kurti neck design latestकुर्ती नेक डिज़ाइन अगर सिंपल पर आकर्षक चाहिए तो अभी क्लिक करे और जाने। इन डिज़ाइन को आप या आपका टेलर आसानी से बना सकता है।

इमेज क्रेडिट – Knotty-Stitches

Related posts

30+ Latest Saree Kuchu Designs 2023

Pushpa Nayak

कीहोल नेक डिज़ाइन की 13 नयी वैरायटी आपके ब्लाउज और कुर्ती के लिये

Editor

10 फैंसी कुर्ती नेक डिज़ाइन जिसमे आप लगे स्टाइलिश

Editor