सास बहु और ब्लाउज – टीवी सेरिअल्स से जुड़ी स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन

TV Actress Stylish Blouse Designs
समय बदलते ही स्टाइल भी बदल गए। पहले की टीवी एक्ट्रेसेस और आज की टीवी एक्ट्रेसेस के साड़ी ब्लाउज डिज़ाइन में बहुत अंतर है। अब की एक्ट्रेस साड़ी में भी फैशनेबुल लगती है उनके स्टाइल को हम सब कॉपी करना चाहते है।
अगर पहले की और अब की टीवी सीरियल की बात करे तो स्टाइल बहुत ही बदल चूका है। पहले की टीवी सीरियल में अभिनय पर ज्यादा जोर देते थे। आज की सीरियल में अभिनय के साथ- साथ स्टाइल में भी ध्यान देते है। डायरेक्टर जानते है की लोग टीवी सीरियल की किरेदार को देखकर आकर्षित होते है और उनके स्टाइल को कॉपी करना चाहते है।
तो देर किस बात की कुछ चुनिंदा साड़ी ब्लाउज डिज़ाइन आपके फेवरेट टीवी एक्ट्रेसेस के जो आप अपने लिये भी बनवा सकती है।
वन शोल्डर ब्लाउज डिज़ाइन
निआ शर्मा एक फेमस टीवी एक्ट्रेस है। वो जो भी पहनती है सब उनपर खूब अच्छा लगता है। एक्ट्रेस ने जब इस तरह का स्ट्रिप वाली वन शोल्डर ब्लाउज पहना तो काफी अट्रैक्टिव दीखि। उनके इस स्टाइल को कैमरा में कैद कर लिया गया। आप भी कुछ इस तरह का ब्लाउज पहन सकती है।
बेल्ल स्लीव ब्लाउज डिज़ाइन
बेल्ल स्लीव आजकल बहुत ज्यादा फैशन में है क्योकि बहुत सारे टीवी एक्ट्रेस ने बेल्ल स्लीव डिज़ाइन की ब्लाउज पहनी जो उनपर खिल रही थी। अगर आपके पास एक भी बेल्ल स्लीव ब्लाउज नहीं है तो ऐसा कुछ सिलवा सकते है। ये ब्लाउज डिज़ाइन फैंसी लगती है।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
सिल्क साड़ी में अगर देखना है नायाब तो इस तरह का ऑफ शोल्डर ब्लाउज रेडी किया जा सकता है। इन ब्लाउज डिज़ाइन की खासियत यह है की ये ट्रेंड को बहुत ही फॉलो करती है। मतलब अभी ऑफ शोल्डर ब्लाउज का फैशन आसमान पे है। तो फैशन के साथ कदम से कदम मिलकर चले।
हाल्टर नेक ब्लाउज
इस हाल्टर नेक पैटर्न को देखे। हाल्टर नेक के ब्लाउज में आप आसानी से फैशनेबुल दिख सकते है। अपने बालो को को खुला रखे। साड़ी के पलु को थोड़ा गिराकर पहने और मेकअप थोड़ा बोल्ड रखे। हो गयी आप पार्टी जाने के लिये रेडी। हाल्टर नेक ब्लाउज पहनने के लिये आपकी बाजु स्लिम होनी चाहिए।
फुल स्लीव ब्लाउज
फुल स्लीव ब्लाउज आपने कभी पहना है क्या? अगर नहीं तो आ गया है समय जब आप इस पैटर्न को अपने लिये आजमाए। इस तरह की फूल स्लीव ब्लाउज साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत लगती है। स्लीव आप सिंपल भी सिलवा सकते है या फिर चूड़ीदार। दोनों में आपको करीब दो मीटर का कपड़ा लग जायेगा।
स्टाइलिश दिखे इन साड़ी ब्लाउज डिज़ाइन में। आपके फेवरेट टीवी आर्टिस्ट के ब्लाउज डिज़ाइन को अपने लिये बनवाये। एक बार देखे तो सही कितने स्टाइलिश है ये ब्लाउज डिज़ाइन।