9 से ज्यादा बेहद आसान पर हद से ज्यादा स्टाइलिश कुर्ती नेक डिज़ाइन

Latest Kurti Neck Design
कुर्ती की लेटेस्ट नैक डिज़ाइन जो बनाना बेहद ही आसान है इस डिज़ाइन में आप फैशनेबुल दिखेंगी। तो देर किस बात की एक डिज़ाइन अपने लिये सलेक्ट करे।
छवि फैशन का ये प्रयास रहता है की आप फैशन से अपडेट रहे इस लिये हम नए नए प्रकार का डिज़ाइन आपके लिये लेकर आते रहते है। कुर्ती की बात करे तो नेक डिज़ाइन पर आप में से कोई भी समझौता नहीं करना चाहता। सब चाहते है की उनका कुर्ती नेक डिज़ाइन भीड़ से अलग और स्टाइलिश होना चाहिए। इसको नजर में रखते हुए छवि फैशन आपके लिये कुछ चुनिंदा कुर्ती नेक डिज़ाइन लेकर आया है जो आप अपने कुर्ती में दिलवा सकती है।
नए ज़माने का कुर्ती नेक डिज़ाइन
इस पैटर्न को ध्यान से देखे। इसमें गले के डिज़ाइन को दो स्टाइल से काटा गया है एक स्टाइल में कीहोल पैटर्न है और दूसरा ट्राएंगल शेप में। आप भी कुछ ऐसा नेक पैटर्न दे सकती है अपने सिंपल कुर्ती स्टाइल को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाने के लिये।
इस पैटर्न को देखे। जब डेली शॉप की इस एक्ट्रेस ने ये सूट पहना तो लाखो लड़कियों ने इस तरह का पैटर्न अपने लिये बनवाने का सोचा। क्या आप भी ऐसा पैटर्न बनाना चाहती है तो बुटीक वाले को कपड़ा देना। वही लोग इस तरह की पैटर्न बना सकते है।
भाभी जी घर पे है के करैक्टर ने जब स्टाइलिश सूट पहनना शुरू किया तो सबकी आँखे फटी की फटी रह गयी। इस पैटर्न में सूट को
शिफॉन कपड़े से बनाया गया है ऊपर से पैच वर्क लगाया गया है जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ गयी है। आप भी इस तरह का क्रिएटिव दिमाग इस्तमाल करके अपने लिये कुछ अट्रैक्टिव सूट डिज़ाइन करवा सकती है।

इस तरह की क्रिएटिव v-neck पैटर्न आपने कभी नहीं बनवाई होगी। ये डिज़ाइन सिंपल है पर स्टाइलिश है आप अपने कुर्ती में और अनारकली में दिलवा सकती है । अपने क्रिएटिविटी को सिमित नहीं करे अगर आईडिया नहीं है तो छवि फैशन से ले।
अब इस कीहोल पैटर्न को देखे बहुत ही सिंपल पर अत्यधिक मॉडर्न है ये डिज़ाइन। इस डिज़ाइन और भी खूबसूरत बना रहा है ये फ्लोरल एम्ब्रायडरी। आप भी ऐसा प्लेन कुर्ती में बना सकते है जिससे डिज़ाइन लगे और भी ज्यादा सुन्दर।
अगर रहना है स्टाइल में तो ट्रेंड को फॉलो करने से घबराना कैसा। कड़ी वाली ये कुर्ती नेक डिज़ाइन आपके गले में जब सजेगी तो आपकी सहलिया जरूर पूछेंगी कहा से सिलवाया बहुत ही सुन्दर डिज़ाइन है

अगर साइड कीहोल नेक डिज़ाइन पसंद है तो इस तरह का कुछ आप अपने लिये बनवा सकते है फिनिशिंग टच देने के लिये फ्लोरल एम्ब्रायडरी बनाये। इस तरह की डिज़ाइन में आपका सूट और आप दोनों ही आकर्षक दिखेंगे।
कीहोल नेक पैटर्न में कुछ इस तरह का क्लोज नेक पैटर्न भी बहुत अच्छा लगेगा। कीहोल पैटर्न आप अपने कुर्ती में, ड्रेस में और ब्लाउज में दे सकती है। बस आपको क्रिएटिव होने की जरूरत है तो सोचना कैसा आज आजमाए।
कुर्ती की बेहद ही स्टाइलिश नेक डिज़ाइन जिसे बनाना बहुत ही आसान है स्टाइलिश दिखे इन कुर्ती नेक डिज़ाइन को बनवा कर।