The Chhavi
Latest Trends

बहुत ही नायाब कुर्ती नेक डिज़ाइन है ये सारे

kurti neck design pattern

Beautiful Kurti Neck Design

कुर्ती डिज़ाइन में हजार वेरिएटी है आप जितना चाहे डिज़ाइन को कस्टमाइज करा सकते है और एक नया डिज़ाइन पा सकते है। अगर आईडिया में कमी है तो छवि फैशन आपकी मदद को हमेशा रेडी रहेगा। कुर्ती की ब्यूटीफुल नेक डिज़ाइन लेकर आपके पास आता रहेगा।

अपने कुर्ती नेक डिज़ाइन को खूबसूरत बनाये कुछ इस तरह नीचे दीये गए डिज़ाइन से इंस्पिरेशन लेते हुए। आपके कुर्ती स्टाइल की तारीफ़ किये कोई रह नहीं पायेगा। कुर्ती डिज़ाइन आईडिया में कमी न हो इसलिए हमारे स्टाइल में आपको हमेशा फ्रेश कलेक्शन ही देखने को मिलेगा। इसलिए हमें सपोर्ट करे और छवि फैशन विजिट करते रहे।

अगर डिज़ाइन पसंद आये तो कमेंट बॉक्स में शेयर करे। और कौन सा पैटर्न आप देखना चाहते है वो भी हमें बताये।

क्रिस क्रॉस पैटर्न 

इस पैटर्न को देखे है न बिलकुल अनोखी। अपने टेलर को ये पैटर्न दिखाए वो बना सकते है। अगर डिज़ाइन टेलर मास्टर को समझ न आये तो बुटीक वाले तो बना ही देंगे।

kurti neck design pattern नेट राउंड नेक कुर्ती 

इस तरह की कुर्ती नेक डिज़ाइन आजकल बहुत फैशन में है। आप इस तरह की बैंड कालर कुर्ती नेक सिलाकर स्टाइलिश दीख सकती है।

kurti neck design pattern साइड नैक कुर्ती डिज़ाइन 

इस तरह की साइड नेक डिज़ाइन आप अपने लिये बना सकते है ये चाइनीज़ स्टाइल पैटर्न लगाती है बहुत ही क्लासिक और स्टाइलिश।

kurti neck design pattern बॉटनेक पैटर्न 

ये बॉटनेक पैटर्न लग रही है न स्टाइलिश। अगर दो रंग के कॉम्बिनेशन को आजमाना है तो इस तरह का बॉटनेक आप बना सकते है।

kurti neck design pattern राउंड नेक पैटर्न 

इस पैटर्न को बड़े ही खूबसूरती के साथ डिज़ाइन किया गया है। आप इस तरह का राउंड नेक पैटर्न अपने लिये सिलाये। बिलकुल हट कर डिज़ाइन है ये।

kurti neck design pattern बॉटनेक कम फ्लोरल पैटर्न 

बॉटनेक गला डिज़ाइन गले से सटा हुआ होता है। गर्मी के दिन ये पैटर्न आप नहीं पहन सकते है। तो इस तरह का फ्लोरल पैटर्न इसमें डिज़ाइन करवा दे।

kurti neck design pattern बहुत ही सुन्दर और सिंपल कुर्ती नेक डिज़ाइन पैटर्न जिसमे आप मॉडर्न और स्टाइलिश दीख सकते है तो देर किस बात की इस पैटर्न को आज ही आजमाए।

Related posts

10 से भी अधिक रक्षाबंधन स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन

Editor

कंट्रास्ट दुपट्टा कॉम्बिनेशन आईडिया जो चलना चाहते है स्टाइल से

Editor

10 ऐसे नेक डिज़ाइन कुर्ती में लगेंगे जबर्दश्त स्टाइलिश

Editor