स्टाइलिश 2022 लेहंगा चोली डिज़ाइन मिस न करे

Latest Lehnga Choli Design
लहंगे की बात करे तो घाघरा के डिज़ाइन में हम ज्यादा कुछ चेंज नहीं कर सकते पर चोली को अपने हिसाब से बनवा सकते है। क्यों सही बात है या नहीं। तो फिर देर किस बात की कुछ स्टाइलिश लेहंगा चोली डिज़ाइन देखते है जो आपके लुक में ग्लैमर ऐड कर देगा।
लेहंगा चोली में आप जितने चाहे उतना एक्सपेरिमेंट कर सकते है और अपने लिये एक खूबसूरत सा चोली बना सकते है एक डिज़ाइनर लेहंगा तब तैयार होता है जब उसका लेहंगा चोली जरा हट कर होता है ये बात तो आप भी मानती होंगी। इसको नजर में रखते हुए कुछ डिज़ाइनर लेहंगा चोली डिज़ाइन छवि फैशन आपके लिये लेकर आया है, कमेंट बॉक्स में जरूर बताना कौन सा पैटर्न आपको सबसे अच्छा लगा।
कोट स्टाइल लेहंगा चोली
ये लेहंगा चोली डिज़ाइन ऐसा है की इसमें आपको अलग से चुन्नी लेने के जरूरत नहीं बस कोट को पहनना है। अंदर की चोली स्लीवलेस होगी बाहर से फुल स्लीव कोट स्टाइल पैटर्न होगा। एक और चीज़ ऐड करनी है वो है बेल्ट। कोट में कालर ऐड किया जा सकता है।
ओफ्फ्सोल्डर पैटर्न
सचमे ये पैटर्न बहुत ही सुन्दर है अगर आपको ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिज़ाइन बहुत भाते है तो ये पैटर्न आप जरूर पहने। इसमें चौरी बॉर्डर का उपयोग हुआ है जिससे सुंदरता में चार चाँद लग गयी है। बॉर्डर आप गोल्डन ले सकते है या फिर अपने पसंद का खूबसूरत सा पैटर्न पहने।
ये पैटर्न को देखे इसमें ऑफ शोल्डर बैलून स्लीव का इस्तमाल हुआ है स्लीव का कपड़ा ऑर्गेंजा या टिश्यू फैब्रिक से बना है जिससे इसमें वॉल्यूम आया है अगर सिल्क या शिफॉन का होता तो बलून वाली वॉल्यूम नहीं आ पाती। तो क्या आप इस पैटर्न को अपने लिये बनाएंगे।

राजस्थानी चोली
इस ब्लाउज पैटर्न को देखकर आपको राजस्थानी चोली की पैटर्न याद आ रही होगी। सच में ये पैटर्न बहुत ही खूबसूरत है। इस तरह की चोली आप शादियों या किसी खास मौको पे पहन सकती है। ये एक मॉडर्न लुक देगा।
ऑफ शोल्डर की बात करे तो इस तरह का ऑफ शोल्डर पैटर्न बहुत ही ब्यूटीफुल लगता है अगर ब्लाउज की फैब्रिक थोड़ी मोटी है तो इस तरह का पैटर्न बनाये फिटिंग अच्छी आएगी। शिफॉन या अन्य पतली फैब्रिक में ये पैटर्न नहीं बन पायेगा।
मॉडर्न टच चाहिए अगर लहंगे में तो इस तरह की मॉडर्न ब्लाउज बनवाये। लेहंगा का पैटर्न सिंपल है पर ब्लाउज का खूबसूरत पैटर्न पुरे लुक को मॉडर्न टच दे रहा है। इस तरह की ब्लाउज लड़िकया कॉंफिडेंट के साथ पहन सकती है। क्या आप इस पैटर्न को पहनना चाहेंगी।

वन साइड कोल्ड शोल्डर स्लीव और एक साइड चुन्नी की ड्रापिंग कुछ अलग ही ब्लाउज डिज़ाइन है पर बहुत ही मस्त है। अगर आप कुछ ऐसा अपने लिये बनवाती है तो आप भीड़ में से सबसे अलग दिखेंगी। कुछ नया आजमाए।
इस तरह की स्क्वायर नेक पैटर्न आजकल खूब ट्रेंड कर रही है इसमें स्लीव को पफ या प्लेन रखा जाता है। चौड़ी बॉटनेक स्टाइल स्लीव के साथ एक ज्वेल्लेरी सेट पहनने से लुक कम्पलीट हो जाता है। तो आप क्या सोचती है इस तरह की चोली के बारे में।
लेहंगा चोली लेटेस्ट डिज़ाइन जो 2022 में आपको स्टाइल में पीछे न छोड़े तो देर किस बात की स्टाइलिश लेहंगा ब्लाउज डिज़ाइन पर बस एक नजर डाले।