The Chhavi
Blouse Back Designs

खूबसूरत से भी ज्यादा खूबसूरत नेट ब्लाउज बैक डिज़ाइन

Stylish Back Gala Design

Stylish Back Gala Design

अगर ब्लाउज के बैक के गले को स्टाइलिश बनाना है तो नेट का उसे करे। नेट का मतलब है कोई भी पारदर्शी कपड़ा। बाजार में एक से बढ़कर एक डिज़ाइन उपलब्ध है। नेट ब्लाउज बैक देखने में बहुत ही ज्यादा लुभावने और मॉडर्न दीखते है। हमारे ब्लाउज कलेक्शन में एक तो ब्लाउज होना ही चाहिए जो नेट फैब्रिक से बना हो।

अगर एक भी नहीं है तो 2022 के फैशन के साथ मैच कैसे होगा। आजकल इस तरह की ब्लाउज का ट्रेंड बहुत जोरो से मार्किट में। आप रेडीमेड ले सकती है या फिर अपने दरजी वाले भैया से कहकर एक डिज़ाइनर नेट ब्लाउज बनवा सकती है।

नेट स्टाइलिश ब्लाउज 

इस नेट ब्लाउज को देखे। इसमें बो लगाकर इसे खूबसूरत बनाया गया है अगर थोड़ा सा नेट टच चाहिए तो इस तरह का नेट ब्लाउज बैक बनाना सही रहेगा। आप में से कितने लोग इस तरह का ब्लाउज बैक बनवाएंगे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना।

Stylish Back Gala Design

 

अगर नेट में पूरा बैक ओपन डिज़ाइन चाहिए तो इस तरह का बन सकता है। ये डिज़ाइन में आपको ब्लाउज पेड वाली बनानी पडेग नहीं तो अच्छा नहीं लगेगा। ब्लाउज डिज़ाइन को थोड़ा एनहान्स करने के लिये इसमें कट वर्क लगाया गया। आप भी बनवा सकते है ऐसा कुछ।

Stylish Back Gala Design

 

इस तरह का फैंसी ब्लाउज बैक डिज़ाइन आप अपने ब्लाउज बैक बना सकते है।  इसमें फॉक्स बटन लगी हुई है पर ब्लाउज का बटन आगे ही है। अगर ब्लाउज का कलर येलो है तो येलो ही नेट चुने। इस तरह से बने ब्लाउज में पेड लगवाए।

Stylish Back Gala Design

 

ब्लाउज का पीछे का गला पानपत्ते की शेप में हो तो बहुत ही प्यारा लगता है कुछ इस तरह की ब्लाउज बैक आप पार्टी के लिये पहन सकती है ब्लाउज का फैंसी गाला डिज़ाइन बहुत तरीको से तैयार किया जा सकता है इसमें से ये डिज़ाइन भी बहुत निराला है।

Stylish Back Gala Design

 

अगर स्लीवलेस ब्लाउज नेक बैक चाहती है और स्टाइल से कोई समझौता नहीं करना चाहती है तो इस तरह की बैक ब्लाउज डिज़ाइन के साथ अपने स्टाइल को निखारे। ये स्टाइल आजकल बहुत ही फेमस है डिज़ाइनर ब्लाउज में आपको ये पैटर्न देखने को मिलेगा।

Stylish Back Gala Design

 

नेट कई तरह के होते है कुछ प्लेन तो कुछ एम्ब्रायडरी किये हुए। आपको कौन सा पसंद है ये कमेंट बॉक्स में बताना। इस तरह का ब्लाउज पैटर्न बहुत फैंसी लगता है। और जो नेट ब्लाउज पहनना चाहते है उनका भी सपना पूरा हो सकता है।

Stylish Back Gala Design

नेट ब्लाउज बैक डिज़ाइन को केवल पीछे ही नहीं बल्कि बाजु में भी दे तो ये डिज़ाइन बहुत ही फैशनेबुल नजर आएगा। नीचे दिए गए फोटो को देखे। लग रही है न खूबसूरत। कुछ इस तरह से क्रिएटिव ब्लाउज बैक आप अपने लिये रेडी कर सकते है। अपने आईडिया को थोड़ा और आगे बढ़ने दे। फैशन से एक्सपेरिमेंट करने से हिचकिचाए नहीं।

Stylish Back Gala Design

इस तरह की सेलिब्रिटी ब्लाउज  बैक डिज़ाइन देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है। आप भी ऐसा पैटर्न अपने लिये रेडी करवा सकते है पर इसके लिये एक अच्छा बुटीक चाहिए। ब्लाउज नेट बैक पैटर्न और भी है छवि फैशन आपके लिये और ढेरो से पैटर्न लाएगा।

Stylish Back Gala Design स्टाइलिश बैक ब्लाउज के गला डिज़ाइन जो आपके बैक की सुंदरता को निखार दे तो देर किस बात की बस कुछ ही पल में देखे क्या चल रहा है लेटेस्ट।

Related posts

सिंपल साड़ी ब्लाउज बैक डिज़ाइन कलेक्शन

Editor

सिंपल ब्लाउज बैक डिज़ाइन पर बेहद ही बेहतरीन

Editor

21+ Latest Net Blouse Back Designs For Saree 2023

Pushpa Nayak