छोटे बाजु के बेहतरीन ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन अभी देखे

Chhote Baju Design for Blouses
अपने ब्लाउज के स्लीव डिज़ाइन को क्यों न थोड़ा हट कर और अट्रैक्टिव बनाया जाय। पता है डिज़ाइन इंस्पिरेशन चाहिए तो छवि फैशन है न आपकी सेवा में हमेशा रेडी।
ये छोटे स्लीव डिज़ाइन लगते बहुत ही प्यारे। इन डिज़ाइन को आप मोती वर्क और तरह तरह से सजा सकती है। तो देर किस बात की कुछ इस तरह से सजाये।
साड़ी ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन अगर छोटी भी है तो कोई नहीं उसमे भी आप कलाकारी करके स्टाइलिश स्लीव बना सकते है अगर आईडिया नहीं है तो छवि फैशन आपके लिये हमेशा रेडी है मदद करने को। हम आपके लिये कुछ चुनिंदा और स्टाइलिश स्लीव लेकर समय समय पर आते रहेंगे। इसलिए हमारे ब्लॉग को आप फॉलो करे। आप कैसा स्लीव डिज़ाइन देखना चाहते है वो भी हमें बताये। हमारा प्रयास रहेगा आपकी इच्छा को पूरा करने का।
स्माल स्लीव डिज़ाइन
वाटर ड्राप डिज़ाइन तो अपने देखा होगा उसी को ध्यान में रखते हुए ये दोनों स्लीव को डिज़ाइन किया गया है एक में लटकन है तो दूसरे में बो का इस्तमाल करके सजाया गया है। सजाने का तरीका सबका अलग अलग होता है आप इस डिज़ाइन को एक नया रूप दे सकते है।
अब इस मनमोहक डिज़ाइन को देखे लग रही है न खूबसूरत। ये डिज़ाइन मोर के पंख स्टाइल से प्रेरित है अगर आपकी साड़ी में दो अलग अलग डिज़ाइन है तो आप भी कुछ ऐसा स्लीव डिज़ाइन करवा सकती है शुगर बीड्स का उपयोग करे स्लीव और भी सुन्दर नजर आएगी।
साउथ के फैशन की बात करे तो इस तरह की स्लीव आपको काफी देखने को मिलेगी। इस स्लीव की खासियत यह है की ये मॉडर्न टच देती है डिज़ाइन में ज्यादा कुछ खास करना नहीं है बस सुन्दर लेस से बॉर्डर को सजाना है। छोटे लटकन आप लगा सकते है।

अगर आपके पास कामदार सिल्क साड़ी है और ब्लाउज का पीस भी आपको कामदार मिला है तो इस तरह का बाजु बन सकता है किस तरह कामदार डिज़ाइन को आपको उपयोग में लाना है वो समझना पड़ेगा। जैसा की इसमें फ्रंट सिंपल है बैक और स्लीव में वर्क वाली फैब्रिक का उपयोग हुआ है।
कीहोल पैटर्न में कुछ अलग चाहिए तो इस तरह का लटकन के साथ डिज़ाइन बन सकता है जो सबसे अलग लगेगा। ऐसा लटकन डिज़ाइन वाला बाजु आप अपने ब्लाउज या फिर कुर्ती के लिये बना सकते है। ध्यान रहे दो अलग अलग कलर की फैब्रिक का इस्तमाल करना है। रेड वाली स्लीव को देखे लग रही है न आकर्षक। इस स्लीव में भी दो अलग फैब्रिक का इस्तमाल बहुत ही नायाब तरीके से हुआ है।
कुछ प्लेन में सोच रही है अगर डिज़ाइन तो इस तरह का स्लीव बनवा सकते है ये देखने में बहुत ही आकर्षक लगते है इसके लिये आपको पहले पेपर पर ड्राफ्टिंग करनी होगी फिर कपडे पर। डिज़ाइन को आप खुद बना सकते है अगर आपको पैटर्न से खेलना आता हो।

इस ब्लाउज पैटर्न को देखे। ये है सबसे अलग। इसमें स्लीव के अंदर ट्रायंगल कट बनाया गया है और फिर गोल शेप को लेस और डोरी से सजाया गया है। इस तरह की स्लीव ब्लाउज पर बहुत ही अच्छी लगती है।
छोटे ब्लाउज बाजु डिज़ाइन में आईडिया नहीं मिल रहा की किस तरह से बनाये। तो बस देर किस बात की अभी देखे एक से बढ़कर एक ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन।