7- अलग तरीके के खूबसूरत पोंचा डिज़ाइन देखना न भूले

stylish poncha design

Stylish Poncha Design

स्टाइलिश पोंचा डिज़ाइन जो आपके सलवार की खूबसूरती को बढ़ा दे और आपके स्टाइल को दोगुना कर दे। तो सोच क्या रहे है आजमाए ये कुछ नए मोहरी डिज़ाइन अपने सलवार कुर्ती के लिये। ध्यान रहे सलवार टाइट हो अगर मोहरी में नीचे के साइड डिज़ाइन हो तो।

सलवार की मोहरी को खूबसूरत बनाने का ट्रेंड बहुत दिनों से चला आ रहा है। पाकिस्तानी सूट में आप अक्सर देखेंगे की न ही ऊपर के बल्कि सलवार की मोहरी को भी ट्रेंडी बनाया जाता है जिससे की पूरा ड्रेस ही खूबसूरत लगता है। दिये गए पैटर्न में आप कोई भी चुन सकती है जो आप खुद या फिर अपने दरजी वाले भैया को बनाने के लिये कह सकती है।

सलवार मोहरी पैटर्न 

इस पैटर्न को देखे इसे बनाने का खर्चा ज्यादा नहीं आएगा क्योकि मेहनत कम है कपड़े की पाइपिंग बनाकर इसे रेडी किया गया है इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिये मोतियों का उपयोग भी किया जा सकता है। वो आप पर निर्भर करता है कैसा पैटर्न आप बनाना चाहती है।

stylish poncha design

 

इस मोहरी के पैटर्न में फ्रिल्ल बनाकर लगाया गया है और स्काल्लोप से सुन्दर डिज़ाइन देकर फ्रिल को ढक दिया गया है। मोतियों से डिज़ाइन को सजाया गया है ताकि इसकी शोभा में कमी न हो। इस तरह का कुछ पैटर्न आप भी तैयार कर सकती है। अपने मोहरी के लिये ध्यान ये रहे की नीचे वाला फ्रिल्ल कुर्ती से मैच कर रहा हो।

stylish poncha design

 

इस पैटर्न को बड़ी ही खूबसूरती के साथ काटा गया है। और फ्री नेट से एक लेयर दी गयी है। आप अगरबत्ती का इस्तमाल कर सकते है कपड़े में ये फ्लोरल पैटर्न देने के लिये, पर ध्यान से कपड़े का पैटर्न कही ज्यादा न जल जाए।

stylish poncha design

 

मोहरी पैटर्न अनलिमिटेड है पैटर्न के डिज़ाइन के साथ खेलना आना चाहिए कभी कभी हमें आईडिया नहीं मिलता की कौन सा पैटर्न बनाये जो खूबसूरत दिखे तो आईडिया लेने के लिये छवि फैशन जरूर सब्सक्राइब कर ले। इस तरह की यूनिक पैटर्न आपके मोहरी डिज़ाइन को खूबसूरत बनाएगी।

stylish poncha design

 

ये वाला डिज़ाइन शायद सबको पसंद आये बहुत ही खूबसूरती के साथ इसे बनाया गया है। इसे बनाने के लिये दो कलर की फैब्रिक का इस्तमाल किया गया है। मोती वाली बटन इसकी खूबसूरती को और निखार रही है।

stylish poncha design

 

अब इस पैटर्न पर गौर डाले लग रही है न खूबसूरत। आपका हाथ जितना मशीन में बैठा होगा आप उतने अच्छे पैटर्न बना सकेंगे। अगर ये पैटर्न आप नहीं बना सकती तो अपने दरजी भैया को दे दे उनके लिये तो ये बाएं हाथ का खेल है। 

stylish poncha design

 

आजमाए इन खूबसूरत मोहरी डिज़ाइन को जो आपके कुर्ती स्टाइल में चार चाँद लगा दे। बेहद ही अलग और स्टाइलिश है ये मोहरी डिज़ाइन।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *