The Chhavi
Latest Trends

10 से भी अधिक रक्षाबंधन स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन

mehandi design rakshabandhan special

Mehandi Design for Rakshabandhan

रक्षाबंधन के अवसर पर प्यारी बहनो को बधाई। आप शॉपिंग में बिजी होंगी। टाइम निकाल कर कुछ इजी हिना डिज़ाइन अपने हाथो में और बच्चो के हाथो में लगा ले। छवि फैशन को पता है की सब इजी मेहंदी डिज़ाइन खोज रहे होंगे।

रक्षा बंधन एक ऐसा टाइम रहता है जब बहने खूब तैयार होती है वे नयी ड्रेस के साथ – साथ अपने हाथो को भी मेहंदी से सजती है अगर आपको भी हीना डिज़ाइन बहुत पसंद है तो छवि फैशन आपके लिये खास मौको पर हिना डिज़ाइन लेकर आएगा जो आप अपने हाथो पे सजा सकती है।

नीचे दिए गए सारे डिज़ाइन बहुत आकर्षक और बनाने में काफी आसान है इन डिज़ाइन को आप खुद या आपकी सहेली आपके लिये बना सकती है इन डिज़ाइन की खासियत यह है की ये मॉडर्न लुक देते है। डिज़ाइन बहुत ही क्लासी है और सब उम्र के लोग लगा सकते है।

आपका टाइम बरबाद न हो इसके लिये हमने कुछ चुनिंदा इजी डिज़ाइन आपके लिये सलेक्ट किया है।

फ्रंट हैंड मेहंदी डिज़ाइन

इस अरबिक मेहंदी डिज़ाइन की बात ही कुछ अलग है। लग रही है न बेहद खूबसूरत। अरबिक मेहंदी पैटर्न इंडियन मेहंदी से बिलकुल अलग है जबसे इंटरनेट आया है तब से लोग अरबिक मेहंदी डिज़ाइन के फैन हो गए है क्या आप भी?

mehandi design rakshabandhan special

इन डिज़ाइन को देखे दोनों हाथो में अलग अलग पैटर्न है इस तरह का अरबिक डिज़ाइन आजकल बहुत ट्रेंड कर रहा है लोग इसके इस्पेशल क्लास लेते है ताकि वो सीख सके कैसे बनते है इतने खूबसूरत पैटर्न।

mehandi design rakshabandhan special

फ्रंट मेहंदी डिज़ाइन चाहिए वो भी फैंसी तो इस तरह का भरा भरा पैटर्न बना सकते है। आजकल ऐसा जालीदार पैटर्न खूब ट्रेंड में है। इसमें आपके फ्रंट डिज़ाइन से पूरा हाथ भरा- भरा लगेगा।

mehandi design rakshabandhan special

बैक हैंड मेहंदी डिज़ाइन

 

 

अगर मेहंदी डिज़ाइन में नौसिखिया है फिर भी मेहंदी लगनी है वो भी खुद से तो ये डिज़ाइन आपके लिये ही है, लोटस के छोटे छोटे पैटर्न बनाये। देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेंगे।

mehandi design rakshabandhan special

ये डिज़ाइन तो मेरा फेवरेट है इसकी खासियत इसका खूबसूरत पैटर्न है ज्यादा भरा हुआ डिज़ाइन नहीं पर देखने में बेहद ही खूबसूरत। इस तरह का पैटर्न आप किसी बड़े हाथ में बनाये बच्चो के हाथ में नहीं।

mehandi design rakshabandhan special

मेहंदी दोनों हाथो में भी लगानी है अब हाथ भी थक गए है दुसरो को लगाते लगाते तो ये डिज़ाइन आपके लिये है लग रही है न सुन्दर। इस तरह का पैटर्न आप बनाये की दोनों मैच करे। डिज़ाइन सिंपल है पर आकर्षक।

mehandi design rakshabandhan special

इस डिज़ाइन को देखे जितने भी पैटर्न सब समान है मतलब एक दूसरे से मेल खाते है इस डिज़ाइन को बनाना बहुत ही आसान है ध्यान रहे कुप्पी ज्यादा गाढ़ा डिज़ाइन न दे रही हो। हलके हाथो से दबाये।

mehandi design rakshabandhan special

ज्यादा समय अगर नहीं बचा है और अपने लिये कुछ इजी सा बैक हैंड डिज़ाइन चाहिए तो ये डिज़ाइन आपके लिये सही रहेगा पैटर्न काफी इजी है आप एक सांस में बना सकती है ये डिज़ाइन। आखिर शगुन की बात है तो मेहंदी डिज़ाइन तो लगानी ही पड़ेगी।

mehandi design rakshabandhan special

ऐसे मेहंदी डिज़ाइन जो हर कोई बना सकता है। हां सच में! एक बार नजर तो डाले की आप कौन सा रक्षाबंधन स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन बना सकती है।

Related posts

साड़ी के ऐसे पांच स्टाइलिंग एक्सेसरी जो आपके पास होनी ही चाहिए

Editor

20+ The Best Bridesmaid Ideas

Pushpa Nayak

21+ Trendy Saree Kuchu Designs For Wedding

Pushpa Nayak