बॉटनेक ब्लाउज का ऐसा गला डिज़ाइन अभी तक सिलवाया क्या

latest boatneck blouse design

Fancy Boatneck Blouse Design

अगर ब्लाउज नेक पैटर्न की बात करे तो सबसे अच्छा और सबसे मॉडर्न नेक पैटर्न है बॉटनेक। बॉटनेक ब्लाउज डिज़ाइन की कई वैरायटी होती है। मतलब आप गले के पैटर्न के साथ तरह – तरह का एक्सपेरिमेंट कर सकते है और एक खूबसूरत पैटर्न अपने लिये बना सकते है। अगर आईडिया नहीं है तो छवि फैशन आपको आईडिया में कमी नहीं होने देगा।

बॉटनेक ब्लाउज की खासियत उसके सादगी में है ये डिज़ाइन लड़किया जो पहली बार साड़ी पहन रही होती है बहुत पसंद करती है। अगर आप भी पहली बार साड़ी पहन रहे है तो बॉटनेक गले का ब्लाउज पहने। इसके बाद आपको भी साड़ी पहनने से प्यार हो जाएगा।

बॉटनेक गला की जब बात होती है गले का चौड़ाई दूसरे ब्लाउज से ज्यादा होता है। गले का डेप्थ 2 इंच, 3 इंच या फिर 4 इंच हो सकता है। गला जितना ज्यादा चौड़ा होगा ब्लाउज उतना ज्यादा अच्छा लगेगा। इस ब्लाउज को दूसरे ब्लाउज के गले के साथ मिक्स करके बनाया जा सकता है जैसे की स्वीटहार्ट नेक और हाफ बॉटनेक। ये ब्लाउज का गला आगे भी बन सकता है और पीछे भी।

latest boatneck design

latest boatneck design

latest boatneck design कई लोग बॉटनेक को पीछे बनवाते है ताकि बाजु न गिरे। कई लोग आगे और पीछे दोनों ही जगह बॉटनेक पैटर्न दिलाते है। आप कैसा गला पसंद करते है ये आपकी पसंद है।

latest boatneck design

latest boatneck design बॉटनेक गला बनाते समय टेलर को अपनी साइज अच्छे से दे नहीं तो बॉडी में बॉटनेक पैटर्न अच्छे से फिट नहीं आएगी। हो सके तो अपने सबसे अच्छी फिटिंग वाली ब्लाउज ले जाए। इस तरह बॉटनेक पैटर्न में अच्छी फिटिंग पा सकते है। कई और भी तरीके है बॉटनेक गले को सवारने के। 

latest boatneck design

 

latest boatneck design

 

latest boatneck design बॉटनेक ब्लाउज गला डिज़ाइन जो लोगो को बेहद पसंद आ रही है। अभी देखे और बताये आपको कौन सा गला डिज़ाइन सबसे ज्यादा पसंद आया। अपने विचार हमसे जरूर शेयर करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *