The Chhavi
Blouse Back Designs

सिंपल साड़ी ब्लाउज बैक डिज़ाइन कलेक्शन

Simple Saree Blouse Back Design

Simple Saree Blouse Back Design

ब्लाउज बैक डिज़ाइन अगर ज्यादा स्टाइलिश सिलाने के लिये जाओ तो बस पैसे भी ज्यादा देने पड़ जाते है। तो क्यों न कुछ सिंपल पर स्टाइलिश सिलाया जाय। पहले के दिन कुछ अलग थे। औरते सिल्क साड़ी ब्लाउज बैक सिंपल ही सिलाती थी। अब जवाना बदल चूका है। ब्लाउज बैक डिज़ाइन जितना स्टाइलिश होगा। आपकी सुंदरता में उतना ज्यादा चाँद लगेगा।

बैक सर्किल स्टाइल वाली बैक 

इस बैक डिज़ाइन को कितने क्रिएटिव ढंग से बनाया गया है। इससे ब्लाउज के बैक को सहारा मिला है जिससे ब्लाउज के कंधे नहीं गिरेंगे। और ब्लाउज बैक डिज़ाइन भी बहुत खूबसूरत लगेगा। आप भी ऐसा ब्लाउज बैक बनवा सकते है ये डिज़ाइन सिंपल है।

Simple Saree Blouse Back Designनीट ब्लाउज बैक डिज़ाइन 

अगर आप में से कोई नीट एंड क्लीन ब्लाउज बैक डिज़ाइन बनाना चाहता है तो ये वाला पैटर्न जरूर इस्तमाल में ला सकता है लग रही है न ये डिज़ाइन सिंपल पर स्टाइलिश। इस तरह के बैक में आगे से हुक होती है।

Simple Saree Blouse Back Designअंगरखा पैटर्न 

इस तरह का पैटर्न अगर आप आगे दे सकते है तो पीछे भी दिया जा सकता है। साड़ी अगर फ्लोरल प्रिंट में है तो उसकी पाइपिंग दी जा सकती है इस तरह एक नया स्टाइल ऐड हो जाता है। आप भी इस तरह की सिंपल बैक डिज़ाइन बना सकते है।

Simple Saree Blouse Back Designबो पैटर्न बैक 

ये बो वाली बैक ब्लाउज डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह के बैक को बड़ी ही आसानी से बनाया जाता है और सिलाई का खर्च भी ज्यादा नहीं आता है। अगर आपको बैक डिज़ाइन सिंपल रखना और पार्टी के लिये कुछ अलग डिज़ाइन चाहिए तो ये पैटर्न सही रहेगा।

Simple Saree Blouse Back Design

साही खिड़की वाली बैक 

अपने पुराने किले में देखा होगा इस तरह का झरोखा। लग रही है ये खास। अगर ब्लाउज और साड़ी कंट्रास्ट पैटर्न में है तो इस तरह का कोण बनाकर सजाया जा सकता है।

Simple Saree Blouse Back Designहॉट फ्लोरल सिल्क ब्लाउज बैक 

ये ब्लाउज बैक सुर्खिया बटोर रहा है अपने सिंपल पैटर्न पर स्टाइलिश पैटर्न की वजह से। इस तरह की ब्लाउज को पहनने से अपने आप ही मॉडर्न लुक पाया जा सकता है।

Simple Saree Blouse Back Designसिंपल ब्लाउज बैक डिज़ाइन बनाना है तो ये पैटर्न आप आपने लिये चुन सकते है। ब्लाउज बैक डिज़ाइन में सिंपल पैटर्न ही ज्यादा प्रसिद्ध है।

Related posts

खूबसूरत से भी ज्यादा खूबसूरत नेट ब्लाउज बैक डिज़ाइन

Editor

30+ Latest Back Button Blouse Designs 2023

Pushpa Nayak

सिंपल पर बेहतरीन बैक नेक ब्लाउज डिज़ाइन कलेक्शन

Editor