The Chhavi
Latest Trends

अपने ब्लाउज के गले के अनुसार अपने नेकलेस का चुनाव करे

wear necklace according to your neckline

Wear necklace according to your neckline

क्या आप कंफ्यूज है की किस तरह की नेकलेस पहने गोल नेक लाइन में, हाल्टर नेक लाइन में, या फिर किसी भी तरह की नेक लाइन में। चलिए ये कन्फूजन दूर करते है। 

अगर आप डीप नेक का गला डिज़ाइन पहन रहे है तो गला खली नहीं रखे उसके साथ कोई लाइट या हैवी ज्वेलरी पहने ये ध्यांन रखते हुए की किस लिये पहन रहे है अगर शादी है तो हैवी ज्वेलरी चलेगी। अगर डे पार्टी है तो थोड़ा लाइट ज्वेल्लेरी सही रहेगा। अगर बाहर घूमने जा रही है या डिनर पे जा रही है तो लाइट ज्वेल्लेरी ही पहने। अपने स्टाइल को इवेंट के अनुसार ही खुद से डिज़ाइन करे।

ब्लाउज में गला डिज़ाइन अलग अलग होती है जो फैशन स्टाइलिस्ट होते है वो बताते है कि किस तरह का ज्वेल्लेरी डिज़ाइन सबसे अच्छा हो सकता है आपके ड्रेस के गले के अनुसार। उनलोगो को फैशन की बहुत समझ होती है उनके दिए गए आईडिया को आप भी अपना सकती है।

बॉटनेक ब्लाउज में माटणी नेकलेस

इस तरह की क्लोज नेक पैटर्न में चोकर उतना नहीं जचता जीतना की इस तरह का नेकलेस। ये बस्ट को खबर करते हुए लम्बे साइज का होता है। आप भरी नेकलेस इस तरह का पहन सकती है त्यौहार को नजर में रखते हुए। 

wear necklace according to your neckline

स्क्वायर नेक लाइन में कालर नेकलेस या  माटणी  

इस तरह के स्क्वायर नेक में कालर वाली नेकलेस या फिर लम्बे गले वे नेकलेस खूब अच्छी लगती है। कॉलर नेकलेस चोकर नेकलेस जैसा नहीं होता ये कालर बोन को टच करता है। अगर साड़ी बहुत प्लेन है तो एक भरी नेकलेस बहुत ही अच्छा लगेगा।

wear necklace according to your neckline

wear necklace according to your neckline

नूडल स्ट्रिप ब्लाउज में चोकर स्टाइल

इस तरह की ब्लाउज में गला बहुत खली नजर आता है इसलिए आपको कुछ चोकर स्टाइल का ज्वेल्लेरी सेलेक्ट करना चाहिए। अगर कलरफुल है तो साड़ी से मैच करता हुआ पहने नहीं तो वाइट पर्ल चोकर सबके साथ खूब अच्छा लगता है। एक बार जरूर पहनकर देखे।

wear necklace according to your neckline

हाल्टर नेक लाइन में माटणी

हाल्टर नेक क्लोज नेक की तरह होती है इसमें आप चोकर नहीं पहन सकते मैच नहीं करेगा इसलिए लटकता हुआ हार ही एक सही विकल्प है। एक बढ़िया एंटीक या फिर सिल्वर हार अपने लिये पसंद करे और कई साड़ी में आप मैच कर सकते है।

wear necklace according to your neckline

वि नेक में प्रिंसेस, माटणी और चोकर

V-neck के इस तरह के पैटर्न में आप प्रिंसेस, माटणी या फिर चोकर पहन सकते है। V-Neck डिज़ाइन गहरा होता है अगर कोई नेकलेस नहीं पहनते तो लुक पूरा नहीं लगता। इसलिए अपने स्टाइल को थोड़ा एनहान्स करने की कोशिश करे। आइडियाज ले कैसे रेडी होना है

wear necklace according to your neckline

wear necklace according to your neckline जानिये किस तरह की नेकलेस का चुनाव करे अपने ब्लाउज नेक डिज़ाइन के अनुसार ताकि आपकी सुंदरता में चार चाँद लग जाए। बहुत जरूरी है ये जानना ताकि आप लगे फैशनेबुल।

 

Related posts

येल्लो सूट के साथ बेस्ट कंसट्रस्ट मैचिंग दुपट्टा आईडिया मिस न करे

Editor

32+ Latest Bridal Bindi Designs For Wedding

Pushpa Nayak

21+ Trendy Saree Kuchu Designs For Wedding

Pushpa Nayak