The Chhavi
Latest Blouse Design

बॉटनेक ब्लाउज डिज़ाइन की नयी नेक डिज़ाइन अपने देखा है क्या ऐसा

boatneck blouse design

Boatneck Blouse Design Latest

अगर सबसे कम्फर्टेबले नेक डिज़ाइन अगर ब्लाउज के लिये कोई है तो वो है बॉटनेक ! जो दिखने में भी बहुत सुन्दर लगती है और पहनने में भी आरामदायक। तो चलिए जानते है की बॉटनेक ब्लाउज में आजकल क्या क्या नया चल रहा है

बॉटनेक ब्लाउज लेटेस्ट डिज़ाइन की तलाश है तो कही जाने की जरूरत नहीं है। छवि फैशन आपकी पूरी मदद करेगा। इस तरह का ब्लाउज पैटर्न पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल होता है और फैशनेबुल भी लगता है। महिलाये बॉटनेक ब्लाउज अपने शिफॉन, सिल्क, या पॉलीस्टर साड़ी में सिला सकती है। ये कॉटन साड़ी में भी अच्छा कॉम्बिनेशन बनाते है।

छवि फैशन हमेशा अच्छे और मॉडर्न ब्लाउज डिज़ाइन की खोज में लगा रहता है ताकि आप बदलते फैशन के साथ अपने को भी बदल सके।  दिए गए बॉटनेक ब्लाउज में अगर कोई डिज़ाइन आपको पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बातये।

कीहोल स्टाइल वाली बॉटनेक डिज़ाइन

कीहोल बॉटनेक डिज़ाइन का ट्रेंड कभी पुराना हो ही नहीं सकता। 2000 से बॉटनेक डिज़ाइन फैशन ट्रेंड में सबसे आगे है। ब्लाउज हो या कुर्ती आपको कीहोल बॉटनेक डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस ब्लाउज डिज़ाइन की खासियत यह है की ये बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दीखती है। इसमें ज्यादा दिखावा नहीं होता है। सिंपल और सुन्दर ब्लाउज की गिनती में आती है ये डिज़ाइन।

boatneck blouse design

बॉटनेक ब्लाउज में ये जरूरी नहीं है की कीहोल पैटर्न सिर्फ बीच में ही होनी चाहिए। आप साइड में भी ये पैटर्न दे सकते है। इस तरह से ब्लाउज डिज़ाइन और भी ज्यादा फैशनेबुल दीख सकती है। अपने बुटीक वाले से पूछिए कौन सा पैटर्न ज्यादा अच्छा लगेगा।

boatneck blouse design

ब्रॉडनेक वाली बॉटनेक डिज़ाइन

बॉटनेक ब्लाउज की बात करे तो ये जरूरी नहीं है की गला डिज़ाइन गोल ही होना चाहिए। ये मर्जी आपकी है की आप कैसा गला डिज़ाइन सिलाना चाहते है। स्वीटहार्ट नेक शेप में ये बॉटनेक डिज़ाइन बहुत ही सुन्दर लग रही है। इसमें ब्लाउज का डेप्थ 4 इंच के लगभग है।

boatneck blouse design

ट्रांसपेरेंट शिफॉन बॉटनेक ब्लाउज

आजकल शिफॉन साड़ी बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रही है। ये साड़ी बहुत ही हलकी होती है और साड़ी सभालना भी काफी इजी होता है। अगर आप शिफॉन साड़ी ब्लाउज सिलाना चाहते है तो इस तरह का फैंसी ब्लाउज अपने लिये बनवा सकते है। इस ब्लाउज में दो तरह की गला डिज़ाइन है एक तो बॉटनेक और दूसरा स्वीटहार्ट शेप।

boatneck blouse design

बॉटनेक डिज़ाइन अगर पसंद है तो फिर इस डिज़ाइन को आजमा के देखे। आपके नेक की सोभा और खूबसूरती बढ़ जाएगी। बॉटनेक की कई वैरायटी है वो तो आपको जानना ही चाहिए। बॉटनेक ब्लाउज डिज़ाइन का अपडेट चाहिए तो छवि फैशन आते रहे। छवि फैशन आपको हमेशा फैशन में आगे रखेगा।

Related posts

बॉटनेक स्टाइलिश बैक और फ्रंट डिज़ाइन जो आपके साड़ी में दे स्टैलिस लुक

Editor

स्टाइलिश 2022 लेहंगा चोली डिज़ाइन मिस न करे

Editor

50+ Latest Patch Work Blouse Designs 2023

Pushpa Nayak