बॉटनेक ब्लाउज डिज़ाइन की नयी नेक डिज़ाइन अपने देखा है क्या ऐसा

Boatneck Blouse Design Latest
अगर सबसे कम्फर्टेबले नेक डिज़ाइन अगर ब्लाउज के लिये कोई है तो वो है बॉटनेक ! जो दिखने में भी बहुत सुन्दर लगती है और पहनने में भी आरामदायक। तो चलिए जानते है की बॉटनेक ब्लाउज में आजकल क्या क्या नया चल रहा है
बॉटनेक ब्लाउज लेटेस्ट डिज़ाइन की तलाश है तो कही जाने की जरूरत नहीं है। छवि फैशन आपकी पूरी मदद करेगा। इस तरह का ब्लाउज पैटर्न पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल होता है और फैशनेबुल भी लगता है। महिलाये बॉटनेक ब्लाउज अपने शिफॉन, सिल्क, या पॉलीस्टर साड़ी में सिला सकती है। ये कॉटन साड़ी में भी अच्छा कॉम्बिनेशन बनाते है।
छवि फैशन हमेशा अच्छे और मॉडर्न ब्लाउज डिज़ाइन की खोज में लगा रहता है ताकि आप बदलते फैशन के साथ अपने को भी बदल सके। दिए गए बॉटनेक ब्लाउज में अगर कोई डिज़ाइन आपको पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बातये।
कीहोल स्टाइल वाली बॉटनेक डिज़ाइन
कीहोल बॉटनेक डिज़ाइन का ट्रेंड कभी पुराना हो ही नहीं सकता। 2000 से बॉटनेक डिज़ाइन फैशन ट्रेंड में सबसे आगे है। ब्लाउज हो या कुर्ती आपको कीहोल बॉटनेक डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस ब्लाउज डिज़ाइन की खासियत यह है की ये बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दीखती है। इसमें ज्यादा दिखावा नहीं होता है। सिंपल और सुन्दर ब्लाउज की गिनती में आती है ये डिज़ाइन।
बॉटनेक ब्लाउज में ये जरूरी नहीं है की कीहोल पैटर्न सिर्फ बीच में ही होनी चाहिए। आप साइड में भी ये पैटर्न दे सकते है। इस तरह से ब्लाउज डिज़ाइन और भी ज्यादा फैशनेबुल दीख सकती है। अपने बुटीक वाले से पूछिए कौन सा पैटर्न ज्यादा अच्छा लगेगा।
ब्रॉडनेक वाली बॉटनेक डिज़ाइन
बॉटनेक ब्लाउज की बात करे तो ये जरूरी नहीं है की गला डिज़ाइन गोल ही होना चाहिए। ये मर्जी आपकी है की आप कैसा गला डिज़ाइन सिलाना चाहते है। स्वीटहार्ट नेक शेप में ये बॉटनेक डिज़ाइन बहुत ही सुन्दर लग रही है। इसमें ब्लाउज का डेप्थ 4 इंच के लगभग है।
ट्रांसपेरेंट शिफॉन बॉटनेक ब्लाउज
आजकल शिफॉन साड़ी बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रही है। ये साड़ी बहुत ही हलकी होती है और साड़ी सभालना भी काफी इजी होता है। अगर आप शिफॉन साड़ी ब्लाउज सिलाना चाहते है तो इस तरह का फैंसी ब्लाउज अपने लिये बनवा सकते है। इस ब्लाउज में दो तरह की गला डिज़ाइन है एक तो बॉटनेक और दूसरा स्वीटहार्ट शेप।
बॉटनेक डिज़ाइन अगर पसंद है तो फिर इस डिज़ाइन को आजमा के देखे। आपके नेक की सोभा और खूबसूरती बढ़ जाएगी। बॉटनेक की कई वैरायटी है वो तो आपको जानना ही चाहिए। बॉटनेक ब्लाउज डिज़ाइन का अपडेट चाहिए तो छवि फैशन आते रहे। छवि फैशन आपको हमेशा फैशन में आगे रखेगा।