The Chhavi
Blouse Back Designs

फैंसी ब्लाउज का पीछे का गला जिसमे आप लगे हट के

साड़ी पहनने की अगर सौखीन है तो ब्लाउज भी आपका स्टाइलिश होना चाहिए। वो जमाना चला गया जब औरते बाजार से मैचिंग कलर का कॉटन ब्लाउज खरीद लेती थी और उसे ही पहनती थी शादी हो या नार्मल फंक्शन। अब ब्लाउज डिज़ाइन का बहुत है महत्व है। कभी कभी तो ब्लाउज सिलावन का दाम भी साड़ी के दाम से दोगुना होता है पर आज की महिलाये हिचकिचाती नहीं। वो जानती है की सुन्दर दिखना कितना जरूरी है।

अगर ब्लाउज में इसके डिज़ाइन की बात करे तो स्लीव और ब्लाउज का पीछे का गला स्टाइलिश होना चाहिए। अगर आप ब्लाउज का पीछे का गला थोड़ा हट कर सिलाती है तो आप दुसरो से ज्यादा स्टाइलिश नजर आती है। छवि फैशन जनता है की आप कितना ध्यान देते है जब ब्लाउज सिलने जाते है तो। उसी को ध्यान में रखते हुए पेश है कुछ खास स्टाइलिश बैक ब्लाउज डिज़ाइन।

ब्लाउज का गला डिज़ाइन हो फैंसी तो आप फैंसी दिखेंगी साड़ी में। तो बस देर किस बात की है अपने टेलर को इसमें से कोई डिज़ाइन दिखाए अपने नए ब्लाउज के लिये।

खुले गले का डिज़ाइन

इस ब्लाउज के गले को देखे ये खुला गला डिज़ाइन उन महिलाओं के लिये या जो अपने बैक को दिखने में कुछ बुरा नहीं मानती और वो ऐसा स्टाइल पहनने में भी कॉंफिडेंट से चलती है। इस तरह का स्टाइल सबके लिये नहीं होता है वही पहन सकता है जो इस स्टाइल को कैर्री कर कर सकता है।

Blouse back designs

बो वाली बैक डिज़ाइन

इस बो वाली ब्लाउज बैक को देखे। इस में तीन बो डिज़ाइन बनायीं गयी है। अगर साड़ी और ब्लाउज कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन में है तो आप बो डिज़ाइन साड़ी के कलर का दे सकती है इससे एक अच्छा मिक्स मैच बनेगा। ये पैटर्न अभी साउथ में खूब धूम मचा रहा है।

Blouse back designs

हाल्टर नेक बैक

इस ब्लाउज के बैक का डिज़ाइन बहुत ही अनोखा और भीड़ से बिलकुल अलग है। इस तरह के कट से ये हाल्टर नेक वाली कटिंग का लुक दे रहा है। अगर आप कुछ यूनिक सा पैटर्न चाहती है अपने नए ब्लाउज के लिये तो इस तरह का पैटर्न बनवा सकती है।

Blouse back designs

स्टाइलिश डोरी बैक

ये साउथ इंडियन ब्लाउज बैक बनाना बहुत ही आसान है। इस ब्लाउज की बैक में जो लटकन डिज़ाइन है इससे इसकी सोभा और बढ़ गयी है। बाजार में बहुत सारे लटकन डिज़ाइन रेडीमेड मिलते है। आप वो लगा सकते है नहीं तो खुद बनाकर लगाए।

blouse back designs फैंसी ब्लाउज के पीछे का गला डिज़ाइन जिसमे आप लगेंगी और भी सुन्दर। आज ही देखे नयी रेंज की ब्लाउज बैक गला डिज़ाइन। आप फैशनेबुल है। आप किसी से कम नहीं। अपने इच्छाओ का न रोके इसे बहने दे। आज के युग में सबको फैशनेबुल दिखने का अधिकार है।

Related posts

30+ Latest Back Button Blouse Designs 2023

Pushpa Nayak

क्लासिक मोती वाली बैक ब्लाउज डिज़ाइन

Editor

50+ Trendy Knot Style Blouse Designs 2023

Pushpa Nayak