ब्लाउज की सिंपल बैक डिज़ाइन पर एक नजर तो डाले

ये रही कुछ शानदार ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो सिंपल है पर अट्रैक्टिव। क्यों न अपने नई ब्लाउज के लिये ऐसा ही बैक डिज़ाइन बनवाये। ब्लाउज का पीछे का डिज़ाइन अगर सिंपल चाहिए और आईडिया नहीं मिल रहा है तो छवि फैशन जरूर एक बार क्लिक करके देखे।
छवि फैशन आपके लिये हमेशा नया ट्रेंड लेकर आता है और आता रहेगा। बस आपको क्रिएटिव होने की जरूरत है। ब्लाउज के बैक डिज़ाइन काफी मौजूद है कुछ ज्यादा ही सजावट वाली होती है और कुछ बहुत ही सिंपल। इस पोस्ट में आपको सिंपल डिज़ाइन देखने को मिलेगा जो आप खुद या आपका टेलर डिज़ाइन कर सकता है आपके लिये।
हमारे डिज़ाइन में से कोई भी डिज़ाइन सलेक्ट करे और अपने टेलर को दिखाए। अगर वो बना सकता है तो आपके पास एक नए तरह का ब्लाउज होगा।
डायमंड कट वाली बैक डिज़ाइन
इस ब्लाउज को देखे इसमें पूरा बैक ढका हुआ है। इस तरह की बैक डिज़ाइन बहुत सिंपल तरीके बनायीं जाती है। आप बॉटनेक के ब्लाउज में इस तरह का बैक डिज़ाइन दे सकते है जो देखने में बहुत ही आकर्षक दिखेगा।
ओपन डोरी बैक वाली डिज़ाइन
ब्लाउज की पीछे का गला अगर फैंसी बनाना है और उसमे थोड़ा राजस्थानी स्टाइल ऐड करना है तो इस प्रकार का गला बनाया जा सकता है। इस तरह का गाला उनके लिये भी अच्छा है जिनका ब्लाउज पीस का मीटर कम हो। ये गला में पाइपिंग बनाकर खूबसूरत बनाया गया है।
सिंपल डबल साइड हुक वाली बैक
सिल्क ब्लाउज अब पहले जैसे फ्रंट हुक वाले नहीं बनते। अधिकतर बैक हुक वाले ब्लाउज बहुत अच्छे लगते है। इस ब्लाउज की खासियत यह होती है की आप साइज को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते है। इस तरह की ब्लाउज में पेड लगाना जरूरी होता है तभी फिटिंग अच्छी आती है।
सिल्क बॉर्डर वाली खुली पीठ बैक
सिल्क साड़ी ब्लाउज का ट्रेंड अब बदल रहा है। लोग सिल्क साड़ी में अब मॉडर्न दिखना चाहते है इसलिए ब्लाउज के डिज़ाइन में बहुत एक्सपेरिमेंट हो रही है। अब इस ब्लाउज डिज़ाइन को देखे। इस ब्लाउज में बॉर्डर का कितने खूबसूरती के साथ इस्तमाल हुआ है की एक नया पैटर्न सामने उभर कर आया है।
डोरी और हुक वाली ब्लाउज बैक
अगर ब्लाउज का पीछे का गला ज्यादा खुला बनाना है और फिटिंग भी अच्छी चाहिए तो इस तरह का पैटर्न बनाना सही होगा। इसमें ब्लाउज को आप बॉटनेक रूप दे सकते है आगे से। ब्लाउज का गला नहीं गिरेगा क्योकि पीछे का हुक उसे गिरने नहीं देगा।
ये रही कुछ सिंपल ब्लाउज बैक डिज़ाइन जिसे आप या आपका टेलर आसानी से बना सकता है और ब्लाउज में कोई झोल भी नहीं आएगा। ब्लाउज के डिज़ाइन को आप अपने ढंग से बनवा सकते है आईडिया की कमी हम नहीं होने देंगे।