ब्लाउज की ये स्लीव डिज़ाइन आपके साड़ी स्टाइल को बढ़ा देगी

Blouse sleeve design latest
ब्लाउज की बात करे तो तरह तरह की स्लीव डिज़ाइन होती है जो ब्लाउज को खूबसूरत बनाती है और आपके लुक में भी चार चाँद लगाती है। अगर लेटेस्ट ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन खोज रहे है तो छवि फैशन आपकी पूरी मदद करेगा। इन डिज़ाइन पे गौर डाले और अपने लिये एक अच्छा पैटर्न खोजे।
पफ और फ्रंट टाई वाली स्लीव
कुछ अलग ही डिज़ाइन चाहिए अपने ब्लाउज के स्लीव के लिये तो कुछ इस तरह का पैटर्न बना सकते है। ब्लाउज का स्लीव नेट से बना है फैब्रिक अगर कम है तो इस तरह की नेट फैब्रिक को जोड़कर आप एक नया स्लीव बनवा सकते है जो काफी स्टाइलिश दिखेंगी।
पोट्रैट स्लीव डिज़ाइन
आपने पुराने जमाने के रेट्रो फैशन को देखा होगा इस तरह की हैवी स्लीव बनायी जाती थी अब इसका फैशन फिर से आ चूका है आप ये स्लीव अब अपने ब्लाउज में बना सकती है जिससे की पूरा लुक ही बदल सकता है। इस तरह की स्लीव में फैब्रिक नेट या ऑर्गेंजा का रखे।
थ्री फोर्थ स्लीव लेस वर्क के साथ
अगर स्लीव डिज़ाइन से एक्सपेरिमेंट करना है तो बाजार से आप तरह तरह की नेट बॉर्डर ला सकते है और फिर मिक्स मैच करके एक नया पैटर्न बना सकते है जैसा की आप इस फोटो में देख रहे है लग रही है न ये स्लीव डिज़ाइन सबसे अलग।
सिंपल पफ वाली स्लीव
इस तरह की बेंगोली स्लीव का ट्रेंड कभी नहीं गया ये कल भी फैशन में थी आज भी है। ये स्लीव देखने में साधारण लगती है पर बहुत ही आकर्षक लुक देती है जब इसे ब्लाउज के लिये बनाया जाता है। आप भी ऐसा स्लीव बना सकते है पतली बॉर्डर का इस्तमाल करके सजा सकते है।
कोल्ड शोल्डर स्लीव
कोल्ड स्लीव उनके लिये बहुत ही अच्छा है जो स्लीवलेस पहनना चाहती है पर हिचकिचाती है। वो इस तरह का फैंसी पैटर्न स्लीव अपने ब्लाउज में दे सकती है। ये स्लीव बनाना बहुत ही आसान है इसमें पहले पेपर कट करके ड्राफ्टिंग की जाती है फिर फैब्रिक पर कट किया जाता है।
थ्री फोर्थ सिंपल स्लीव
इस तरह की थ्री फ्रॉथ स्लीव बहुत ही स्टाइलिश नजर आती है जब आप इसमें कुछ स्टाइल को ऐड करते है जैसा की इस स्लीव में आप देख रहे है डिज़ाइनर ने कितनी खूबसूरती के साथ कुछ अलग ही टच देने की कोशिश की है और वो कामयाब भी हो गया है।

ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन की लेटेस्ट वैरायटी जो आपके ब्लाउज को खूबसूरत बनाएगी और आपके लुक में चार चाँद लगाएगी। तो देख ले अभी।