कुर्ती की लेटेस्ट नेक डिज़ाइन 2022 अब स्टाइल से रहे क्यों पीछे
![kurti Neck Design Latest 2022](https://thechhavi.in/wp-content/uploads/2022/08/jpg_20220824_110253_0000.jpg)
kurti Neck Design Latest 2022
कुर्ती की नेक डिज़ाइन कैसी होनी चाहिए की वो आपको कुर्ती में फैशनेबुल लुक दे सके। अगर आईडिया नहीं मिल रहा है तो छवि फैशन आपको हर पल ये अवगत कराने के लिये रेडी है। तो पेश है कुछ फैशनेबुल से भी ज्यादा फैशनेबुल कुर्ती नेक डिज़ाइन।
कुर्ती का नेक पैटर्न किसी भी तरह का हो सकता है डिज़ाइन इंस्पिरेशन लेने के लिये आप ड्रेस या फिर ब्लाउज के गले का पैटर्न भी देख सकते है। आज के मॉडर्न जवाने में लोग अपने स्टाइल के साथ बहुत ही ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर रहे है आप भी अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करके कुछ स्टाइलिश और फैशनेबुल बना सकती है। दिए गए डिज़ाइन को देखे और बताये की कौन सा डिज़ाइन आपको सबसे ज्यादा पसंद आया।
हाल्टर नेक कुर्ती नेक ( एक मिनट में स्टाइलिश बना दे)
हाल्टर नेक आपने ब्लाउज में देखा होगा अब हाल्टर नेक पैटर्न सलवार सूट में खूब ट्रेंड कर रहा है इस तरह की सलवार कुर्ती में आप कही से भी ट्रेडिशनल नहीं दिखेंगी। आप तो एक मॉडर्न महिला नजर आएँगी। तो एक ऐसा सेट जरूर बनाये अपने लिये।
कीहोल क्लोज नेक डिज़ाइन ( बेहद स्टाइलिश लुक के लिये )
इस कीहोल पैटर्न को देखे देखने पर ये बहुत ही सिंपल लग रहा होगा पर स्टाइलिश भी। इसमें लेस का उपयोग होता है गले को क्लोज नेक देने के लिये। कीहोल पैटर्न बहुत ही स्टाइलिश पैटर्न है आप एक कीहोल पैटर्न रखे बाहर कासुअल आउटिंग के लिये।
कालर नेक डिज़ाइन ( भीड़ से एकदम अलग)
कालर किसी भी शेप में दी जा सकती है ये कालर स्टाइल आपको बहुत ही अलग नजर आ रहा होगा इसमें गले को v-neck देने की कोशिश की गयी है और बहुत हद तक ये v-neck लग भी रही है साथ साथ कलर का डिफरेंट कलर सूट के स्टाइल को बढ़ा रहा है।
बेंड कालर नेक ( काफी मनमोहक)
बेंड कालर का ट्रेंड अपने ब्लाउज में देखा होगा। अब इस तरह का कालर अपने लिये बनवा सकते है इस तरह की बेंड कालर में दो तरह की डिज़ाइन छुपी हुई है एक तो बेंड कालर और एक कीहोल नेक पैटर्न। सूट का स्लीव ट्रांसपेरेंट है और स्टाइलिश भी।
अंगरखा पैटर्न ( एकदम अलग डिज़ाइन)
आजकल क्रेप या फिर टिश्यू फैब्रिक का बहुत ट्रेंड है। इस तरह की डिज़ाइनर अंगरखा पैटर्न आप अपने लिये बना सकती है अगर सस्ता सिलाई सिलवाना है तो रेडीमेड बॉर्डर खरीदे और उसे बॉर्डर पे लगा दे और बाजु में भी। एक खूबसूरत सेट रेडी हो जायेगा।
शर्ट कालर स्टाइल
शर्ट कालर अपने केवल टॉप्स या फिर शर्ट में ही देखी होगी अब आप शर्ट कालर अपने सूट के लिये भी सिलवा सकते है। फ्रंट हुक रखे और सूट के बाजु को प्लेन न रखते हुए पफ वाली बनाये। ये पैटर्न सच में बहुत खूबसूरत लुक देगा। एक बार जरूर अपने लिये बनवाये।
ओरगामी नेक ( नए डिज़ाइन का पैटर्न)
इस तरह का पैटर्न आप बुटीक वालो से बनवा सकते है नार्मल टेलर नहीं डिज़ाइन कर पाएंगे। ऐसा पैटर्न आपने स्वीट शर्ट में देखा होगा। अब ये लड़कियों के कुर्ती नेक डिज़ाइन में भी सजने लगे है।
क्लोज नेक कोल्ड शोल्डर स्लीव ( कॉलेज स्टाइल )
अगर आप कॉलेज गोईंग है तो सुन्दर और फैशनेबुल दिखना आपका अधिकार है कॉलेज में कोई ड्रेस कोड नहीं होता। आप अपने स्टाइल के मुताबिक ड्रेस पहन सकती है और स्टाइलिश दीख सकती है ये क्लोज नेक और कोल्ड शोल्डर कॉम्बिनेशन बहुत सुन्दर और स्टाइलिश दीख रहा है।
कीहोल पैटर्न ( दो अलग रंगो के कपड़ो को जोड़े)
अगर कुछ अलग पैटर्न चाहिए तो इस तरह का दो कपड़ो से बना नेक डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है। इसमें एक कपड़ें का पैटर्न सिंपल और प्लेन है पर दूसरे में महीन कारीगरी है। तो इस बार कुछ इस तरह का पैटर्न बनवाये अपने लिये।
कोट पैटर्न ( सबसे आकर्षक अनारकली स्टाइल)
इस कुर्ती में कोट अटैच है मतलब इसके साथ ही बनाया गया है देखने में लग रहा है की कोट अलग से पहना है। है न ये काफी अट्रैक्टिव और क्रिएटिव। आप भी अपने लॉन्ग फ्रिल्ल वाली सूट में इस तरह का कोट टच दे सकते है।
कुर्ती नेक डिज़ाइन में कुछ नया और हट कर डिज़ाइन बनाना चाहती है तो मिस न करे देखना बेहद आसान और स्टाइलिश है ये डिज़ाइन।