नए ज़माने के 10 से भी ज्यादा मॉडर्न ब्लाउज बैक डिज़ाइन

modern blouse back design

Modern blouse back design

ब्लाउज बैक डिज़ाइन चाहिए थोड़ा सिंपल पर थोड़ा हट कर तो नए ज़माने के डिज़ाइन को बनवाये। इन डिज़ाइन की खासियत यह है की डिज़ाइन सिंपल होंगे पर आकर्षक। तो सोच क्या रहे है। मॉडर्न ब्लाउज बैक डिज़ाइन आजकल सभी पसंद करते है अगर आपके पास ट्रेडिशनल स्टाइल वाली ही ब्लाउज बैक है तो इस तरह के बैक ब्लाउज एक तो रहना ही चाहिए।

मॉडर्न ब्लाउज बैक की खासियत यह होती है की डिज़ाइन बहुत ही सिंपल होता है और ज्यादा खुला होता है मतलब आपका पीठ ज्यादा दिखाई देगा। तो इस तरह के डिज़ाइन को आप बुटीक में ही बनवाये अगर नार्मल बनवाने जाएंगे तो शायद अच्छा न बन पायेगा। आपके पैसे बरबाद हो सकते है।

खुली पीठ वाली ब्लाउज बैक

खुली पीठ वाली ब्लाउज बैक किस किस को पसंद है भाई ये ब्लाउज बैक को पहनने के लिये थोड़ा कॉंफिडेंट तो दिखाना ही पड़ेगा। ध्यांन रहे की आपका पीठ भी चमचमाना चाहिए। इस ब्लाउज बैक को देखे बहुत ही खुला डिज़ाइन है इसमें पीछे बस एक हुक है जो ब्लाउज को पकडे हुए है।

modern blouse back design

बो वाली पैटर्न बैक

ये बो वाली पैटर्न को आप कितना लिखे देंगे। अगर स्टाइलिश सिल्क साड़ी ब्लाउज की बात करे तो इस तरह का पैटर्न आप जरूर आजमा सकती है। ये देखने में बहुत ही लुभवना होता है। ब्लाउज बैक डिज़ाइन में इस तरह के पैटर्न को मॉडर्न पैटर्न कहते है

modern blouse back design

डोरी डिज़ाइन

डोरी डिज़ाइन से बनी इस बैक को देखे इस ब्लाउज बैक डिज़ाइन में आगे से हुक है पीछे बस शो ऑफ के लिये डोरी दी गयी है अगर आपको अपने ब्लाउज बैक में राजस्थानी ब्लाउज बैक एक टच देना है तो इस तरह का पैटर्न आपके लिये ही है। ये पैटर्न आप जरूर आजमा सकती है।

modern blouse back design

ट्रांसपेरेंट बैक डिज़ाइन

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज बैक की बात करे तो आप ब्लाउज के कपडे के लिये शिफॉन, जॉर्जेट, या फिर टिश्यू फैब्रिक ले सकते है नेट फैब्रिक भी चलेगा पर महीन नेट जो। इस तरह से मोती और बॉर्डर से ब्लाउज को आप सजा सकते है। ब्लाउज बैक में ट्रांसपेरेंट बैक डिज़ाइन सबसे ज्यादा चलन में है ।

modern blouse back design

मॉडर्न कटिंग वाली बैक

इस तरह की मॉडर्न कटिंग वाली बैक आप अपने लहंगे के बैक में दे सकती है। इस तरह की बैक डिज़ाइन आप कम्फर्टेबले हो तभी बनाये नहीं तो बिलकुल नहीं। इस ब्लाउज बैक को एक एक्सपर्ट टेलर से या फिर बुटीक से सिलाये वही लोग बना सकते है।

modern blouse back design

modern blouse back design

ब्लाउज बैक में स्टाइल बहुत मायने रखता है मॉडर्न कटिंग आपके इमेजिनेशन से बाहर है मतलब अनगिनत डिज़ाइन हो सकते है जो आप सोच भी नहीं सकते। इस ब्लाउज डिज़ाइन को देखे लग रही है न ख़ास।

modern blouse back design

 

 

नए जमाने के मॉडर्न ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो बनाना है काफी आसान और जिसमे आप साड़ी में लगे मॉडर्न। तो सोच क्या रहे है कौन सा डिज़ाइन सिलवाएंगी आप।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *