The Chhavi
Latest Trends

10 फैंसी कुर्ती नेक डिज़ाइन जिसमे आप लगे स्टाइलिश

Fancy Kurti Neck Design 

Fancy Kurti Neck Design 

कुर्ती में अगर स्टाइलिश दिखना है तो नेक डिज़ाइन को खूबसूरत बनाना बहुत जरूरी है आज ऐसे नेक डिज़ाइन हमलोग देखेंगे जो आपके टेलर भैया आसानी से बना ले और पैसे भी ज्यादा चार्ज न करे।

कुर्ती नेक डिज़ाइन आईडिया अनगिनत है आप कई तरह की डिज़ाइन बना सकती है डिज़ाइन जितना काम्प्लेक्स होगा उसका खर्च उतना ज्यादा आ सकता है  अगर आप खुद ही बनाना जानती है तो पैसे बच सकते है। तो ध्यान से चुने अपना नेक डिज़ाइन। छवि फैशन हमेशा रेडी है आपकी मदद करने को। आपके लिये हम हमेशा चुनिंदा नेक डिज़ाइन लेकर आते रहेंगे।

नीचे दिए गए कुर्ती नैक डिज़ाइन में जो आपको पसंद आ रहा कमेंट बॉक्स में बताये।

बैंड कालर और कीहोल नेक

इस तरह की बंद गला कालर बहुत ही ट्रेंडी लगती है आप इसक साथ चुन्नी ले भी सकते है और नहीं भी। अगर बैंड कालर सिला रहे है तो इस तरह का हाल्टर नेक पैटर्न बनवाये इससे डिज़ाइन और भी खूबसूरत दिखने लगेगी।

Fancy Kurti Neck Design स्काल्लोप सिंपल पर स्टाइलिश नेक

अगर गोल गला डिज़ाइन बनाना चाहती है और उसमे कुछ क्रिएटिविटी होनी चाहिए तो ये पैटर्न सबसे अच्छा रहेगा। स्काल्लोप डिज़ाइन बहुत ही प्रसिद्ध है सभी पसंद करते है ये डिज़ाइन। आप भी आजमा सकते है।

Fancy Kurti Neck Design स्वीटहार्ट नेक कुर्ती और अनारकली के लिये परफेक्ट

अगर अभी तक स्वीटहार्ट नेक डिज़ाइन अपने नहीं बनवाया तो बनाकर एक बार देखे। स्वीटहार्ट नेक से बस्ट का शेप उभर के आता है और ये डिज़ाइन आपको स्लिम दिखने में भी मदद करता है।

Fancy Kurti Neck Design फ्रंट स्लिट नेक

अगर ज्यादा स्टाइलिश नेक नहीं चाहिए तो ऐसा कुछ बनवा सकते है v-Cut नेक डिज़ाइन आजकल बहुत फैशन में है। ये नेक पैटर्न सिंपल है पर आकर्षक भी। इसमें हलकी एम्ब्रोडिएरी वर्क करके डिज़ाइन को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है। अपने क्रिएटिव सेंस के साथ खेले।

Fancy Kurti Neck Design 

वन शोल्डर स्ट्रिप वाली नेक ( बेहद ही स्टाइलिश)

अगर सूट पार्टी रेडी चाहिए और फैंसी भी तो इस तरह की वन शोल्डर नेक डिज़ाइन बनवा सकते है अब लोगो ने जोरो से सूट के नेक डिज़ाइन से एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया है तो आप क्यों पीछे रहेंगी। अगर ये डिज़ाइन पसंद आ रहा है तो बुटीक में ही बनवाये।

Fancy Kurti Neck Design 

वि कम गोल क्लोज नेक

इस नेक डिज़ाइन में दो तरह के गले डिज़ाइन का उपयोग हुआ है कुरता टसर सिल्क है जिसके वजह से इसमें क्लोज नेक और v-neck दोनों का टच देखने को मिलता है इस तरह की कुरता डिज़ाइन पार्टी के लिये बिलकुल सही है।

Fancy Kurti Neck Design बॉटनेक कम ब्रॉड नेक

इस कुर्ती डिज़ाइन में भी दो तरह के नेक पैटर्न को जगह दी गयी है एक डिज़ाइन तो बहुत सिंपल है जो आप सबका फेवरेट है और दूसरा है ब्रॉड नेक। कुर्ती दो लेयर से बनकर रेडी हुई है। आप भी कुछ ऐसा डिज़ाइन अपने लिये चुन सकती है।

Fancy Kurti Neck Design कुछ बहुत ही स्टाइलिश पर सिंपल कुर्ती नेक डिज़ाइन जिसको बनवाने के बाद आप लगेगी स्टाइलिश और लोग कहेंगे कहा से सिलवाया भाई

Related posts

21+ Trendy Saree Kuchu Designs For Wedding

Pushpa Nayak

लेटेस्ट लटकन डिज़ाइन 2022 मिस न करे

Editor

25+ Latest Kurti Neck Designs 2023

Pushpa Nayak