The Chhavi
Latest Blouse Design

8-ऐसे रेट्रो ब्लाउज डिज़ाइन जिसका ट्रेंड अभी तक पुराना नहीं हुआ

retro blouse design

फैशन आता है जाता है पर कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड है जो कभी फीके नहीं पड़ते। वैसे ही कुछ ब्लाउज डिज़ाइन है जो समय के साथ चले आ रहे है फैशन  में कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं होना चाहिए। आपको फैशनेबुल दिखने का अधिकार है। छवि फैशन आपको बदलते हुए फैशन से अवगत करते रहेगा। आप इस तरह अपने फैशन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना लेंगी।

इस पोस्ट के माध्यम से छवि फैशन यह बताना चाहता है की कोई भी फैशन ट्रेंड पुराना नहीं होता। एक फैशन ट्रेंड जाता है तो दूसरा आ जाता है। अगर ब्लाउज की बात करे तो कुछ फैशन ट्रेंड कभी गए नहीं और कुछ जाकर फिर वापस आये है। to

अगर पीछे की तरफ मुड़ के देखे तो 70s से लेकर 90s के स्टार ने कुछ ऐसे ब्लाउज पहने है जो आज तक फीके नहीं हुए है।

चोली स्टाइल वाली ब्लाउज

चोली स्टाइल वाली ब्लाउज राजस्थान और हरयाणा में अभी तक ट्रेंड कर रही है। मतलब, चोली ब्लाउज का उद्गम राजस्थान से ही हुआ है। इस ब्लाउज में फिटिंग बहुत अच्छी आनी चाहिए नहीं तो ब्लाउज में आपकी चोली फिट नहीं होगी। चोली ब्लाउज को न आप ढीला कर सकते है नहीं टाइट।

retro blouse design

डीप फ्रंट नेक सिंपल ब्लाउज

अगर आपको क्लीवेज दिखने में कोई आपति नहीं तो इस तरह की वन टक ब्लाउज अपने लिये बनवा सकते है ये छोटी साइज की ब्लाउज है लम्बाई होगी 12 इंच के लगभग। इस तरह के ब्लाउज में आपका बस्ट साइज ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए। इसलिए इस तरह की ब्लाउज अगर 34 साइज बस्ट की महिला पहने तो अच्छा रहेगा।

retro blouse design

राजस्थानी लॉन्ग चोली ब्लाउज

राजस्थानी ब्लाउज डिज़ाइन ने पूरी दुनिया में धूम मचाई है। अगर आप कोर्सेट ब्लाउज की बात करे तो वो यही लॉन्ग चोली वाली ब्लाउज है इसमें साइज बस्ट का बिलकुल सही आना चाहिए। आप ये ब्लाउज मास्टरजी से सिलवाए। उनको ज्यादा आईडिया होगा की कैसे सही शेप देना है।

retro blouse design

फ्रंट नॉट ब्लाउज

फ्रंट नॉट वाली ब्लाउज डिज़ाइन महाराष्ट्र में शादियों से चली आ रही है। अब ये डिज़ाइन नार्थ में भी नाम कमा रही है। 80s के फिल्मो में अपने देखा होगा इस तरह की फ्रंट टाई वाली ब्लाउज हेरोइन को पहनते हुए। इसे मछुआरा ब्लाउज डिज़ाइन भी कह सकते है। इस ब्लाउज डिज़ाइन में आगे से ही हुक होता है।

retro blouse design

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

काजोल 90s की बहुत ही प्रसिद्ध हेरोइन है उन्होंने बहुत बार साड़ी और लेहंगा पहना है और बहुत बार वो स्वीटहार्ट नेक के ब्लाउज में दिखाय दी है। इस तरह का ब्लाउज डिज़ाइन ट्रेंड अभी तक नहीं गया है और लगता नहीं है की कभी जाएगा। आप ऐसा ब्लाउज अपने लिये बना सकती है।

 

retro blouse design

रेट्रो ब्लाउज डिज़ाइन जो अभी तक हॉटेस्ट ट्रेंड में है लगता है ये ब्लाउज डिज़ाइन कभी पुराने नहीं होंगे। तो बस एक नजर डालते है इन डिज़ाइन की।

Related posts

30+ Latest Mirror Work Blouse Designs 2023

Pushpa Nayak

50+ Latest Collar Neck Blouse Designs 2023

Pushpa Nayak

इस तरह की रेट्रो ब्लाउज सिलवाए लगेगी गजब की फैशनेबुल

Editor