The Chhavi
Latest Sleeve Designs

लेटेस्ट एक से बढ़कर एक सिल्क साड़ी ब्लाउज स्लीव

Silk Saree Blouse Sleeve

Silk Saree Blouse Sleeve

अगर आप सिल्क साड़ी के सौखीन है तो इन शानदार सिल्क साड़ी बाजू डिज़ाइन को अपने लिये जरूर बनाये । सिल्क साड़ी में ये जरूरी नहीं है की सिंपल स्लीव होना चाहिए। फैशन के साथ चले फैशन से पीछे नहीं। डिज़ाइनर ब्लाउज स्लीव आपके साड़ी ब्लाउज को स्टाइलिश बना देगी।

एक ज़माना था जब लोग सिल्क साड़ी के ब्लाउज को सिंपल बनाते थे। सिल्क साड़ी एक पारम्परिक परिधान है भारत में हर महिला के पास कम से कम एक सिल्क साड़ी होती ही है जो वो स्पेशल फंक्शन में पहनती है। अपने मायके से महिला को सिल्क साड़ी की सौगात मिलती है जो वो अपने बेटी को भी देती है।

आज के जमाने में सिल्क साड़ी डिज़ाइन और सिल्क साड़ी ब्लाउज दोनों में ही थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है महिलाये कोई मौका नहीं देना चाहती जिससे वो फैशन में पीछे रहे। अगर आप भी उनमे से एक है तो इस तरह की सिल्क ब्लाउज आप अपने लिये भी सिलवा सकती है।

बाजु को अट्रैक्टिव बनाने के लिये थोड़ा हैंडवर्क एम्ब्रायडरी ऐड करे ।

सिल्क ब्लाउज बाजु डिज़ाइन 

ये जरूरी नहीं है की साड़ी अगर सिल्क की है तो ब्लाउज भी सिल्क का होना चाहिए। ऐसे भी ब्लाउज पीस थोड़ा कम ही मिलता है इसलिए आप नेट फैब्रिक से पफ बना सकती है पर ध्यान रहे की फैब्रिक मैचिंग हो इस दुल्हन ब्लाउज को देखे इसके स्लीव को देखे लग रही है न खूबसूरत।

Silk Saree Blouse Sleeve

 

साधारण स्लीव चाहिए और छोटे स्लीव चाहिए तो ये विकल्प सही रहेगा। एक सिंपल स्लीव से अच्छा कुछ इस तरह की प्लेट्स वाली स्लीव बहुत ही सुन्दर और आकर्षक नजर आएगी। एक बार बनवा के तो देखे। अपने दरजी को फोटो दिखाए।

Silk Saree Blouse Sleeve

 

अगर ब्लाउज का स्लीव 3/4th रखना है तो इस तरह का कुछ अलग स्लीव डिज़ाइन बन सकता है। इस तरह की स्लीव बनाने के लिये आपके पास ब्लाउज का बॉर्डर पीस ज्यादा होना चाहिए। पहले ब्लाउज के बॉर्डर को नापे फिर अपने बाजु को तब ही इस डिज़ाइन को बनाये।

Silk Saree Blouse Sleeve

ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन को कोई रूल नहीं है आप जितना चाहे खुद का रूल बना सकते है अब इस ब्लाउज में अनोखा ये है की ब्लाउज के बॉर्डर सिंपल है पर ब्लाउज स्लीव कामदार है कुछ इस तरह का स्लीव पैटर्न आप भी बना सकते है थोड़ा अलग दिखेगा।

Silk Saree Blouse Sleeve

अगर फुल स्लीव ब्लाउज सिलाना चाहते है तो इस तरह का पैटर्न आप सोच सकते है इस पैटर्न में ब्लाउज के बॉर्डर को ऊपर और नीचे दोनों जगह इस्तमाल किया गया है मोतियों से स्लीव को सजाया गया है। कुछ इस तरह का नई पैटर्न आप भी डिज़ाइन करवा सकती है।

Silk Saree Blouse Sleeve

 

 

अब इस ब्लाउज की स्लीव पर गौर डाले लग रही है महारानियो वाली पैटर्न। फुल स्लीव की बात ही कुछ अलग है। ये बहुत ही आकर्षक दीखते है आप इस तरह की स्लीव किसी खास मौको पर पहन सकती है सब आपके स्टाइल को कॉपी करना चाहेंगे।

Silk Saree Blouse Sleeve

 

 

सिल्क साड़ी ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन जो आपके बाजू की शोभा को दोगुना कर दे। तो सोच क्या रहे है एक बार इन डिज़ाइन को जरूर अपनाये।

Related posts

2022 की सबसे स्टाइलिश ब्लाउज बाजु डिज़ाइन अभी तक बनवाया की नहीं

Editor

25+ Latest Kurti Sleeves Designs 2023

Pushpa Nayak

30+ Latest Long Sleeves Blouse Designs 2023

Pushpa Nayak