लेटेस्ट एक से बढ़कर एक सिल्क साड़ी ब्लाउज स्लीव

Silk Saree Blouse Sleeve
अगर आप सिल्क साड़ी के सौखीन है तो इन शानदार सिल्क साड़ी बाजू डिज़ाइन को अपने लिये जरूर बनाये । सिल्क साड़ी में ये जरूरी नहीं है की सिंपल स्लीव होना चाहिए। फैशन के साथ चले फैशन से पीछे नहीं। डिज़ाइनर ब्लाउज स्लीव आपके साड़ी ब्लाउज को स्टाइलिश बना देगी।
एक ज़माना था जब लोग सिल्क साड़ी के ब्लाउज को सिंपल बनाते थे। सिल्क साड़ी एक पारम्परिक परिधान है भारत में हर महिला के पास कम से कम एक सिल्क साड़ी होती ही है जो वो स्पेशल फंक्शन में पहनती है। अपने मायके से महिला को सिल्क साड़ी की सौगात मिलती है जो वो अपने बेटी को भी देती है।
आज के जमाने में सिल्क साड़ी डिज़ाइन और सिल्क साड़ी ब्लाउज दोनों में ही थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है महिलाये कोई मौका नहीं देना चाहती जिससे वो फैशन में पीछे रहे। अगर आप भी उनमे से एक है तो इस तरह की सिल्क ब्लाउज आप अपने लिये भी सिलवा सकती है।
बाजु को अट्रैक्टिव बनाने के लिये थोड़ा हैंडवर्क एम्ब्रायडरी ऐड करे ।
सिल्क ब्लाउज बाजु डिज़ाइन
ये जरूरी नहीं है की साड़ी अगर सिल्क की है तो ब्लाउज भी सिल्क का होना चाहिए। ऐसे भी ब्लाउज पीस थोड़ा कम ही मिलता है इसलिए आप नेट फैब्रिक से पफ बना सकती है पर ध्यान रहे की फैब्रिक मैचिंग हो इस दुल्हन ब्लाउज को देखे इसके स्लीव को देखे लग रही है न खूबसूरत।
साधारण स्लीव चाहिए और छोटे स्लीव चाहिए तो ये विकल्प सही रहेगा। एक सिंपल स्लीव से अच्छा कुछ इस तरह की प्लेट्स वाली स्लीव बहुत ही सुन्दर और आकर्षक नजर आएगी। एक बार बनवा के तो देखे। अपने दरजी को फोटो दिखाए।
अगर ब्लाउज का स्लीव 3/4th रखना है तो इस तरह का कुछ अलग स्लीव डिज़ाइन बन सकता है। इस तरह की स्लीव बनाने के लिये आपके पास ब्लाउज का बॉर्डर पीस ज्यादा होना चाहिए। पहले ब्लाउज के बॉर्डर को नापे फिर अपने बाजु को तब ही इस डिज़ाइन को बनाये।

ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन को कोई रूल नहीं है आप जितना चाहे खुद का रूल बना सकते है अब इस ब्लाउज में अनोखा ये है की ब्लाउज के बॉर्डर सिंपल है पर ब्लाउज स्लीव कामदार है कुछ इस तरह का स्लीव पैटर्न आप भी बना सकते है थोड़ा अलग दिखेगा।
अगर फुल स्लीव ब्लाउज सिलाना चाहते है तो इस तरह का पैटर्न आप सोच सकते है इस पैटर्न में ब्लाउज के बॉर्डर को ऊपर और नीचे दोनों जगह इस्तमाल किया गया है मोतियों से स्लीव को सजाया गया है। कुछ इस तरह का नई पैटर्न आप भी डिज़ाइन करवा सकती है।
अब इस ब्लाउज की स्लीव पर गौर डाले लग रही है महारानियो वाली पैटर्न। फुल स्लीव की बात ही कुछ अलग है। ये बहुत ही आकर्षक दीखते है आप इस तरह की स्लीव किसी खास मौको पर पहन सकती है सब आपके स्टाइल को कॉपी करना चाहेंगे।

सिल्क साड़ी ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन जो आपके बाजू की शोभा को दोगुना कर दे। तो सोच क्या रहे है एक बार इन डिज़ाइन को जरूर अपनाये।