पीकॉक ब्लाउज डिज़ाइन बैक डिज़ाइन मिस न करे

पीकॉक वाली ब्लाउज आजकल बहुत ट्रेंड में है खास करके साउथ में। पीकॉक ब्लाउज अगर आपको भी पसंद है तो छवि फैशन आपके लिये कुछ चुनिंदा वैरायटी लेकर आया है। इस तरह का डिज़ाइन आप अपने नए ब्लाउज में बनवा सकती है।
आज छवि फैशन आपके पास पीकॉक ब्लाउज डिज़ाइन लेकर आया है जो आजकल साउथ में और नार्थ में, दोनों ही जगह बहुत ट्रेंड में है। इस तरह की पीकॉक ब्लाउज डिज़ाइन आप अपने लिये बना सकते है और शादी समारोह में पहन सकते है। ये ब्लाउज बैक डिज़ाइन अपने आप में अनोखे है। इसमें ट्रेडिशनल लुक झलकता है जो आप सब पाना चाहती है खास मौको पर।
पीकॉक बाजु आरी वर्क
अगर आरी वर्क की आप शौखीन है तो इस तरह का खूबसूरत पीकॉक बाजु वर्क करवा सकती है दुल्हन ही दुल्हन के मेहमान भी इस तरह का हैवी डिज़ाइन पहन सकते है। इस ब्लाउज डिज़ाइन में आरी वर्क का एक शानदार नमूना दीखता है। आप जितना डिज़ाइन को काम्प्लेक्स समझ रही है ये उतना नहीं है।
पीकॉक बैक वर्क ( बाजार से रेडी मेड पीकॉक पैच बनवा सकते है)
इस तरह का पैच वर्क बाजार में मिलता है अगर ढूढेंगे तो मिल सकता है या फिर बुटीक में बात करे। वे ही इस तरह की पैच वर्क का अरेंजमेंट कर सकते है। ब्लाउज की बैक डिज़ाइन को ट्रेंडी बनाने का इससे ज्यादा अच्छा डिज़ाइन क्या हो सकता है।
सिंपल पीकॉक बैक वर्क ( कम पैसे में बन कर रेडी हो जाए)
इस तरह का पीकॉक पैटर्न कम दामों में रेडी हो सकता है। बुटीक इस तरह के पैटर्न को पहले बनती है और फिर ब्लाउज में अटैच कर देती है। अगर आपके पास टाइम हो तो आप भी ऐसा पैटर्न बना सकते है और ब्लाउज बैक डिज़ाइन में लगा सकते है। इससे ब्लाउज बैक काफी सुन्दर बनकर रेडी हो जायेगा।
पीकॉक बैक डिज़ाइन पैच वर्क
इस ब्लाउज बैक में ज्यादा मेहनत लगी है। क्योकि ये डिज़ाइन वही बना सकता है जिसका हाथ मशीन में खूब बैठा हुआ है। महीन वर्क से इस डिज़ाइन को बनाया गया है। हाथ की सफाई का खेल है सारा। लेस को भी बड़ी खूबसूरती से लगाया गया है।
पीकॉक बैक डिज़ाइन पैच वर्क
इस ब्लाउज के बैक को देखकर क्या कहेंगे आप। है न खास। पाइपिंग वर्क का बहुत ही खूबसूरती से इस्तमाल करके एक खूबसूरत मोर का शेप दिया गया है। ये डिज़ाइन वही बना सकता है जिसका मशीन में हाथ बहुत साफ हो। मतलब जो मशीन अच्छे से चला सकता है।
पीकॉक बैक डिज़ाइन की नयी वैरायटी जो आप पास वाले टेलर भैया या बुटीक से सिलवा सकती है। तो फिर देर किस बात की कौन सा सिलवाना है।