8-साउथ इंडियन स्टाइलिश स्लीव डिज़ाइन आपके साड़ी ब्लाउज के लिये
![South Indian Sleeve Design](https://thechhavi.in/wp-content/uploads/2022/08/jpg_20220815_175614_0000.jpg)
Stylish-South Indian Sleeve Design
अगर आप साड़ी पहनते है केरल और साउथ के कोई भी इलाके में रहते है तो आपको 2022 की लेटेस्ट साउथ इंडियन स्लीव डिज़ाइन की बारे में तो जरूर पता होना चाहिए। सिल्क साड़ी के साथ पहने जाने वाली स्टाइलिश स्लीव डिज़ाइन जिसके आप दीवाने हो जायेंगे।
साउथ स्लीव डिज़ाइन की खासियत यह होती है की इसे आरी वर्क से सजाया जाता है जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है आरी वर्क देखने में काफी आकर्षक होता है इस डिज़ाइन में ग्लू, शुगर बीड्स, दबका, और तरह – तरह की एम्ब्रायडरी एक्सेसरी का उपयोग होता है इसके लिये एक अलग से नीडल आती है जो डिज़ाइन बनाने में बहुत मदद करती है आप नार्मल सुई धागे से भी आरी वर्क बना सकते है पर उसमे थोड़ा टाइम ज्यादा लगेगा।
एक नार्मल आरी वर्क ब्लाउज हजार रुपये से स्टार्ट होती है इसका दाम और भी बढ़ सकता है मतलब जितना ज्यादा काम उतना ज्यादा पैसा देना पड़ते है इसलिए पहले ब्लाउज डिज़ाइन का दाम पूछ ले। जब सही दाम पता चल जाये तब ही बनवाये।
कोल्ड शोल्डर स्लीव डिज़ाइन
इस कोल्ड स्लीव का डिज़ाइन काफी सिंपल है इसमें कोई खास कारीगरी नहीं की गयी है मोतियों से सजाया गया है इस तरह की ब्लाउज बनाना ज्यादा महंगा नहीं पड़ेगा। ये आप अपने किसी दरजी को दे सकती है और बीड्स खुद से लगा सकती है इसमें कुछ आरी वर्क जानने की जरूरत नहीं।
पफ वाली सिंपल स्लीव
इस पफ स्लीव डिज़ाइन को देखे । साउथ में पफ स्लीव बहुत ही ज्यादा ट्रेंड करती है जैसे की बंगाल में अगर आपके पास पफ स्लीव ब्लाउज है तो आप कभी भी पहन सकती है ये हमेशा ही ट्रेंड में रहते है। पफ स्लीव में भी वैरायटी है अलग अलग वैरायटी आप आजमा सकते है।
फुल स्लीव मोती वर्क
अगर ब्लाउज प्लेन है और आप कुछ अलग से डिज़ाइन ऐड करवाना चाहती है कम खर्च में तो इस तरह की बीड्स दिलवा सकते है। बुटीक वाले इस तरह की स्लीव को बहुत ही आसानी ढंग से रेडी कर देंगे और ज्यादा पैसे भी नहीं लेंगे।
स्टाइलिश फ्रिल्ल 3/4th स्लीव डिज़ाइन
ब्लाउज अगर दुल्हन की बन रही है तो उसमे थोड़ा तो हैवी वर्क होना ही चाहिए। इस फोटो को देखे। चूड़ीदार डिज़ाइन बनाई गयी है जो बहुत ही खूबसूरत लग रही है अगर कुछ ज्यादा स्टाइल नहीं पर कुछ हैवी सा लुक दिखाना है तो इस तरह का स्लीव बहुत ही बढ़िया होगा।
सिंपल मिरर वर्क स्लीव
इस स्लीव डिज़ाइन को देखे इसमें मिरर वर्क की गयी है ये डिज़ाइन भी साउथ डिज़ाइन को दर्शाता है अगर आपको भी मिरर ब्लाउज बहुत पसंद है तो इस तरह का डिज़ाइन आप अपने लिये बनवा सकते है। ये डिज़ाइन सच में कमल के खूबसूरत दिखेंगे। खास करके दुल्हन के ब्लाउज के लिये।
स्टइलिश साउथ इंडियन साड़ी ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन जो 2022 में खूब ट्रेंड कर रहा है। अगर अपने मिस कर दिया है तो इन डिज़ाइन पर गौर डाले।