स्टैंड कालर की 10 स्टाइलिश ब्लाउज नेक डिज़ाइन मिस न करे
![Stand Collar Blouse Design](https://thechhavi.in/wp-content/uploads/2022/09/jpg_20220905_160046_0000.jpg)
Stand Collar Blouse Design
स्टैंड कालर ब्लाउज बहुत ही अच्छी लगती है आप कह सकते है फैशनेबुल दीखती है। चाहे शिफॉन, सिल्क, या कॉटन, कोई भी साड़ी में आप स्टैंड कालर ब्लाउज पहन सकते है। तो देर किस बात की कुछ बेहतरीन फैशनेबुल डिज़ाइन देखते है।
स्टाइलिश स्टैंड कालर ब्लाउज
2022 में नए स्टाइल की स्टैंड कालर ब्लाउज आजकल खूब भा रही है खास कर नए जनरेशन की महिलाओ को। तो अगर रहना है स्टाइल में आगे तो कुछ जरा नया इस्तमाल करने से डरना कैसा। क्या अपने इस तरह की ब्लाउज को अभी तक अपने लिये बनवाया। नहीं तो जरूर बनवाये।
इस ब्लाउज स्टैंड कालर को आप डिटैच कर सकते है ये अलग से लगाया गया है, इस तरह का पैटर्न लेहंगा के साथ गजब का सुन्दर दिखेगा। आप मानती है या नहीं।
अगर सिंपल क्रॉप टॉप स्टैंड कालर में है आपके पास तो उसे साड़ी के साथ पहने। ध्यान रहे की शर्ट टाइट होना चाहिए और कालर की फिटिंग अच्छे होनी चाहिए थोड़ा DIY कर ले फिटिंग में।
![Stand Collar Blouse Design](https://thechhavi.in/wp-content/uploads/2022/09/8a445b69afc8cd663de6bd5be3a8a3e9-300x260.jpg)
अनीता जी की ब्लाउज कलेक्शन बहुत ही क्लास की होती थी जब भी वो साड़ी पहनकर सीरियल में एंट्री लेती तो सब महिलाये ऐसा ही लुक पाना चाहती थी। इस स्टैंड कालर की ब्लाउज के बारे में आप क्या कहते है लगा रही है क्लासी।
अनीता जी जब भी डेली शॉप में कोई भी सीरियल के लिये काम किया है वो साड़ी में गजब की सुन्दर लगी है इस स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज को देखे लग रही है न सबसे हट कर। क्या आप ये स्टाइल अपने लिये बनवाएंगी।
हाल्टर नेक के सौखीनो को ये स्टाइल जरूर पसंद आएगा। इस तरह की ब्लाउज डेटिंग या फिर नाईट पार्टी के लिये बहुत ही सुन्दर लगती है। अगर आपको भी ये हाल्टर ब्लाउज पसंद है तो जरूर बनवाये।
![Stand Collar Blouse Design](https://thechhavi.in/wp-content/uploads/2022/09/cc52c0958feae4d0c2fd8757db5c5053-298x300.jpg)
टीन एज की लड़िकया आजकल साड़ी खूब पसंद कर रही है। ऐसे में वो साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहनना पसंद करती है। इस ब्लाउज के स्टैंड कालर स्टाइल को आपको भी जरूर बनवाना चाहिए क्लासी दिखेगा ये पैटर्न।
शिल्पा शेट्टी को कौन नहीं जनता वो जो भी ड्रेस पहनती है सुन्दर लगती है इतनी ज्यादा उम्र में भी वो 20 साल की युवतियों को भी फेल कर सकती है। इस स्टैंड कालर का स्टाइल सच में बहुत ही सुन्दर और आकर्षक है।
अगर स्लीवलेस पैटर्न में इस तरह की कालर नेक ब्लाउज सीलवायेंगे तो काफी स्टाइलिश लगेगी। साड़ी को थोड़ा स्टाइल के साथ पहने तभी तो लोग आपको एक बार मुड़ के जरूर देखेंगे। स्टाइल की यही पहचान है।
![Stand Collar Blouse Design](https://thechhavi.in/wp-content/uploads/2022/09/5b59fd95e5e339eaf635dfc3242c6b02-298x300.jpg)
अगर ऑफ शोल्डर ब्लाउज आप कैर्री कर सकती है तो ये पैटर्न सच में बहुत ही ज्यादा सुन्दर है। इस पैटर्न को एक बार अपने लिये सिलवाए और प्लेन या फ्लोरल साड़ी के साथ पहने। ध्यान रही की आप कम्फर्टेबले महसूस करे न की बार बार अपने ब्लाउज को एडजस्ट करे।
स्टैंड कालर ब्लाउज में दिखे हट कर। जानिये कितने अलग अलग तरीको से आप स्टैंड कालर ब्लाउज बना सकती है। अभी क्लिक करे।