जानिये कितने तरीके से आप अपना स्टाइलिश लहंगा ब्लाउज सिलवा सकते है

stylish lehanga blouse design

Stylish Lehanga Blouse Design

स्टाइल के साथ चले इन लेहंगा ब्लाउज डिज़ाइन के साथ। अगर लेहंगा की बात करे तो इसमें लेहंगा ब्लाउज डिज़ाइन बहुत मायने रखता है इसको देखते हुए कुछ स्टाइलिश लेहंगा ब्लाउज डिज़ाइन आप अपना सकती है इन ब्लाउज डिज़ाइन की खासियत यह है की भले ही अपने ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहना हो पर आप ट्रेंडी दिखेंगी।

लेहंगा में उसके ब्लाउज का डिज़ाइन बहुत ही मायने रखता है। आप कैसा ब्लाउज सिलवाते है उससे आपका पूरा लुक ही चेंज हो सकता है। लेहंगा ब्लाउज में अनगिनत वैरायटी है जो आप सोच नहीं सकते। अपने लहंगे ब्लाउज को एक अच्छी बुटीक में सिलवाए जिससे की फिटिंग अच्छा लगे।

लहंगे के ब्लाउज को आप लम्बा और छोटा दोनों ही तरीके से सिल्वा सकते है। स्टिचिंग का कॉस्ट तो ब्लाउज के लहंगे के लिये थोड़ा ज्यादा होता है। अगर अलग से कुछ एम्ब्रायडरी करएंगे तो दाम और भी महंगा हो सकता है।

ब्लाउज के साथ अटैच दुपट्टा

इस तरह का डिज़ाइन काफी यूनिक है। इसमें आपके पास दुपट्टा तो है पर वो स्लीव का भी काम कर रही है। ये स्टाइल सिंड्रेला जैसी लग रही है। आप अगर कुछ अलग डिज़ाइन चाहते है तो ये डिज़ाइन सही रहेगा। दुपट्टे की लम्बाई का ध्यान रखे कही ज्यादा लम्बा न हो जाये।

stylish lehanga blouse design

बेल्ट वाली स्टाइलिश ब्लाउज

ये बेल्ट वाली लेहंगा ब्लाउज आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रही है। ये लेटेस्ट फैशन डिज़ाइन है जिसमे आप किसी मॉडल से काम नहीं दिखेंगी। अगर आपकी कमर पतली है तो इस तरह की बेल्ट लगाए। बॉर्डर जो आप चुने वो ज्यादा न मोती हो न ही पतली।

stylish lehanga blouse design

दो कलर कॉम्बिनेशन वाली ब्लाउज

ये दो कॉम्बिनेशन वाली ब्लाउज डिज़ाइन लहंगे पर खूब सज रही है। कभी कभी यूनिक कलर कॉम्बिनेशन से एक खूबसूरत लेहंगा डिज़ाइन रेडी हो जाता है जैसा की आप तस्वीर में देख रहे है। ब्लाउज के पैटर्न के साथ इतना एक्सपेरिमेंट अगर कर सकते है तो ये ब्लाउज डिज़ाइन आपके लिये ही है।

stylish lehanga blouse design

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज का ट्रेंड अभी तक नहीं गया है न ही जायेगा। कुछ ब्लाउज डिज़ाइन ऐसे होते है जो आपको कई बार देखने को मिलेंगे। इस तरह के डिज़ाइन आप कभी भी पहन सकती है बिना सोचे की अभी कौन सा स्टाइल ट्रेंड कर रहा है। अपने ब्लाउज लहंगे को इस तरह क्रिएटिव बनाये।

stylish lehanga blouse design

पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

इस पेप्लम स्टाइल के लहंगे डिज़ाइन को देखे। लेहंगा का कलर भी बहुत प्यारा है। आप गोरी हो या सवाली, ये सब पर सूट करेगा। इस तरह का पेप्लम पैटर्न बहुत ट्रेंडी दीखता है। अगर आप लम्बे ब्लाउज में कुछ फैंसी पसंद करती है तो ये डिज़ाइन से अपने को सुन्दर बना सकती है।

stylish lehanga blouse design

स्टाइलिश ट्रांसपेरेंट स्लीव ब्लाउज

इस ब्लाउज स्लीव को देखे। इसे हाफ ट्रांसपेरेंट रखा गया है। इस तरह की डिज़ाइनर लेहंगा ब्लाउज डिज़ाइन अपने शायद ही देखा होगा। ब्लाउज में थोड़ा कढ़ाई भी किया गया है जिससे डिज़ाइन एक्सक्लूसिव हो गया है। अगर ये लेहंगा आपको पसंद है तो अपने बुटीक में इस डिज़ाइन को दिखाए।

stylish lehanga blouse design

चोली वाली ब्लाउज

राजस्थानी चोली ब्लाउज का ट्रेंड अभी तक है। बल्कि ये 2022 का सबसे शानदार ब्लाउज डिज़ाइन है जिसमे आप राजस्थान की राजरानी दिखेंगी। इस तरह का पैटर्न आप बुटीक में सिलवा सकते है। ब्लाउज का गला स्वीटहार्ट ही रखे। इस डिज़ाइन को आप चोकर स्टाइल के नेकलेस के साथ पहन सकते है।

stylish lehanga blouse design

 

स्टाइल के साथ रहना मिस न करे ऐसे स्टाइलिश लेहंगा ब्लाउज बॉस डिज़ाइन जिसको पहन कर आप लग सकती है नए ज़माने की लड़की। तो मिस क्यों करे इस स्टाइल को।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *