येल्लो सूट के साथ बेस्ट कंसट्रस्ट मैचिंग दुपट्टा आईडिया मिस न करे
![Yellow Suit Contrast Matching Duptta](https://thechhavi.in/wp-content/uploads/2022/08/jpg_20220815_175753_0000.jpg)
Yellow Suit Contrast Matching Duptta
हेलो ! आप लोग कैसे है1 फैशन की इस दुनिया में फैशन में आगे रहने के लिये कुछ जरूरी कलर कॉम्बिनेशन को ध्यांन में रखना चाहिए। इसको देखते हुए अगर आप येलो कलर की सूट पहन रहे है तो कौन सी कंट्रास्ट दुपट्टा इसके साथ खूब बढ़िया कॉम्बिनेशन बनाएगी । चलिए ये जानते है।
येल्लो सूट और वाइट दुपट्टा ( एक क्लासिक कॉम्बिनेशन )
अगर कोई सुनहरा और खूबसूरत कॉम्बिनेशन की बात करे तो वो है येलो के साथ वाइट। एक नेट या शिफॉन का दूध जितना सफ़ेद दुपट्टा को येलो सूट के साथ पहने आपकी सुंदरता में चार चाँद लग जाएगी। ऐसा कॉम्बिनेशन आप डे आउटिंग के लिये पहन सकते है।
येल्लो सूट और रेड दुपट्टा ( एक पार्टी रेडी कॉम्बिनेशन )
ये सच में एक पार्टी रेडी कॉम्बिनेशन है येलो को रेड के साथ मैच करना। दोनों ही चटक कलर है दोनों एक साथ एक सुन्दर कॉम्बिनेशन बनाते है। ये आपकी चॉइस है आप एक बार कॉम्बिनेशन बनाकर तो देखे। अगर अच्छी लगती है तो कंटिन्यू रखना।
येल्लो सूट और लाइट पिंक दुपट्टा ( एक मॉडर्न लुक )
अगर किसी शादी या गोदभराई रस्म में जा रहे तो इस तरह का कॉम्बिनेशन अपना सकते है बेबी पिंक कलर येलो के साथ खूब अच्छा मैच होती है। दोनों अलग कलर है पर दोनों एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते है।
येल्लो सूट और ब्लैक दुपट्टा ( एक मॉडर्न कॉम्बिनेशन )
ब्लैक एक ऐसा कलर कॉम्बिनेशन है जो हर तरह की कलर के साथ खूब जमता है ब्लैक और येलो कलर का तालमेल खूब बैठता है ये दोनों कलर आपस में जुड़कर बेहतरीन रॉयल लुक देते है एक बार इन कलर कॉम्बिनेशन को जरूर अपनाये।
येल्लो सूट और ऑरेंज दुपट्टा ( फेस्टिवल लुक के लिये )
अगर फेस्टिवल सामने है तो ऑरेंज और येलो दोनों कलर कॉम्बिनेशन को एक साथ आजमा कर देखे। दोनों कलर एक दूसरे से जुड़े है क्योकि ऑरेंज में कही येलो कलर भी मौजूद है। आप कितने कलर कॉम्बिनेशन के साथ खेलना चाहते है ये आप पर निर्भर करता है।
येलो सूट और नीला दुपट्टा ( एक क्लासिक लुक के लिये )
अपने एक गाना भी सुना होगा नीला दुपट्टा पीला सूट कहाँ चली तू दिल को लूट। जब काजोल ने इस कॉम्बिनेशन को आजमाया तो एक गाना ही बन गया। तो सोच क्या रहे है आप भी इस तरह की कॉम्बिनेशन को आजमा सकते है।
येलो सूट और थ्री कलर कॉम्बिनेशन दुपट्टा ( मॉडर्न लुक )
ये मल्टीकलर दुपट्टा वाकई बहुत ही खूबसूरत लग रहा है हलाकि सूट बहुत ही सिंपल है पर दुपटा कॉम्बिनेशन इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है। अगर आपको इस तरह का मल्टीकलर कॉम्बिनेशन चाहिए तो फैब्रिक कलर स्टोर में जाये और ये फोटो दिखाए वो दुपट्टा टाई डाई कर देंगे।
येल्लो सूट या पीली सूट के साथ कंसट्रस्ट दुपट्टा आईडिया जो आपके स्टाइल को एक कदम आगे बढ़ा दे। आप शेम सूट कई बार रिपीट कर सकती है इस आईडिया से।