किस तरह की साड़ी का चुनाव करे की आप लगे मॉडर्न

how to look stylish in Saree

How to look stylish in Saree

साड़ी एक भारतीय पारम्परिक लिवास है। पर धीरे- धीरे ये सब लोगो का लोकप्रिय फैशन होते जा रहा है वो लोग जो साड़ी पहनना नहीं चाहते थे वो भी अब साड़ी पहनना चाहते है। वो भी साड़ी पहनना और साड़ी में अट्रैक्टिव दिखना चाहते है। आज के साड़ी फैशन में और कल के साड़ी फैशन में थोड़ा अंतर आ चूका है।

पहले जरी वर्क से काम की हुई साड़ी बहुत पसंद की जाती थी। अब फ्लोरल और प्लेन साड़ी बहुत पसंद की जाती है। पहले लोग भारी साड़ी पसंद करते थे जिसमे हैवी एम्ब्रायडरी वर्क होता था। अब लोग लाइटवेट साड़ी पसंद करते है। इस पोस्ट में आप जानेगे की किस तरह की साड़ी आप पहने जिसमे आप मॉडर्न दीख सकती है।

साड़ी में मॉडर्न दिखना कौन नहीं चाहता 1 ये एक ऐसा भारतीय परिधान है जिसमे आप मॉडर्न भी दीख सकती है और ट्रेडिशनल भी। अगर साड़ी में मॉडर्न दिखने की चाहत है तो कुछ इस तरह की साड़ी को अपने आलमीरे में जगह दे।

फ्लोरल वाइट साड़ी ( एक बेहतरीन शालीन मॉडर्न लुक के लिये )

फ्लोरल साड़ी 80s में भी बहुत प्रसिद्ध था और आज भी बहुत प्रसिद्ध है इस पॉलिएस्टर साड़ी को देखे। लग रही है न खास। लगे क्यों न। इसका फ्लोरल प्रिंट बहुत ही शानदार है। इस तरह की डिज़ाइनर साड़ी पहनकर जब आप बाहर निकलेंगी तो सब आपको मुड़ कर एक बार जरूर देखेंगे।

saree style for modern look

रेड सीक्वेंस साड़ी ( पार्टी में हॉट दिखने के लिये )

अगर आप साड़ी की शौखीन है तो एक सीक्वेंस की साड़ी आपके पास होनी ही चाहिए। इस तरह की रेड स्क्वेन्स साड़ी बहुत ही सुन्दर लगती है। आप शिफॉन में सीक्वेंस साड़ी ले। साड़ी का ब्लाउज रेड कलर का ही सिलवाए कुछ इस तरह का जैसा की आप तस्वीर में देख रहे है।

saree style for modern look

लाइट कलर की वानरसी साड़ी ( रॉयल लुक के लिये )

एक वानरसी साड़ी आपके पास जरूर होनी चाहिए। वानरसी साड़ी एक धन के सामान है। इस तरह की कोई लाइट साड़ी अपने लिये चुने और उसे डार्क कलर के ब्लाउज के साथ पहने। इस तरह एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनेगा। वानरसी साड़ी बहुत महंगी होती है इसलिए सोच समझकर ही साड़ी का कलर और स्टाइल चुने।

saree style for modern look

मोनोक्रोमेटिक साड़ी ( एक कलर दो कॉम्बिनेशन स्टाइलिश लुक के लिये )

दो रंग एक ही कलर के मतलब एक हल्का और एक गहरा। इसे ही मोनोक्रोमेटिक कलर कॉम्बिनेशन कहते है। आजकल इस तरह की साड़ी लोग बहुत पसंद करते है अपने पास रखना। इस साड़ी में आप मॉडर्न दीख सकती है। ध्यान रहे ब्लाउज थोड़ा स्टाइलिश चुने। तब स्टाइल भी अपने आप आ जायेगा।

saree style for modern look

स्ट्राइप साड़ी ( 2022 का बेहतरीन मॉडर्न साड़ी डिज़ाइन )

अगर बेहतरीन दिखना है साड़ी में तो स्ट्राइप साड़ी आपके पास होनी ही चाहिए। इस तरह की साड़ी आजकल ट्रेंड में है जिसमे आप ब्लाउज का कलर तीनो कलर कॉम्बिनेशन में से एक चुन सकती है। लिपिस्टिक का कलर थोड़ा डार्क शेड का सेलेक्ट करे। इस तरह आप एक मॉडर्न लुक पा सकते है।

saree style for modern look

अब्स्ट्रक्ट लाइन वाली साड़ी ( बहुत ही पॉपुलर 2022 डिज़ाइन साड़ी)

इस तरह का एब्स्ट्रेक्ट आर्ट लाइन डिज़ाइन अपने कभी पहना है अगर नहीं तो एक ऐसा खरीदे और एक फैंसी ब्लाउज के साथ पहने।

saree style for modern look

जानना नहीं चाहते क्या किस तरह की साड़ी पहने जिसमे आप मॉडर्न दिखे और आपके  फ्रेंड्स कहे की यार तुम्हारी चोईस बहुत ही अच्छी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *