इस बार 7 जबर्दश्त ब्लाउज बाजू डिज़ाइन जो लगे सबसे अलग
![Blouse Baju Design Latest](https://thechhavi.in/wp-content/uploads/2022/10/jpg_20221002_145910_0000.jpg)
Blouse Baju Design Latest
छवि फैशन आप सब फैशन के प्रेमियों के लिये नए और बेहतरीन तरीके का फैशन लेकर आता ही रहता है। इस बार त्यौहार के सीजन में आप कुछ अलग और बेहतर ब्लाउज सिल्वा सकते है इसके लिये छवि फैशन आपके लिये कुछ नए और स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन और ब्लाउज बाजू डिज़ाइन लेकर आता रहेगा।
इन सारे ब्लाउज बाजु डिज़ाइन को आप अपने कुर्ती में भी सिलवा सकते है। आपके फैशन को रखे हमेशा आगे इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज बाजू से। क्या आपको पता है की ब्लाउज का नेक जितना भी सिंपल हो ब्लाउज का बाजु स्टाइलिश बना कर आप अपने को ट्रेंडी बना सकते है।
साड़ी कैसी भी हो ब्लाउज अगर स्टाइलिश हो तो ग्लैमरस लुक आप भी पा सकते है। आजकल की लड़किया ग्लैमर में पीछे नहीं रहना चाहती चाहे वो क्यों न भारतीय परिधान ही पहन रही हो। इसको ध्यान में रखते हुए छवि फैशन का प्रयास यह रहता है की आप ग्लैमर में रहे सबसे आगे।
![Blouse Baju Design Latest](https://thechhavi.in/wp-content/uploads/2022/10/478164be22b622f29f06e0c7109d86b9-200x300.jpg)
ब्लाउज में बाजु आप बिना स्तर के दे सकते है। अगर शिफॉन या कोई भी पारदर्शी फैब्रिक हो तो ब्लाउज के बाजु को बिना स्तर वाला है बनाये इससे ग्लैम लुक आता है।
ब्लाउज डिज़ाइन की और भी बारिकया है एक ही तरह के स्टाइल से अनगिनत डिज़ाइन निकल सकते है। मतलब यह है की आप एक सिंपल ब्लाउज पैटर्न से ही अनगिनत वैरायटी बना सकती है।
![Blouse Baju Design Latest](https://thechhavi.in/wp-content/uploads/2022/10/a9745e8ea53cf30e6a289935a488dbd9-169x300.jpg)
चलो एक नजर डालते है कुछ शानदार ब्लाउज बाजु डिज़ाइन जो आजकल लोग काफी पसंद कर रहे है आपका कौन सा फवौरिट है ये बताना मत भूलना।