स्टाइलिश बाजु डिज़ाइन आपके कुर्ती और ब्लाउज के लिए

अगर आप एक नया कुर्ती या सूट सिलाने जा रही है तो क्यों न पुराने डिज़ाइन से थोड़ा अलग सिलवाए। आईडिया नहीं है तो आईडिया यहाँ से ले। छवि फैशन आपको हमेशा फैशन से अपडेट रखता है आप इंडियन फैशन से कभी पीछे न रहे ऐसा रहता है हमारा प्रयास।
स्टाइलिश बनाने के लिये आप इसके नेक डिज़ाइन के साथ खूब अच्छे से एक्सपेरिमेंट कर सकती है अगर आईडिया नहीं की किस तरह की बाजु डिज़ाइन आपको बनवाना है तो छवि आपकी पूरी सहयता करेगा। अगर ब्लाउज की बात करे या कुर्ती की, अगर उसमे स्लीव डिज़ाइन को थोड़ा हट कर बनाया जाय तो इसक सोभा बढ़ जाती है सूट या फिर ब्लाउज बहुत ही महंगा नजर आने लगता है। ये बात तो आप जरूर मानती होंगी। उसको मद्देनजर रखते हुए छवि फैशन आपके लिये कुछ शानदार स्लीव डिज़ाइन लेकर आया है जो आपके स्टाइल को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाएगा।
कोल्ड शोल्डर लॉन्ग स्लीव
इस कोल्ड स्लीव को देखे ये पुरे कुर्ती के लुक को ट्रेंडी बना रही है। इस तरह की मोती स्ट्रिंग आप भी लगा सकते है और एक खूबसूरत ऑफ शोल्डर सूट पीस अपने लिये तैयार कर सकते है। भीड़ से थोड़ा अलग दिखने के लिये ये डिज़ाइन सही रहेगा। क्या कहती है आप इसके बारे में।
वन फोर्थ फ्लेअर्ड स्लीव
अगर आप कॉलेज गर्ल है और वह सूट ही की परमिशन है तो एक तरह का पहन कर जाने में उतना अच्छा नहीं लगेगा। कुछ अलग पहन सकती है इस तरह का ढीला ढला वन फोर्थ स्लीव डिज़ाइन करवाए और उसे पहन कर जाए। आपको भी पसंद आएगी और शयद आपके दोस्तों को भी।
कीहोल लॉन्ग स्लीव
इस तरह की कीहोल पैटर्न लॉन्ग बाजु में काफी अच्छी लगती है। आप छोटे या बड़े साइज का कीहोल दे सकते है बाजु ढीला या टाइट भी सिल्वा सकते है ढीला बाजु बेल्ल स्लीव के जैसा सीलाये। इस तरह इसकी खूबसूरती दोगुनी हो जायेगी। कीहोल पैटर्न बहुत ही प्रसिद्ध डिज़ाइन है वेस्टर्न वियर में भी देखने को मिलता है।
पफ लॉन्ग स्लीव
पफ लॉन्ग स्लीव और कालर स्टाइल गला, चुस्त पैजामा ये तीनो ही काफी अच्छा कॉम्बिनेशन बना रहे है इस तरह की पाकिस्तानी सूट काफी अच्छी लगती है आपको एक अलग ही लुक देगी जो आप सोच नहीं सकते अगर नार्मल स्टाइल पहनते थक गए है तो इस तरह की स्टाइल को आजमा सकते है।
गोटा वर्क लॉन्ग स्लीव
इस स्लीव को देखे। लग रही है न खास। आखिर क्यों नहीं होगी खास इसमें गोल्डन टच जो है। डिज़ाइन बहुत ही सिंपल है पर आकर्षक। इस तरह की स्लीव 2022 में खूब फैशन में है इस पाकिस्तानी सूट को आप कोई स्पेशल त्यौहार में पहन सकते है।
स्टाइलिश बाजु डिज़ाइन डिज़ाइन आपके ब्लाउज या कुर्ती को स्टाइलिश बना दे अगर रेगुलर स्टाइल की कुर्ती पहनते थक गयी है तो इन स्लीव डिज़ाइन को एक बार जरूर बनवाये।