स्टाइलिश बाजु डिज़ाइन आपके कुर्ती और ब्लाउज के लिए

stylish baju design

अगर आप एक नया कुर्ती या सूट सिलाने जा रही है तो क्यों न पुराने डिज़ाइन से थोड़ा अलग सिलवाए। आईडिया नहीं है तो आईडिया यहाँ से ले। छवि फैशन आपको हमेशा फैशन से अपडेट रखता है आप इंडियन फैशन से कभी पीछे न रहे ऐसा रहता है हमारा प्रयास।

स्टाइलिश बनाने के लिये आप इसके नेक डिज़ाइन के साथ खूब अच्छे से एक्सपेरिमेंट कर सकती है अगर आईडिया नहीं की किस तरह की बाजु डिज़ाइन आपको बनवाना है तो छवि आपकी पूरी सहयता करेगा। अगर ब्लाउज की बात करे या कुर्ती की, अगर उसमे स्लीव डिज़ाइन को थोड़ा हट कर बनाया जाय तो इसक सोभा बढ़ जाती है सूट या फिर ब्लाउज बहुत ही महंगा नजर आने लगता है। ये बात तो आप जरूर मानती होंगी। उसको मद्देनजर रखते हुए छवि फैशन आपके लिये कुछ शानदार स्लीव डिज़ाइन लेकर आया है जो आपके स्टाइल को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाएगा।

कोल्ड शोल्डर लॉन्ग स्लीव

इस कोल्ड स्लीव को देखे ये पुरे कुर्ती के लुक को ट्रेंडी बना रही है। इस तरह की मोती स्ट्रिंग आप भी लगा सकते है और एक खूबसूरत ऑफ शोल्डर सूट पीस अपने लिये तैयार कर सकते है। भीड़ से थोड़ा अलग दिखने के लिये ये डिज़ाइन सही रहेगा। क्या कहती है आप इसके बारे में।

stylish baju design

वन फोर्थ फ्लेअर्ड स्लीव 

अगर आप कॉलेज गर्ल है और वह सूट ही की परमिशन है तो एक तरह का पहन कर जाने में उतना अच्छा नहीं लगेगा। कुछ अलग पहन सकती है इस तरह का ढीला ढला वन फोर्थ स्लीव डिज़ाइन करवाए और उसे पहन कर जाए। आपको भी पसंद आएगी और शयद आपके दोस्तों को भी।

stylish baju design

कीहोल लॉन्ग स्लीव

इस तरह की कीहोल पैटर्न लॉन्ग बाजु में काफी अच्छी लगती है। आप छोटे या बड़े साइज का कीहोल दे सकते है बाजु ढीला या टाइट भी सिल्वा सकते है ढीला बाजु बेल्ल स्लीव के जैसा सीलाये। इस तरह इसकी खूबसूरती दोगुनी हो जायेगी। कीहोल पैटर्न बहुत ही प्रसिद्ध डिज़ाइन है वेस्टर्न वियर में भी देखने को मिलता है।

stylish baju design

पफ लॉन्ग स्लीव

पफ लॉन्ग स्लीव और कालर स्टाइल गला, चुस्त पैजामा ये तीनो ही काफी अच्छा कॉम्बिनेशन बना रहे है इस तरह की पाकिस्तानी सूट काफी अच्छी लगती है आपको एक अलग ही लुक देगी जो आप सोच नहीं सकते अगर नार्मल स्टाइल पहनते थक गए है तो इस तरह की स्टाइल को आजमा सकते है।

stylish baju design गोटा वर्क लॉन्ग स्लीव

इस स्लीव को देखे। लग रही है न खास। आखिर क्यों नहीं होगी खास इसमें गोल्डन टच जो है। डिज़ाइन बहुत ही सिंपल है पर आकर्षक। इस तरह की स्लीव 2022 में खूब फैशन में है इस पाकिस्तानी सूट को आप कोई स्पेशल त्यौहार में पहन सकते है।

stylish baju design स्टाइलिश बाजु डिज़ाइन डिज़ाइन आपके ब्लाउज या कुर्ती को स्टाइलिश बना दे अगर रेगुलर स्टाइल की कुर्ती पहनते थक गयी है तो इन स्लीव डिज़ाइन को एक बार जरूर बनवाये।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *